Abhishek Matoria

From Jatland Wiki
Abhishek Matoria

Abhishek Matoria (अभिषेक मटोरिया)- At the age of 26, he is the youngest MLA in Rajasthan so far. He has been elected from Nohar constituency in 2008 and again 2013.He was awarded with the honour of Best MLA for the year-2018.[1]

He was also youngest Chairman,Local bodies election in 2005 in Rajasthan. He was elected as the President of Indian Boxing Federation September 2012.

His family

He belongs to village Matorian Wali Dhani in Tehsil Nohar. He is brother-in-law of Abhay Singh Chautala who is Ex- MLA and son of Former Chief Minister of Haryana, Om Prakash Chautala.

He was also youngest Chairman,Local bodies election in 2005 in Rajasthan. He belongs to village Pohraka (Near to Village Rampura Matoria), now Rawatsar.

In Boxing Federation

Mr. Abhishek Matoria has been elected President of the Indian Amateur Boxing Federation (An autonomus National Epex Sports Body of Boxing) on 23 September, 2012. Mr. Matoria is an eminent athlete and participated up to North Zone Athletics Championships.

सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान

सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान समारोह

जयपुर | शांतिलाल चपलोत, गुलाबचंद कटारिया, गोविंद सिंह डोटासरा सहित 12 को सर्वश्रेष्ठ विधायक के तौर पर सम्मान मिला। मंगलवार 6 मार्च 2018 को राजस्थान विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में इन्हें सम्मानित किया गया। लंबे समय से विधायकों को यह सम्मान नहीं मिल रहा था, जिसकी शुरूआत फिर से की गई है।

विधानसभा में आयोजित समारोह में वर्षवार सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मानित सम्मानित विधायक थे:

इस मौके पर सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि विधायकों के लिए विधानसभा ही सबसे अच्छी पाठशाला है। सत्ता और प्रतिपक्ष सदन में लोकतंत्र के दो पहिए होते हैं। इसलिए सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के साथी विधायकों के साथ हमारा व्यवहार समान रूप से सरल होना चाहिए। पक्ष-प्रतिपक्ष की भावना से ऊपर उठकर ही सदन के विभिन्न सदस्यों को सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में चयन किया गया है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने राज्यपाल कल्याण सिंह का संदेश पढ़ा। चुने गए सर्वश्रेष्ठ विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र, मुख्यमंत्री ने स्मृति चिन्ह, उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने गुलदस्ता, संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने श्रीफल तथा नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी ने शाल भेंट कर सम्मानित किया।

संदर्भ - दैनिक भास्कर जयपुर 7 मार्च 2018

External links

References


Back to The Leaders