Kanhaiya Lal Sinwar
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Kanhaiya Lal Sinwar is an educationist and a social worker from Pichakarae Tal village in Sardarshahar Tehsil of Churu district in Rajasthan. He played an important role in formation of two educational Institutes - Adarsh Kanya Chhatrawas Sardarshahr and Adarsh Kisan Chhatrawas Sardarshahr in Sardarshahr town of Churu district in Rajasthan.
Award
Dr. Khaniya Lal Sivar was Awarded 'Jat Ratna' by Jat Kirti Sansthan Churu. He was also honoured by Jat Kirti Sansthan Churu on 31.8.2017 at Gramin Kisan Chhatrawas Ratangarh for his social services.
जीवन परिचय
ग्राम सेवा प्रन्यास, सरदारशहर
ग्राम सेवा प्रन्यास की स्थापना चौधरी दौलतराम सारण के सानिध्य एवं संरक्षण में डॉ कन्हैयालाल सींवर की सक्रियता से हुई। प्रन्यास का प्रमुख उधेश्य सरदारशहर के आसपास के ग्रामीण इलाके के लड़कों व लड़कियों की शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करना एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागृति पैदा करना था। सरदारशहर में किसान वर्ग की लड़कियों के लिए डॉ कन्हैयालाल सींवर ने अपने घर में उनके आवास हेतु निःशुल्क होस्टल की व्यवस्था शुरू की। प्रन्यास द्वारा लड़कियों के लिए होस्टल का निर्माण कार्य कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। किसान वर्ग के लड़कों के लिए सफलतापूर्वक होस्टल का संचालन भी वर्षों से किया जा रहा है। प्रन्यास के तहत संचालित हर गतिविधि में चौधरी दौलतराम सारण का मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलता रहा।
गाँव सेवा प्रन्यास का गठन
आदर्श किसान छात्रावास एवं कन्या छात्रावास सरदारशहर के दोनों छात्रावासों का एक ट्रस्ट बनाया गया. जिसका पंजीयन संख्या 1081/9 नवंबर 1995 है. श्री दौलत राम सारण मुख्य संरक्षक तथा डॉक्टर कन्हैयालाल सींवर दोनों ने मिलकर एक गांव सेवा प्रन्यास सरदारशहर का विधान बनाकर गांव सेवा प्रन्यास की स्थापना की. जिसके अंतर्गत किसान छात्रावास एक रजिस्टर्ड संस्था है. जिसके अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल सींवर को बनाया गया. किसान छात्रावास को गांव सेवा प्रन्यास की एक इकाई के रूप में सम्मिश्रित कर दिया. जिसका नामकरण आदर्श किसान छात्रावास एवं नर शिक्षा विकास केंद्र रखा गया. फिर छात्राओं की शिक्षा को बढ़ोतरी देने के लिए गांव सेवा प्रन्यास की एक इकाई आदर्श कन्या छात्रावास नारी शिक्षा विकास केंद्र के नाम से गांव सेवा प्रन्यास सरदारशहर द्वारा संचालित की गई. कलेक्टर चुरू के आदेश क्रमांक 12(2)89 राजस्व दिनांक 22.6.1999 से कन्या छात्रावास के लिए 12 बीघा दो बिस्वा भूमि आवंटित की गयी.
डॉ श्री कन्हैयालाल सींवर 1973-2019 दोनों ही संस्थानों के अध्यक्ष रहे.
जुलाई 2019 में नई कार्यकारिणी गठित की गयी जो इस प्रकार है:
1. श्री कृष्ण कुमार सारण पुत्र श्री दौलत राम सारण - अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक
2. श्री महाबीर भाम्भू निवासी भामासी - महामंत्री
3. श्री दौलत राम सारण डालमाण - कोषाध्यक्ष
4. श्री पुरखा राम सैनी - महामंत्री मनोनीत ट्रस्टी
5. डॉ. श्री कन्हैयालाल सींवर - सदस्य
6. डॉ गोविन्द सिंह सारण, सेवा निवृत प्रोफ़ेसर ढाणी पंचेरा - सदस्य
7. श्रीमती मनभरी कटेवा - सदस्य
8. श्री अशोक कुमार सारण पुत्र श्री श्री दौलत राम सारण
स्रोत: डॉ. श्री कन्हैयालाल सींवर
आदर्श कन्या छात्रावास के विकास में सहभागी
इस संस्थान को पल्लवित, पोषित व सिंचित करने का कार्य शिक्षाविद श्री कन्हैयालाल जी सिंवर सेवा निवृत्त प्राचार्य ने सेवा दान, श्रमदान एवं समय दान करके किया है। ग्रामसेवा प्रन्यास की स्थापना चौधरी दौलतराम सारण के सानिध्य एवं संरक्षण में डॉ कन्हैयालाल सींवर की सक्रियता से हुई। प्रन्यास का प्रमुख उधेश्य सरदारशहर के आसपास के ग्रामीण इलाके के लड़कों व लड़कियों की शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करना एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागृति पैदा करना था। सरदारशहर में किसान वर्ग की लड़कियों के लिए डॉ कन्हैयालाल सींवर ने अपने घर में उनके आवास हेतु निःशुल्क होस्टल की व्यवस्था शुरू की। प्रन्यास द्वारा लड़कियों के लिए होस्टल का निर्माण कार्य कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। किसान वर्ग के लड़कों के लिए सफलतापूर्वक होस्टल का संचालन भी वर्षों से किया जा रहा है। प्रन्यास के तहत संचालित हर गतिविधि में चौधरी दौलतराम सारण का मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलता रहा।
इस छात्रावास को जाट विकास संस्थान की टीम ही संचालित करती है। वर्तमान में इस में वार्डन के रूप में सुमन पुत्री मेहरचंद जी भाम्बू कार्यरत हैं।
सम्मान
डॉ कन्हैयालाल सींवर को सरदारशहर में किसान छात्रावास का विकास करने तथा खुद के घर पर ग्रामीण बालिकाओं के लिए होस्टल स्थापित करने एवं ततपश्चात आदर्श कन्या छात्रावास के निर्माण व विकास में अगुवाई करने के लिए शिक्षा के प्रचार-प्रसार का स्वामी केशवानन्द सम्मान जाट कीर्ति संस्थान चुरू द्वारा 31.8.2017 को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ में प्रदान किया गया।
Gallery
-
Dr. Khaniya Lal Sivar and his wife Smt. Parmeshwari Choudhary
-
बलदेव सारण, शिवचंद सहू, रामस्वरूप चौधरी, हरीराम ढाका एवं उनके भाई भंवरलाल ढाका , डॉ. पेमाराम, लक्ष्मण बुरड़क, कन्हैया लाल सींवर, घासीराम महिया, हनुमानाराम ईसराण ग्रामीण किसान छात्रावास में 31.8.2017
-
रामस्वरूप चौधरी, हरीराम ढाका एवं उनके भाई भंवरलाल ढाका, डॉ. पेमाराम, हनुमानाराम ईसराण,लक्ष्मण बुरड़क, कन्हैया लाल सींवर दिनांक 31.8.2017 को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ में
-
रामस्वरूप चौधरी, डॉ. पेमाराम, हनुमानाराम ईसराण,लक्ष्मण बुरड़क, कन्हैया लाल सींवर दिनांक 31.8.2017 को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ में
-
जाट कीर्ति संस्थान चुरू द्वारा 31.8.2017 को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ में प्रदान किया गया सम्मान