Adarsh Kisan Chhatrawas Sardarshahr
Author:Mukanda Ram Nehra, Principal (R) |
आदर्श आदर्श किसान छात्रावास सरदारशहर , सरदारशहर जिला चुरू, में स्थित है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का सबसे पुराना छात्रावास है।
छात्रावास की स्थिति
आदर्श आदर्श किसान छात्रावास सरदारशहर गांधी विद्या मंदिर से सोमनाथ मंदिर राम मंदिर से होते हुए मुख्य बाजार में जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित है। इसके पास ही में सरदारशहर का प्राइवेट बस अड्डा व इसके पिछवाड़े में रोडवेज का बस स्टैंड स्थित है।
संस्थान में सुविधाएं
इस संस्थान के पास कुल लगभग चार बीघा जमीन आवंटित है जिसमें कुल 28 कमरे हैं। इसमें एक भव्य पुस्तकालय जिसमें कल 104 सीटें हैं ऐस पुस्तकालय की लंबाई चौड़ाई 80 x 40 फिट है। इसमें कुल 28 कमरे हैं। एक पृथक से कार्यालय है। टॉयलेट की सुविधाएं हैं। इसमें ट्यूब वेल व वाटर कूलर की सुविधाएं हैं। वर्तमान में इस में 28 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं।
संस्थान के विकास में सहभागी
इस संस्थान को स्थापित करने के लिए गांधीवादी नेता श्री दौलत राम जी सारण के मार्गदर्शन में शिक्षाविद श्री कन्हैयालाल जी सिंवर सेवा निवृत्ति प्राचार्य कॉलेज शिक्षा के द्वारा अथक प्रयास किये गए। जो इसके संस्थापक सदस्य हैं। इसका निर्माण विभिन्न भामाशाहों द्वारा किया गया है।
नोट - लेखक स्वयं (मुकन्दाराम नेहरा) जब राजकीय S.B.D.महाविद्यालय में सत्र 1978 में प्रथम वर्ष विज्ञान विषय में अध्ययनरत थे। तब आदरणीय श्री कन्हैयालाल जी सिंवर कालेज में प्रवक्ता थे तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी थे। तभी आप आदर्श किसान छात्रावास में संचालक के रूप में कार्य करते थे। उस समय केवल चार कमरे ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध थी। आपके अथक प्रयासों से यह छात्रावास फलीभूत हुआ।
यह ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का सबसे पुराना छात्रावास है जिसके मुख्य भवन के कमरे आंशिक रूप में जर्जर हो चुके हैं।
वर्तमान में आदर्श किसान छात्रावास सरदारशहर के वार्डन श्री मालाराम जी सारण हैं जो गांव कानडवास सरदारशहर हैं।
चित्र गैलरी
सन्दर्भ
Back to Jat Organizations/Jat Monuments