Hanumana Ram Isran
Prof. Hanumana Ram Isran (born:25.1.1956) (हनुमाना राम ईसराण) is retired Professor from Department of College Education, Rajasthan. He retired as a Principal (P.G. College) on 31.1.2016. He is from village Meghsar in Churu tahsil of Churu district in Rajasthan. His full name is Hanumana Ram Isran.
Contact Mob: 9414527293, Email: Permanent & Residential Address :- Near Electricity Board Office, Jaipur Road, Churu(Raj.) Pin- 331001
Career
- He was Former Syndicate Member at University of Rajasthan, Jaipur.
- Worked at Govt. Lohia College, Churu.
- Former Principal at R. N. Ruia Govt College, Ramgarh - Shekhawati.
- Former Principal at S K Govt College, Sikar.
- Former Principal at Govt Bangur College, Didwana.
Personal Profile
- An enthusiastic, active, dynamic, particularly punctual person. Reliable, hardworking, sincere and competent to work as a part of a team as well as independently using initiative. Capable of dealing with administrative and professional exigencies.
- Reputation as an able administrator discharging duties with a sense of deep devotion. Well- conversant with Govt procedures. Well-equipped with leadership skills.
- Willing to perform challenging tasks in an organization/institution that requires highly motivated and creative people.
Education qualification :-
- 1978 : M.A. in English from University of Rajasthan, Jaipur (1st Division securing VI position in the Merit List)
- 1988 : M.Phil in English Language Teaching from University of Rajasthan, Jaipur (Under Teacher Fellowship Scheme of UGC)
Experience :-
- Teaching Experience: 37 years.
- Administrative Experience: 7 years as Vice Principal & Principal of different Govt. colleges.
Govt. Service Tenure :-
- As Lecturer in English from Dec 4, 1978 to Oct. 14,2009 at Govt. Colleges locatd at Karauli, Didwana, Ramgarh Shekhawati, Sardarshahar , Taranangar & Churu.
- As Vice-Principal from Oct.15, 2009 to Dec.7,2010 at Govt. College, Sardarshahar & Govt. College, Churu.
- As Principal from Dec.8,2010 to January 31,2016 at Govt. College, Nokha, Govt. Girls’ College, Ratangarh, Govt. College, Didwana, S.K. Govt. College, Sikar & Govt. Ruia College, Ramgarh Shekhawati
- Designation at the time of retirement: - Principal (P.G. College)
Positions in Governing Bodies of State Universities :-
- Hon’ble Governor’s nominee as an eminent educationist in Board of Management, Swami Keshwanand Rajasthan Agriculture University, Bikaner (From 10-4-15 to 09-4-16)
- Member of Syndicate, University of Rajasthan, Jaipur(From 22-12-14 to 13-01-16)
- Member of Board of Management, Pt. Deendayal Upadhyaya Shekhawati University, Sikar (From 16-09-15 to 31-01-16)
- Dean, Faculty of Arts, Pt. Deendayal Upadhyaya Shekhawati University, Sikar (19-06-15 to 31-01-16)
- Member, Academic Council of MDS University, Ajmer (From 02-02-14 to 01-03-14)
- Member, Board of Management , MGS University, Bikaner (from 14-07-10 to 03-11-12)
- Dean, Faculty of Arts, MGS University, Bikaner(from 04-11-09 to 03-11-12)
Experience as Trainer & Resource Person:-
- Master Trainer for conducting skill development courses on ‘ Communication Skills in English’ organized under Global Skill Enhancement Program sponsored by Govt of Rajasthan & Infosys BPO(from 2004 to 2008)
- Trainer for Teaching English Communicatively.
- Resource Person for English Teachers’ Training Courses conducted by English Teaching Institute, IASE, Bikaner.
- Resource Person for delivering motivational lectures on Youth Skill Development.
- Trained as Students’ Counsellor of Centres for Excellence and acted as In-charge of Student Advisory Bureau & Counselling Cell at Govt. Lohia College, Churu( from 2005 to 2009)
Publication :-
- Articles and reports on literary, social and educational issues published in magazines & Souvenirs and on the platform of social media. Edited college magazines. Articles regularly posted on the platform of social media are highly appreciated.
- Papers presented in Seminars, conferences & Workshops.
- Participated in Seminars, Conferences & Workshops
Skills & Strengths :-
- Leadership skills
- Thinking skills
- Linguistic competence both in Hindi and English
- An acclaimed motivational speaker for Youth Development Centres.
Achievements :-
- As member of governing bodies of five different universities played creditable role in different committees constituted at the university level.
- Creditable performance in organizing Blood Donation Camp at Govt. Ruia College, Ramgarh Shekhawati on Sept. 25, 2015 .Crossed the given target and achievement was 120%
- Played a pivotal part in making ‘ Cleanliness Drive’ and ‘ Clean India, Clean College Campaign’ a superb success at Didwana, Sikar & Ramgarh Shekhawati where acted as Principal of the Govt. Colleges.
- During tenure (01-03-2014 to 20-06-2015) as Principal of S.K. Govt. College, Sikar ensured smooth and efficient administration of the biggest College of Rajasthan where total number of regular students was about thirteen thousand.
- Won the good will and cooperation of the staff and the students through empathy with them. Employed innovative and healthy practices in maintaining academic ambience in the College.
- Displayed decision-making skill and positive attitude towards work as the Principal of the colleges. Created congenial academic ambience in the colleges and gave impetus to co-curricular and extra-curricular activities.
Social Service
- Acting as a guide and mentor of 'Aapni Pathshala, Churu' launched in 2016 solely for providing informal education and mid-day meal to the educationally deprived children of slums, especially those engaged in rag-picking and in begging.
- Played a pivotal part in promoting the concept of community coaching for needy and talented students.
- Acting as a mentor for students engaged in academic and skill upgradation pursuits.
- Offering liberal assistance to the needy people and diligent students from rural areas.
- Donated dresses and sweaters to the needy students of the schools located at the native village Meghsar ( Churu). Acting as a catalyst to augment infrastructure in the schools.
- Engaged in conducting activities in the spheres of education, counseling, promotion of social harmony, eradication of social evils etc.
- Widening the scope of the activities of the trust, organized commemorative functions to pay homage to philanthropists, social reformers, freedom fighters and those who pioneered social awakening in the erstwhile princely state of Bikaner.
प्रो. एच. आर. ईसराण का परिचय
व्यक्तिक सूचना: प्रोफेसर हनुमाना राम ईसराण
प्रो. हनुमाना राम ईसराण
पूर्व प्राचार्य, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान
बिजली बोर्ड के पास, जयपुर रोड, चूरू (राजस्थान )
ई-मेल: hrisran@gmail.com
संपर्क: 9414527293
पारिवारिक पृष्ठभूमि
प्रोफ़ेसर हनुमानाराम ईसराण का जन्म ग्राम मेघसर ( तहसील व जिला - चूरू ) , जो कि रतननगर का पड़ोसी गांव है, में एक अति सामान्य किसान परिवार में हुआ। रिकॉर्ड में दर्ज़ जन्म तिथि: 25 जनवरी 1956 ग्रामीण परिवेश की विषम परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए सधे कदमों से शिक्षा के पथ पर अग्रसर रहे।
शिक्षा
- प्राथमिक शिक्षा गांव मेघसर में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल से प्राप्त।
- सेकेंडरी स्कूल परीक्षा सन 1972 में राजकीय सेकेंडरी स्कूल, रतननगर से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण।
- हायर सेकेंडरी परीक्षा सन 1973 में राजकीय बागला हायर सेकेंडरी स्कूल, चूरू से उत्तीर्ण।
- स्नातक डिग्री राजकीय लोहिया कॉलेज, चूरू में अध्ययनरत रहते हुए सन 1976 में अर्जित ।
- एम. ए. (अंग्रेजी साहित्य ) की डिग्री राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर से सन 1978 में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर की मेरिट लिस्ट में हाई पोजीशन के साथ अर्जित।
- एम. फिल. ( अंग्रेजी भाषा ) डिग्री राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से यू. जी. सी. की फ़ेलोशिप स्कीम के तहत अर्जित।
राजकीय सेवा
राजकीय कॉलेज, करौली में व्याख्याता- अंग्रेजी के पद पर 4 दिसंबर 1978 को प्रथम नियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण किया। तत्पश्चात डीडवाना, रामगढ़- शेखावटी, तारानगर स्थित राजकीय महाविद्यालयों के अलावा दीर्घावधि तक राजकीय लोहिया कॉलेज, चूरू में कार्यरत रहते हुए श्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान प्राप्त किया।
सन 2009 में उप-प्राचार्य पद पर पदोन्नति के बाद राजकीय कॉलेज, सरदारशहर एवं लोहिया कॉलेज, चूरू में उप-प्राचार्य पद पर आसीन रहे।
सन 2010 में प्राचार्य पद पर प्रमोशन होने पर राजकीय कॉलेज, नोखा, गर्ल्स कॉलेज,रतनगढ़, राजकीय बांगड़ पी. जी. कॉलेज, डीडवाना, राजकीय पी. जी. कॉलेज, रामगढ़- शेखावाटी तथा तत्समय राजस्थान की सबसे बड़ी कॉलेज श्री कल्याण राजकीय पी. जी. कॉलेज, सीकर में प्राचार्य पद पर पदासीन रहे। प्रत्येक कर्तव्य-स्थल पर कर्मठता और कुशलता से प्रशासनिक दायित्व का निर्वहन किरने के फलस्वरूप विद्यार्थी व समस्त स्टाफ आपकी शालीनता, सौम्यता, सरलता, सादगी, निष्पक्षता, समय की पाबंदी आदि गुणों से अभिभूत रहे। तत्समय लगभग तेरह हजार विद्यार्थी संख्या वाले राज्य के सबसे बड़े और अशांत कॉलेज श्री कल्याण कॉलेज, सीकर के प्राचार्य पद का दायित्व कुशलता पूर्वक संभाला। प्रवेश- प्रक्रिया, छात्रसंघ चुनाव और परीक्षा संचालन में निष्पक्षता, शुचिता और पारदर्शिता के उच्च आयाम स्थापित कर सर्वत्र प्रशंसा प्राप्त की।
विभिन्न महाविद्यालयों में प्राचार्य पद पर कार्यरत रहते हुए आपने कई लंबित पेचीदा प्रकरणों का निस्तारण करवाया। विभिन्न प्रकरणों की प्रक्रियागत बारीकियों एवं सेवा नियमों की समुचित समझ से सुसंपन्न होने से आप विभिन्न कॉलेजों में पदस्थापित अपने परिचित प्राचार्यों के विश्वसनीय सलाहकार रहे।
विशिष्ट उपलब्धियां
◆ सन 1982 में आयोजित एशियाई खेलों की जयपुर में आयोजित नौकायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विदेशी टीमों के लिए लियजन ऑफिसर ( संपर्क अधिकारी ) एवं दुभाषिए के रूप में कार्य करने के लिए राज्य सरकार तथा केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा चयन।
◆ राज्य सरकार तथा इंफोसिस कंपनी द्वारा प्रायोजित ग्लोबल स्किल एनहैंसमेंट प्रोग्राम के संचालन के लिए सन 2004 से 2008 तक लोहिया कॉलेज, चूरू में मास्टर ट्रेनर रहते हुए जॉब ओरिएंटेड स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज का सफलतापूर्वक संचालन।
◆ युवा कौशल विकास तथा परामर्श हेतु निदेशालय, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान द्वारा सन 2007 में प्रशिक्षण के लिए चयन।
◆ आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा, राज. एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के English Language Fellow Program के संयुक्त सौजन्य से संचालित Project High-TEC के अंतर्गत सन 2009 में आयोजित प्रोग्राम Teaching English Communicatively में ट्रेनिंग प्राप्त मास्टर ट्रेनर।
◆ सरकारी कॉलेजों में युवा विकास केंद्रों के तत्वावधान में आयोजित व्याख्यानमाला में विभिन्न कॉलेजों में मुख्य वक्ता के रूप में प्रति वर्ष आमंत्रित।
◆ शिक्षण-प्रशिक्षण कॉलेज, बीकानेर द्वारा सन 2011 एवं 2012 में शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए आयोजित रिफ्रेशर / ट्रेनिंग कोर्स में रिसोर्स पर्सन के रूप में चयन।
◆ राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार व कांफ्रेंसस में भाग लेकर शोध पत्र प्रस्तुत।
विश्वविद्यालयों में प्रमुख भूमिका
◆ सन 2009 से 2012 तक लगातार तीन वर्षों तक महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कला संकाय के डीन तथा बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य की हैसियत से विश्वविद्यालय स्तर पर गठित उच्च अधिकार प्राप्त समितियों के कार्य संपादन में प्रमुख भूमिका।
◆ राजकीय बांगड़ कॉलेज, डीडवाना के प्राचार्य पद पर रहते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर की एकेडमिक काउंसिल का सन 2014 के प्रारम्भ में सदस्य नामित।
◆ राज्य के सबसे बड़े कॉलेज श्री कल्याण राजकीय कॉलेज, सीकर के प्राचार्य पद के दायित्व का निर्वहन कुशलतापूर्वक करने पर राज्य सरकार द्वारा दिसंबर 2014 से राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के सिंडीकेट का सदस्य नामित किया गया।
◆ श्री कल्याण कॉलेज, सीकर में प्राचार्य पद पर कार्यरत रहते हुए विश्वविद्यालय परीक्षाओं में नकल के मामलों से सख़्ती से निपटने एवं अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर पकड़े गए सभी मुख्य छात्र संगठनों के नेताओं के विरुद्ध निडरता से नकल का केस बनाने से प्रभावित होकर माननीय राज्यपाल ने प्रमुख शिक्षाविद के रूप में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट का सदस्य सन 2015 में एक वर्ष के लिए नामित किया।
◆ पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में सन 2015 से बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य तथा कला संकाय के डीन की हैसियत से विश्वविद्यालय की सभी प्रमुख समितियों के कार्य-संपादन में अहम भूमिका रही। इस नवगठित विश्वविद्यालय की पहली बार आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाने एवं परीक्षा आयोजन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं में प्रमुख योगदान।
◆ प्राचार्य पद पर रहते हुए राज्य के पाँच विश्वविद्यालयों की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य के रूप में कार्य करने का गौरव अर्जित करने वाले कॉलेज शिक्षा के पहले प्राचार्य होने का गौरव प्राप्त।
लगभग 38 वर्ष की गौरवशाली राजकीय सेवा के उपरांत 31 जनवरी 2016 को प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त।
सामाजिक सरोकार
◆ सेवानिवृत्ति के बाद समाज सेवा में सक्रिय सहभागिता। चूरू में स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले एवं बालश्रम में लिप्त शिक्षा से वंचित बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा प्रदान करने एवं उन्हें दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाने की उद्देश्य से मुस्कान संस्था के अंतर्गत जनवरी 2016 से संचालित 'आपणी पाठशाला, चूरू' के मार्गदर्शक व संरक्षक के रूप में अहम भूमिका।
◆ मूल गांव मेघसर में स्थित दोनों राजकीय स्कूलों के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस व स्वेटर आदि के वितरण की पहल।
◆ समाज के होनहार एवं जरूरतमंद युवाओं को उच्च पदों की सरकारी नौकरियों की भर्ती हेतु आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की समुचित तैयारी करवाने के उद्देश्य से निःशुल्क कोचिंग की स्थापना में अग्रणी भूमिका।
प्रो. हनुमाना राम ईसराण: लेखकीय मूल्यांकन
लेखन के क्षेत्र में प्रो. एच. आर. ईसराण अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं। जिस किसी विषय पर लिखते हैं, उसका पहले व्यापक अध्ययन करते हैं, उसकी बारीकियों को समझते हैं। विषय-वस्तु को सहजता व सलीके से प्रस्तुत करना इनको बख़ूबी आता है। भाषा पर इनकी अच्छी पकड़ है। जिस विषय पर लिखते हैं उसकी समुचित समझ रखते हैं। इनके द्वारा प्रस्तुत विवरण तथ्यात्मक होता है। पत्र-पत्रिकाओं में इनके सारगर्भित लेख छपते रहते हैं। सोशल मीडिया पर इनके आलेखों को खूब सराहना मिलती रहती है।
कृषि क्षेत्र में सुधार के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों और उनके विरोध में चलने वाले लंबे किसान आंदोलन एवं खेती-किसानी से जुड़े मुद्दों पर एक के बाद एक कई विचारोत्तेजक लेख लिखे जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी की पत्रिका "हिंदी बुनियाद" का 8 वां अंक किसान आंदोलन से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाशित हुआ है। इस पत्रिका में 'कृषि क्षेत्र में कॉरपोरेट्स की घुसपैठ' शीर्षक से प्रो. ईसराण का लेख भी प्रकाशित हुआ।
प्रो. एच. आर. ईसराण द्वारा लिखी गई प्रमुख पुस्तकें
1. 'राजस्थान के किसान आंदोलन'
2. 'ग्रामीण राजस्थान: तब और अब' (प्रकाशनाधीन)
3. 'मारवाड़-जाट समाज: शैक्षिक और सामाजिक जागृति' (सह लेखक)
4. यूनाइटेड जाट महासभा, जयपुर द्वारा मार्च 2022 में विमोचित स्मारिका में सम्मिलित सभी लेखों के लेखक
पुस्तक: राजस्थान के किसान आंदोलन
पुस्तक: राजस्थान के किसान आंदोलन (2021)
लेखक: हनुमाना राम ईसराण
प्रकाशक:एकता प्रकाशन, चूरु-331001
मूल्य: 250/-
ISBN: 978-93-83148-50-9
मुद्रक अग्रवाल प्रिन्टर्स, चूरु
राजस्थान के किसान आंदोलन पुस्तक पर पाठकों की प्रतिक्रियायें
राजस्थान के किसान आंदोलन : हनुमाना राम ईसराण
राजस्थान के किसानों ने किन संघर्ष से गुजर कर अपने खेती बचाई और किन संघर्षों से जूझते हुए देश को आजाद करवाया। जानने के लिए एक जरूरी पुस्तक पढ़िए। राजस्थान के किसान आंदोलन: प्रो. एच. आर. ईसराण
जानें क्या-क्या कष्ट झेलकर किसानों ने इस देश और खेती को बचाया... देश-दुनिया में इस वक्त किसान चर्चा के केंद्र में हैं। भारत में पिछले चार महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं, एक हठधर्मी सरकार के खिलाफ, एक संवेदनहीन सरकार के खिलाफ।
परंतु क्या सरकार हठधर्मी है या फिर किसान हठधर्मी हैं? बहुसंख्यक मीडिया घरानों की मानें तो सरकार नहीं किसान हठधर्मी हैं। कमबख्त मानते ही नहीं...!
परंतु क्यों नहीं मानते? क्या कभी सोचा है?
क्या कभी जाना है किसानों की परवरिश और उनके इतिहास को?
जाना है कि किन संघर्षों और यातनाओं के बाद किसानों ने अपनी कृषि भूमि को तमाम सल्तनत, व्यापारशाही/राजशाही के बीच से बचाए रखा?
अगर नहीं जाना तो जानिए कि किसानों ने आजादी के लिए और अपनी खेती के लिए क्या नहीं सहा, क्या नहीं किया?
"राजस्थान के किसान आंदोलन" - प्रोफेसर हनुमानाराम ईसराण की एक उल्लेखनीय कृति इस मायने में है कि यह "वाट्स अप्प यूनिवर्सिटी" और "फेसबुक विश्वविद्यालय" के बीच "टीवी वनवीक सीरीज" पढकर उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को समसामयिक संदर्भों सहित बड़ी सरल भाषा में सहजता से समझाने का माद्दा रखती है।
यह किताब पढी जानी चाहिए। खासकर हर एक युवा को तो जरूर पढनी चाहिए, ताकि पता चले कि राजस्थान के किसान कैसे थे, उन्होंने देश की आजादी के लिए क्या किया, उन्होंने अपनी खेती बचाने के लिए कैसी-कैसी आहुतियां दी?
आपको यह पुस्तक पढ़कर पता चलेगा कि हमारे पुरखे बहुत मजबूत थे, बहुत जिंदादिल इंसान थे। पुरखे लड़े, जीते, तब हम हैं, यह देश है। यह कहना आसान है, जानना कष्टकारक...
किताब यातनाओं के किस्से खोलती है तो पाठक की काया भी दर्द से तिलमिला उठती है...
इतिहास में बदले नहीं चुकाये जाते वरन सबक लिए जाते हैं
जब भी मैं कोई पुस्तक पढ़ता हूँ खासकर जिनमें शासक वर्ग के अत्याचारों का वर्णन हो तो यह पंक्ति सदैव दिमाग में रखता हूँ जिन्होंने अत्याचार किये औऱ जिन्होंने अत्याचार सहन किये वो दोनों ही अब संसार में नहीं हैं तो उनके प्रति दुर्भावना कैसी
पर यह सबक जरूर याद रखना होगा कि अत्यंत ताकत प्राप्त व्यक्ति जो किसी के प्रति उत्तरदायी न हो अंततः अत्याचारी हो ही जाता है
ईसराण सर उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं जिस पीढ़ी ने भोगे हुए यथार्थ वाली पीढ़ी को देखा हैं ,उससे सुना हैं
यहीं वजह है कि उनकी भाषा कईं बार बहुत कठोर हो जाती हैं 108 पृष्ठ वाली इस पुस्तक को मैं आज एक सांस में पढ़ गया यह इस पुस्तक के बारे में बताने को पर्याप्त है सभी को ऐसी पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए
प्रो. एच. आर. ईसराण साहब द्वारा लिखित 'राजस्थान के किसान आंदोलन ' किताब को पढकर यह महसूस हुआ कि हमारे पूर्वजों ने हमें ये जमीनी हक , खेतों के मालिक बनाने में तथा जागीरदारों, रियासतदारों के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने हेतु कितना संघर्ष किया है तथा बलिदान दिया है! चाहे आज 2020 से चल रहा मौजूदा किसान आंदोलन हो या बीते जमाने के सभी किसान आंदोलन वे सब के सब आंदोलन किसानों की मजबूती को सत्ता के सामने पेश करते हैं। यह किताब हमें बताती है कि हमारे पूर्वज किसानों ने किस प्रकार से बिना संसाधनों व बिना किसी ठोस नेतृत्व के ऐतिहासिक लड़ाईयां लड़ीं और जीत हासिल की। ये किताब आपको अपने दुश्मनों व दोस्तों से भी परिचित करवाती है जो आज के दौर में भी प्रांसगिक है। जल और जमीन को बचाने के लिये हमारे पूर्वजों ने हजारों बलिदान दिये, कड़ी से कड़ी पाश्विक यातनाएं सही हैं, तब जाकर हम अपनी जमीनों के मालिक बन सके हैं। चौधरी छोटूराम, विजय सिंह पथिक , कुंभाराम आर्य , बल्देवराम जी मिर्धा , हनुमानसिंह बुडानियां ऐसे हजारों नाम है जिन्होनें अपने हक और हकुक की लड़ाईयां लड़ीं व जीती । आज के दौर में जब पढा लिखा नासमझ युवा जो धार्मिक अफीम के नशे में पड़कर नकली धर्म सम्राटों की बातों में आकर जब किसान आंदोलन की खिलाफत करते हैं तो ऐसा लगता है कि वो अपने हजारों लाखों पूर्वजों के बलिदान पर पानी फेर रहा है।
इस किताब को पढिये और अपने गौरवशाली अतीत अतित को जानिये। इस किताब में ' बिजौलिया किसान आंदोलन, शेखावाटी का किसान आंदोलन , बिकानेर रियासत का किसान आंदोलन , मारवाड़ का किसान आंदोलन , कूदण गोलीकांड, डाबड़ा कांड , बेंगू किसान आंदोलन, हनुमानपुरा, जयसिंहपुरा की घटनाएँ, दुधवाखारा का आंदोलन, चंडावल की दुखद घटना के साथ- साथ तमाम प्रकार के आंदोलन व घटनाओं का जिक्र है।
धन्यवाद ईसराण साहब, अच्छा व ऐतिहासिक साहित्य उपलब्ध करवाने के लिये।
पुस्तक 'राजस्थान के किसान आंदोलन' के जरिए मेरा नींव के पत्थरों से संवाद
हम हर रोज कंगूरों को निहारते हैं, उनसे बात करते हैं, उनकी शान में क़सीदे पढ़ते हैं, पर हम कभी भी नींव के पत्थरों से संवाद नहीं कर पाते। क्यों ? यह हमारी कमी है या कंगूरों की चालाकी ! क्योंकि कंगूरे जानते हैं कि जिस दिन नींव के पत्थरों की अहमियत और त्याग को लोगों ने समझ लिया, समझो कि उस दिन कंगूरे केवल कंगूरे बन कर रह जायेंगे....पर हर बार ऐसी चालाकी चलती कहां है, कभी न कभी तो नींव के पत्थरों, जिस पर हम सब आज ये कंगूरे देख पा रहे हैं, और उनके त्याग और तपस्या से कोई हमें रूबरू करवा ही देता है, उनसे संवाद का रास्ता रोशन कर ही देता है..तो ऐसे ही एक संवाद की कोशिश हमारे आदरणीय श्री हनुमानाराम जी ईशराण सर ने अपनी किताब "राजस्थान के किसान आंदोलन" के जरिए की है। यह किताब न केवल नींव के पत्थरों से रूबरू करवाती है बल्कि उन पत्थरों के उन आसमानी ख्वाबों से भी परिचित करवाती है जो उन्होंने नींव में समाते हुए बुने थे। ख्वाब आसमानी बुनते भी क्यों नहीं, क्योंकि ये पत्थर इतने दमदार और मजबूत हैं कि इन पर विशाल इमारतों का निर्माण किया जा सकता है! जी हां।
हम बात कर रहे हैं नींव के उन पत्थर रूपी जांबाज़ वीरों की, हमारे पुरखों की जो अलग- अलग वक्त में किसान आंदोलन में कुर्बानी देकर जनता को जमीन का मालिकाना हक दिला गए। जब हम इस किताब के एक-एक पन्ने से गुजरते हैं तो लगता है कि काश! कष्ट की कहानी कहने वाला यह आखिरी पन्ना हो क्योंकि हर एक पन्ने में कई किसान कौम के पुत्रों की खून से सनी तस्वीर आंखों के सामने उभरने लगती है ! पर वो आखिरी पन्ना होता कहां है ? किसान कौम के हमारे पुरखों की लंबी लड़ाई का ही प्रतिफल है कि आज हम सीना चौड़ा करके कहते हैं की इस जमीन के मालिक हम हैं। इस किताब को पढ़ने के बाद न केवल ज्ञान(डाटा) में वृद्धि होगी बल्कि हम अपने आदर्श भी बदलने को मजबूर हो जाएंगे जो अब तक अपन ने गढ़ रखे हैं। इस किताब को पढ़ने से पहले मुझे लगता था कि सब का राम एक ही है। यह किताब पढ़ने के बाद लगा कि ऐसा नहीं है। सब के अपने-अपने राम होते हैं और अपने राम तो वे नींव के पत्थर हैं जिन पर आज हम शान से खड़े हैं। यह किताब न केवल अपने राम की पहचान करवाती है बल्कि अपने असली दुश्मन कौन हैं उनका भी आभाष करवाती है, क्योंकि जब तक हम अपने दुश्मन नहीं पहचान पाएंगे तब तक हमारे अपने कौन हैं, यह पता नहीं लगा सकते। इस किताब को पढ़ने पर पता लगता है की जो हमारे दुश्मन उस वक्त हमारे पुरखों के साथ छल- कपट करते थे, वे आज भी टस के मस नहीं हुए हैं। यह किताब ऐसे दुश्मनों से निपटने का रास्ता दिखाती है कि कैसे किसान- कमेरे एक जाजम पर आकर इनसे मुकाबला कर सकते हैं। यह एक अहम किताब है जो हमें न केवल हमारे स्वाभिमान के इतिहास से परिचित करवाती है बल्कि स्वाभिमान से जीने की प्रेरणा भी देती है।.....
इस किताब में और विशेषकर शेखावाटी किसान आंदोलन के कूदन कांड और बीकानेर किसान आंदोलन के कांगड़ कांड को पढ़ते हुए जो आंखों से आंसू निकलकर किताब के पन्नो को छूते हुए धापी दादी और अनगिनत किसान शहीदों के चरणों तक जाते हैं तो जो अहसास होता है वो अपने आप में निराला है, अदभुत है।......
यह किताब पढ़ने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि देश में चल रहे किसान आंदोलन- 2020 में अंततः किसानों की विजय होगी क्योंकि यह किताब पढ़ने से ल पता चलता है कि हमारे संघर्ष के इतिहास का जर्रा- जर्रा जीत की गूंज से गुंजायमान है। ..... वैसे तो नाम से कोई बड़ा या छोटा नहीं हो जाता क्योंकि जीवन में जो हम अपनी मेहनत से हासिल करते हैं, वही सार्थक होता है। पर इस किताब को पढ़ने से पता चलता है कि अपनी मर्जी का नाम रखने के लिए भी हमारे पुरखों को लड़ाई लड़नी पड़ी है। मेरे खुद के नाम के साथ भी "सिंह" जुड़ा है। मैंने तो अभी तक यही सोच रखा था कि यह ऐसे ही जोड़ दिया होगा पर ऐसा नहीं है, इसके पीछे भी संघर्ष की कहानी छुपी हुई है। पढ़ोगे तो जानोगे। ......
अंत में इतना ही कि इस किताब को पढ़कर हम अपने असली राम( हितैषी) और असली रावण(दुश्मन) को पहचान सकते हैं और यह पहचान करके ही हम इन नीव में समाए अपने राम रूपी पुरखों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं और हमारे पुरखों के उन ख्वाबों के महल का निर्माण कर सकते हैं जो उन्होंने नीव में समाते हुए देखा था। सभी शहीद किसानों को विनम्र श्रद्धांजलि!! पुस्तक के लेखक महोदय गुरु जी का बहुत- बहुत आभार!
पुस्तक - मारवाड़-जाट समाज : शैक्षिक एवं सामाजिक जागृति
लेखक: डॉ. गंगा राम जाखड़, प्रोफेसर हनुमाना राम ईसराण, जोगाराम सारण
प्रकाशक: मारवाड़ जाट महासभा संस्थान, जोधपुर सह प्रकाशक: राजस्थानी ग्रंथागार, जोधपुर
मूल्य: 400/-
ISBN: 9789391446932
'मारवाड़ जाट समाज: शैक्षिक एवं सामाजिक जागृति' शीर्षक से लिखी गई इस पुस्तक में मध्यकाल से बीसवीं सदी तक के मारवाड़ के जाट समाज, जो कि एक श्रमशील समाज है, के तात्कालिक शिक्षा, आर्थिक तथा सामाजिक हालातों का समुचित उल्लेख है। इसमें तात्कालिक ऐतिहासिक प्रसंगों, समाज सुधारकों, जन चेतना की मशाल जलाने वाले किसान नेताओं के जीवन से जुड़े विभिन्न तथ्यों और समाज के उत्थान में उनके योगदान को सही परिप्रेक्ष्य में मूल्यांकन करने के साथ ही उनको केन्द्रीयता प्रदान की गई है।
मारवाड़ के उत्तर पूर्व की रियासतों में जाट कौम में शिक्षा व सामाजिक चेतना का आगाज सर छोटूराम तथा आर्य समाज के प्रभाव से पहले ही हो चुका था जबकि मारवाड़ का कृषक समाज कुशल नेतृत्व के अभाव में जागीरदारों के जुल्मों से त्रस्त था। ऐसी स्थिति में मारवाड़ में जाट कौम में कुछ असाधारण हस्तियों ने शिक्षा प्रसार को प्रथम लक्ष्य बनाकर सामाजिक व राजनीतिक चेतना से अत्याचारों व सामंती शोषण के खिलाफ संघर्ष का नेतृत्व किया। इस मुहिम में अग्रिम पंक्ति में बलदेवराम जी मिर्धा, चौधरी गुल्लाराम, चौधरी मूलचंद, चौधरी भींयाराम तथा चौधरी रामदान थे। इस मुहिम में दूसरी पीढ़ी की महत्त्वपूर्ण कड़ी में नाथूराम मिर्धा, हीरासिंह चाहर, परसराम मदेरणा तथा गंगा राम चौधरी रहे। इन समाज- रत्नों के संबंध में अलग- अलग पुस्तकें तो हैं लेकिन इनका एक साथ संकलित इतिहास नहीं है। इसलिए मारवाड़ के जाट सामाज की प्रमुख हस्तियों के साहसिक व निर्भिक व्यक्तित्व के ऐतिहासिक महत्व को एक साथ इस पुस्तक में प्रकाशित करने का बीड़ा उठाया।
समाज सेवा के प्रति समर्पित इन महानुभावों ने सबसे पहले शिक्षा प्रसार हेतु जोधपुर के साथ अलग- अलग परगनों में छात्रावासों की जो श्रृंखला बनाई उससे जाटों के साथ सर्व किसान वर्ग के युवा विपरीत परिस्थितियों में शिक्षित हो सके। छात्रावासों की महत्ता आजादी के पश्चात भी बनी रही क्योंकि स्कूलों व कॉलेजों का दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में वांछित विस्तार नहीं हुआ। इसलिए उपयुक्त स्थानों पर जाट समाज के छात्रावासों का निर्माण निरंतर होता रहा। किसी भी समाज का सर्वांगीण विकास महिला शिक्षा के बगैर सम्भव नहीं हो सकता, इस बात को ध्यान में रखकर महिला छात्रावासों की स्थापना के साथ महिला शिक्षा हेतु ग्रामीण महिला विधापीठ भी समाज के प्रगतिशील सोच के महानुभावों ने स्थापित किए। शिक्षा प्रसार हेतु स्थापित जाट समाज के छात्रावासों एवं महिला विद्यापीठ की जानकारियां प्रामाणिक स्रोतों से जुटाकर इस पुस्तक में सम्मलित की गयी हैं।
प्रथम अध्याय: आज विमोचित होने वाली इस पुस्तक "मारवाड़ जाट समाज: शैक्षिक एवं सामाजिक जागृति" के प्रथम अध्याय 'जाटों की विशिष्टताएं एवं इतिहास' में जाटों की उत्पत्ति, विशेषताएं व स्वभाव( temperament), विशिष्ट व्यवस्थाएं, राजस्थान में जाटों का आगमन व बसावट आदि कुछ ऐतिहासिक तथ्यों का विवरण दिया गया है। जाट समाज की सामाजिक संरचना, उनकी पंचायत व्यवस्था, मारवाड़ व जांगल प्रदेश में जाट गणराज्यों एवं विभिन्न जनपदों के विवरण के साथ ही मारवाड़ में पट्टीदारी व खेड़ा व्यवस्था पर समुचित प्रकाश डाला गया है।
द्वितीय अध्याय 'मारवाड़ का इतिहास तथा किसानों की स्थिति' में मारवाड़ शब्द की उत्पत्ति, मारवाड़ की भौगोलिक पृष्ठभूमि, राठौड़ों का मारवाड़ में आगमन, सत्ता परिवर्तन के साथ मारवाड़ की सीमाओं में घटत- बढ़त, राठौड़ वंश और उनकी शासन व्यवस्था, जागीरदारी प्रथा, जागीरदारों की मनमानी, भू- राजस्व पद्धति, फसल मूल्यांकन की पद्धति एवं अतिशय शोषणकारी कर व्यवस्था से किसानों के आर्थिक व सामाजिक उत्पीड़न का तथ्यात्मक विवरण मय प्रामाणिक स्रोतों के सहारे प्रस्तुत किया गया है। इस अध्याय में विस्तार से बताया गया है कि किस तरह जागीरदार अपने इलाके में किसानों का मनमाना शोषण करते थे और ऊंचे लगान के अलावा बेगार व सैकड़ों तरह की लाग-बाग (अन्य कर cesses) वसूल करते थे। यहां यह स्पष्ट करना जरूरी है कि माफी एवं कारुओं यानी सेवादारों में गिने जाने वाले लोगों को लाग-बाग नहीं देनी पड़ती थी। लाग-बाग का ज्यादा बोझ किसानों ( अधिकांश जाट ) को ढोना पड़ता था। जमीन पर किसान के खातेदारी हक नहीं थे। जागीरदार जब चाहे किसान को गांव से निकाल बाहर कर देते थे। जागीरदार की इच्छा ही कानून था और खेत तथा घरों पर किसानों का मालिकाना हक नहीं था। मर्यादाहीन उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार से किसानों की जिंदगी नारकीय बनी हुई थी। मारपीट व गालीगलौच करना तथा छोटे व ओछे नाम से पुकारना तो उस समय आम बात थी। आतंक और अन्याय का राज था। गांवों में कहीं कोई स्कूल नहीं थे। अगर किसान अपने खर्चे पर कोई स्कूल खोलना चाहते थे तो भी उन्हें नहीं खोलने दिया जाता था। सड़क, औषधालय, वाचनालय, पानी का प्रबंध आदि प्रजाहित के किसी काम पर ठिकानेदार ध्यान नहीं देते थे। काठ में दे देना, कोड़े मारना, कोटड़ियों में बंद कर देना, भूखे- प्यासे रखना, सिर पर पत्थर रखकर धूप में खड़ा कर देना, जूते लगवाना, मूंछें उखाड़ लेना, भद्दी गालियां देना, घर से जबरदस्ती अनाज, घी और पशुधन ले जाना आदि आम बात हुआ करती थी।
अध्याय तृतीय 'अग्रगण्य जनसेवक' में राजशाही दौर में शोषित व अशिक्षित जाट समाज के साथ सर्व किसान वर्ग में शैक्षिक जन जागृति की मशाल जलाने वाले समाज के अग्रणी प्रबुद्ध जनों के संघर्षपूर्ण जीवन और उनके अवदान ( contribution) का सही परिप्रेक्ष्य में मूल्यांकन कर उनको केंद्रीयता प्रदान की गई है।
यह पुस्तक को उन युग पुरुषों को समर्पित है जिन्होंने समाज के उत्थान एवं जागृति में अहम योगदान देकर संकटकालीन दौर में समाज में शिक्षा की अलख जगाई जिसके फलस्वरूप समाज की दशा और दिशा बदल सकी है। अज्ञानता के अंधेरे में डूबी और शोषण की त्रिस्तरीय चक्की में पिसती किसान क़ौम की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया। अशिक्षा, कुरीतियों व शोषण के दलदल में फंसे किसान वर्ग को बाहर निकालने की दिशा में सार्थक प्रयास किए। अंधेरे और आंधियों से डटकर मुकाबला किया। अंधेरे में वो उजाले की किरण थे। मारवाड़ के देहाती इलाके में जन जागृति की अलख जगाने वाले और समाज सुधार की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एवं विशेष योगदान देने वाले निम्नलिखित महानुभावों के जीवन वृत्त एवं कृतित्व इस पुस्तक में उजागर किया गया है--
- किसान केसरी बलदेव राम जी मिर्धा
- समाजशिरोमणी चौधरी मूलचंद जी सियाग
- शिक्षा सेनानी चौधरी गुल्लाराम जी (बाबू साहब)
- मालानी महामना चौधरी रामदान जी
- समर्पित व्यक्तित्व चौधरी भींयाराम जी
- मारवाड़ के जननायक नाथूराम जी मिर्धा
- बहुमुखी प्रतिभा रामनिवास जी मिर्धा
- जनसेवक भजनोपदेशक- चौधरी हीरासिंह चाहर
- किसान नेता परसराम जी मदेरणा
- नवजागरण के प्रणेता - गंगाराम जी चौधरी
चुनौतियों से मुकाबला कर जीत की ज़िद के साथ आगे बढ़ने वाले समाज के इन इन प्रमुख शिक्षा-सेनानियों व समाज सुधारकों के तप और त्याग की बदौलत किसान कौम का भविष्य संवर सका है। खुदगर्ज़ी के दायरों को ध्वस्त कर, अपने -परायों का भेद मिटाकर आमजन के हित को सर्वोपरि स्थान देने वाले वो लोग कमाल के थे। गज़ब का हौसला और हिम्मत थी उनमें। कृषक क़ौम की बदहाली की कसक उनके दिल में थी। सोई हुई क़ौम को झिंझोड़ कर जगाया। उसकी दारुण दशा का असली कारण समझा और उसे उसी की ज़ुबान में समझाया भी। अंधेरे से उजाले की तरफ़ जाने वाला रास्ता दिखाया, उस पर समाज को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
आजादी के पश्चात जाट समाज में जागृति परवान चढ़ी है और इसके फलस्वरूप समाज ने प्रगति के पथ पर तेजी से जो क़दम बढ़ाए हैं, जो आर्थिक तरक़्क़ी की है और उसके साथ जो राजनीतिक ताकत के रूप में भी अपना एक मुकाम हासिल किया है, उस सबमें इन महानुभावों का उल्लेखनीय योगदान रहा है। इसे पढ़कर पाठक समाज के उत्थान में अपना जीवन होम देने वाले हमारे पुरखों के संघर्ष त्याग और तप से रूबरू हो सकेंगे।
चतुर्थ अध्याय का शीर्षक 'मारवाड़ में जाट (किसान) छात्रावास व शिक्षा प्रसार (1927 ई. से वर्तमान) है और इसमें जाट समाज के अग्रगण्य महानुभावों द्वारा तत्कालीन विपरीत परिस्थितियों में सूझबूझ से किसानों में शिक्षा के प्रसार हेतु जिन छात्रावासों की स्थापना कर शैक्षिक जागृति की मशाल प्रज्जवलित की उनके संबंध में विस्तृत जानकारियों का संकलन प्रस्तुत किया गया है। साथ ही देश में लोकतंत्र स्थापना से वर्तमान तक मारवाड़ के अलग-अलग स्थानों पर स्थापित छात्रावासों तथा महिला शिक्षा के विद्यापीठों का विवरण प्रस्तुत किया गया है।
पुस्तक में तीन परिशिष्ट भी हैं। परिशिष्ट एक में जागीर प्रथा तथा जागीरदारों के खिलाफ संघर्ष में शहीद हुए मारवाड़ के किसानों की सूची दी गई है परिशिष्ट 2 में मलार भुंडाणा नरसंहार कांड में शहीद हुए किसानों का विवरण दिया गया है। परिशिष्ट 3 में आजादी के बाद मारवाड़ की ग्रामीण जनता को डाकूओं के आतंक से निजात दिलवाने हेतु अपने प्राण न्योछावर करने वाले आईपीएस चौधरी ताराचंद सहारण का स्मरण किया गया है।
कुल 248 पेज की इस पुस्तक का प्रकाशन मारवाड़ जाट महासभा संस्थान द्वारा किया गया है। सह प्रकाशक राजस्थानी ग्रन्थागार, जोधपुर है।
पुस्तक - 'मारवाड़ जाट-समाज : शैक्षिक एवं सामाजिक जागृति' का विमोचन
समाज का इतिहास और पूर्वजों को जानना प्रेरक और भविष्य निर्धारक : राज्यपाल सत्यपाल मलिक
जोधपुर।11 मार्च 2022। किसी भी समाज की उन्नति, उत्थान के गौरवमय इतिहास में एक पूरी पीढ़ी का पसीने भरा श्रम एवं संघर्ष दर्ज होता है। किसान कौम के पास उस संघर्ष से आगे बढ़ने का कोई जरिया है तो वो एक ही और वो है शिक्षा। किसानों को अपने बच्चों को जहां, जैसे संभव हो शिक्षा से जोड़ना होगा और मौजूदा दौर में उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करवानी होगी।
उक्त विचार मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज सभागार में शुक्रवार को मारवाड़ जाट महासभा संस्थान के बैनर तले पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह में व्यक्त किए। मलिक ने कहा कि किसान कौम के इतिहास में न हवेलियां हैं और न ही व्यापारिक साम्राज्य, जिसको संवार कर हैरिटेज लुक देकर व्यापारिक क्षेत्र में शीर्ष तक पहुंचा जा सकता है। किसान कौम के पास जो एकमात्र पूंजी है वह है उसका गौरवमयी इतिहास जो विपरीत परिस्थितियों में लड़ने का साहस और आगे बढ़ने के सपने सौंपता है। मलिक ने कहा कि उन सपनों की पूर्ति का सिर्फ और सिर्फ जरिया है तो शिक्षा। नई पीढी को चाहिए कि वे अपने पूर्वजों को जाने समझे और शिक्षित होकर कामयाब बनें एवं उनके गौरव में स्वयं को जोड़ें।
कार्यक्रम में राज्यपाल मलिक ने जोधपुर के प्रोफेसर गंगाराम जाखड़, चूरू के प्रोफेसर हनुमाना राम ईसराण, बाड़मेर के श्री जोगाराम सारण द्वारा लिखित कृति 'मारवाड़ जाट-समाज : शैक्षिक एवं सामाजिक जागृति' का विमोचन किया तथा समाज की चुनिंदा प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि हमारे पूर्वजों के बारे में जानना पूरे परिवेश और समग्र संघर्ष को जानना है। पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आज के युवाओं को तमाम मौजूदा प्रश्न समझने चाहिए। पूर्व मंत्री रामनारायण डूडी ने कहा कि जिनमें निर्णय क्षमता होती है उन्हें उचित मंच उचित अवसर पर स्वयं आमंत्रित करते हैं। पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि जिसमें जितनी शक्ति है उतनी शक्ति के साथ उसको सामाजिक उत्थान के लिए काम करना चाहिए। मारवाड़ में महिला शिक्षा जागृति की पुरोधा पूर्व मंत्री मदन कौर ने कहा कि यह समय स्त्री प्रसंग में प्रसन्न होने का है कि स्त्रियां सामाजिक जागृति में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
कार्यक्रम में राज्यपाल सत्यपाल मलिक एवं अतिथियों ने चूरू के प्रोफ़ेसर हनुमाना राम ईसराण एवं कृति के अन्य द्वय लेखकों को सम्मानित भी किया। प्रोफेसर ईसराण ने अपने उद्बोधन में इतिहास लेखन की उपादेयता व पुस्तक का समग्र विवरण प्रस्तुत करते हुए मारवाड़ में शिक्षा और समाज सुधार की ज्वाला जलाने वाले महापुरुषों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष पूर्व कुलपति डॉ. गंगाराम जाखड़ ने स्वागत उदबोधन और संस्थान सचिव राज्य प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी भूराराम चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
यूनाइटेड जाट महासभा स्मारिका विमोचन
यूनाइटेड जाट महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह और स्मारिका विमोचन का कार्यक्रम दिनांक 13.03.2022 को सम्पन्न हुआ।
गैर राजनीतिक संगठन 'यूनाईटेड जाट महासभा' की प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण एव यू.जे.एम स्मारिका (प्रथम संस्करण) विमोचन समारोह 13 मार्च 2022 को ए.आर.जी ऑडिटोरियम, आर.पी.ए रोड, जयपुर मे सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सवाई सिंह गोदारा (IPS), उप महानिरीक्षक राजस्थान पुलिस, समारोह अध्यक्ष विजय पाल सिंह (IAS), विशिष्ट अतिथि हनुमान मल ढाका (RAS), विशिष्ट अतिथि प्रो. हनुमानाराम ईसराण ने 2022-24 सत्र की प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाया।
समारोह में पधारे अतिथियों एवं संस्था के पदाधिकारियों व सभागार मे उपस्थित गौरवशाली जाट समाज के बंधुओ ने संस्था द्वारा प्रकाशित जाट समाज के प्रमाणिक इतिहास की यू.जे.एम स्मारिका (प्रथम संस्करण) विमोचन किया। महासभा ने स्मारिका के लेखक प्रो. हनुमानाराम ईसराण को विशिष्ट अतिथि के रूप में निमंत्रित कर उनका सम्मान किया।
शूरवीरता, त्याग, संघर्ष के लिए ख्यात तथा समाज में शैक्षिक व राजनीतिक जागृति में विशिष्ट योगदान देने वाली हस्तियों का व्यक्तित्व, कृतित्व एवं विचारों से नई पीढ़ी को को अवगत कराने हेतु यूनाइटेड जाट महासभा, जयपुर ने स्मारिका का प्रकाशन करवाने का बीड़ा उठाया। महासभा की कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर स्मारिका के प्रथम संस्करण में समाहित सभी लेखों के लेखन कार्य हेतु प्रो. हनुमानाराम ईसराण, पूर्व प्राचार्य, कॉलेज शिक्षा से पुरजोर अनुरोध किया। यह अनुरोध स्वीकार करते हुए प्रो. ईसराण ने स्मारिका में प्रकाशित होने वाले सभी नौ आलेख लिखे हैं जिनके शीर्षक ये हैं:
1. जाट जाति की उत्पत्ति विस्तार एवं इतिहास
2. अदम्य साहस और शौर्य की प्रतिमूर्ति: गोकुल सिंह (गोकुला जाट)
3. महाराजा सूरजमल: एक शूरवीर एवं स्वाभिमानी शासक
4. विलक्षण स्वतंत्रता सेनानी: राजा महेंद्र प्रताप
5. सर छोटूराम
6. स्वामी केशवानंद: अनूठा शिक्षा-संत
7. चौधरी चरण सिंह: देश के प्रमुख पथ प्रदर्शक
8. क्रांतिवीर: शहीद भगत सिंह
9. चौधरी कुंभाराम आर्य: किसान वर्ग के तारणहार
स्मारिका में A4 साइज के 260 पेज हैं। ग्लॉसी पेपर पर इसकी कलर प्रिंटिंग कमाल की है। इसका कलेवर अत्यंत आकर्षक है। सामग्री बेहतरीन है। रंगों का संयोजन कमाल का है। यह एक संग्रहणीय दस्तावेज बन गया है। स्मारिका के लेखक के रूप में प्रो. ईसराण का सम्मान किया गया। इस समारोह के कुछ चित्र यहाँ दिये गए हैं।
External links
Gallery
-
चुरू में वीरतेजा मंदिर में 10.5.2017 को चुरू के प्रथम विधायक कुंभाराम की जयंती मनाई गई हुसैन शैय्यद, एचआर इसरान...
-
Ramswaroop Chaudhari, Hari Ram Dhaka, Bhanwar Lal Dhaka, Pema Ram, Laxman Burdak, Kanhaiya Lal Sinwar, H R Isran at Gramin Kisan Chhatrawas Ratangarh on 31.8.2017
-
रामस्वरूप चौधरी, हरीराम ढाका एवं उनके भाई भंवरलाल ढाका, डॉ. पेमाराम, हनुमानाराम ईसराण,लक्ष्मण बुरड़क, कन्हैया लाल सींवर दिनांक 31.8.2017 को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ में
-
Pratibha Samman Samaroh Churu 7.1.2018
-
तेजा भवन में नवस्थापित लाइब्रेरी का लोकार्पण दिनांक 21.09.2023
References
Back to The Authors/The Administrators