Adarsh Kanya Chhatrawas Sardarshahr

From Jatland Wiki
Author:Mukanda Ram Nehra, Principal (R)

आदर्श कन्या छात्रावास गांव सेवा प्रन्यास सरदारशहर
आदर्श कन्या छात्रावास गांव सेवा प्रन्यास सरदारशहर
आदर्श कन्या छात्रावास सरदारशहर में श्री दौलतराम जी सारण की आदमकद मूर्ति

आदर्श कन्या छात्रावास सरदारशहर, सरदारशहर जिला चुरू, राजस्थान में सरदारशहर से बीकानेर सड़क मार्ग के पास स्थित है। थार के गांधी नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवी, शिक्षाविद तथा राजनेता श्री दौलतराम जी सारण ने आजादी के बाद महिला शिक्षा के विज़न के कारण इस संस्थान की स्थापना की गयी। उनकी यादगार के रूप में इस छात्रावास में प्रवेश करते ही श्री दौलत राम जी सारण की आदमकद मूर्ति लगी हुई है।

आदर्श कन्या छात्रावास छात्रावास की स्थिति

संस्थान सरदारशहर जिला चुरू, राजस्थान में सरदारशहर से बीकानेर सड़क मार्ग के निकट बापा सेवा सदन के पास स्थित है। इसके पास ही राजकीय महिला महाविद्यालय सरदार शहर स्थित है। इस संस्थान के पास लगभग 12.25 बिश्वा भूमि है।

गाँव सेवा प्रन्यास का गठन

आदर्श किसान छात्रावास एवं कन्या छात्रावास सरदारशहर के दोनों छात्रावासों का एक ट्रस्ट बनाया गया. जिसका पंजीयन संख्या 1081/9 नवंबर 1995 है. श्री दौलत राम सारण मुख्य संरक्षक तथा डॉक्टर कन्हैयालाल सींवर दोनों ने मिलकर एक गांव सेवा प्रन्यास सरदारशहर का विधान बनाकर गांव सेवा प्रन्यास की स्थापना की. जिसके अंतर्गत किसान छात्रावास एक रजिस्टर्ड संस्था है. जिसके अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल सींवर को बनाया गया. किसान छात्रावास को गांव सेवा प्रन्यास की एक इकाई के रूप में सम्मिश्रित कर दिया. जिसका नामकरण आदर्श किसान छात्रावास एवं नर शिक्षा विकास केंद्र रखा गया. फिर छात्राओं की शिक्षा को बढ़ोतरी देने के लिए गांव सेवा प्रन्यास की एक इकाई आदर्श कन्या छात्रावास नारी शिक्षा विकास केंद्र के नाम से गांव सेवा प्रन्यास सरदारशहर द्वारा संचालित की गई. कलेक्टर चुरू के आदेश क्रमांक 12(2)89 राजस्व दिनांक 22.6.1999 से कन्या छात्रावास के लिए 12 बीघा दो बिस्वा भूमि आवंटित की गयी.

डॉ श्री कन्हैयालाल सींवर 1973-2019 दोनों ही संस्थानों के अध्यक्ष रहे.

जुलाई 2019 में नई कार्यकारिणी गठित की गयी जो इस प्रकार है:

1. श्री कृष्ण कुमार सारण पुत्र श्री दौलत राम सारण - अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक

2. श्री महाबीर भाम्भू निवासी भामासी - महामंत्री

3. श्री दौलत राम सारण डालमाण - कोषाध्यक्ष

4. श्री पुरखा राम सैनी - महामंत्री मनोनीत ट्रस्टी

5. डॉ. श्री कन्हैयालाल सींवर - सदस्य

6. डॉ गोविन्द सिंह सारण, सेवा निवृत प्रोफ़ेसर ढाणी पंचेरा - सदस्य

7. श्रीमती मनभरी कटेवा - सदस्य

8. श्री अशोक कुमार सारण पुत्र श्री श्री दौलत राम सारण

स्रोत: डॉ. श्री कन्हैयालाल सींवर

आदर्श कन्या छात्रावास में सुविधाएं

श्री दौलत राम जी सारण की मूर्ति के सामने कुल 28 कमरे बने हुए हैं। यह सभी कमरे विभिन्न भामाशाहों द्वारा बनाये गये हैं। मुख्य भवन में टायलेट बाथ की समुचित व्यवस्था है। लेकिन पृथक से रसोई कक्ष का अभाव है। मुख्य भवन के पास में उत्तर दिशा में शानदार लाइब्रेरी है । जिसमें कुल 114 बालिकाओं के बैठने की सुविधा उपलब्ध है। छात्रावास में खेल मैदान है। एक ट्यूबवेल है। छात्रावास में एक चौकीदार कक्ष है।

वर्तमान में सर्व समाज की कुल 32 छात्राएं रहती हैं।

श्री मालाराम जी सारण वर्तमान समय में आदर्श कन्या छात्रावास व आदर्श छात्रावास सरदारशहर दोनों के ही वार्डन हैं। जो पिछले चार माह से कार्यरत हैं।

आदर्श कन्या छात्रावास के विकास में सहभागी

श्री कन्हैयालाल जी सिंवर

इस संस्थान को पल्लवित, पोषित व सिंचित करने का कार्य शिक्षाविद श्री कन्हैयालाल जी सिंवर सेवा निवृत्त प्राचार्य ने सेवा दान, श्रमदान एवं समय दान करके किया है। ग्रामसेवा प्रन्यास की स्थापना चौधरी दौलतराम सारण के सानिध्य एवं संरक्षण में डॉ कन्हैयालाल सींवर की सक्रियता से हुई। प्रन्यास का प्रमुख उधेश्य सरदारशहर के आसपास के ग्रामीण इलाके के लड़कों व लड़कियों की शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करना एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागृति पैदा करना था। सरदारशहर में किसान वर्ग की लड़कियों के लिए डॉ कन्हैयालाल सींवर ने अपने घर में उनके आवास हेतु निःशुल्क होस्टल की व्यवस्था शुरू की। प्रन्यास द्वारा लड़कियों के लिए होस्टल का निर्माण कार्य कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। किसान वर्ग के लड़कों के लिए सफलतापूर्वक होस्टल का संचालन भी वर्षों से किया जा रहा है। प्रन्यास के तहत संचालित हर गतिविधि में चौधरी दौलतराम सारण का मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलता रहा।

इस छात्रावास को जाट विकास संस्थान की टीम ही संचालित करती है। वर्तमान में इस में वार्डन के रूप में सुमन पुत्री मेहरचंद जी भाम्बू कार्यरत हैं।

आदर्श कन्या छात्रावास सरदारशहर: भामाशाहों के शिलालेख

आदर्श कन्या छात्रावास सरदारशहर विविध चित्र गैलरी

यह भी देखें

सन्दर्भ


Back to Jat Organizations/Jat Monuments