Aparatala

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Map of Bijnor district

Aparatala (अपरताल) was an ancient Janapada mentioned in Ramayana in Uttar Pradesh. It was part of Bijnor and Garhwal region. Malini River flowed through it.

Origin

Variants

History

अपरताल

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... अपरताल (AS, p.25) स्थान का उल्लेख वाल्मीकि रामायण [अयोध्याकांड 68,12] में अयोध्या के दूतों के केकय देश (पंजाब के अंतर्गत) की यात्रा के प्रसंग में है- 'न्यन्ते नापरतालस्य प्रलम्बस्योत्तरं प्रति निषेवमाणाजग्मुर्नदीमध्येन मालिनीम्'। इस देश के संबंध में मालिनी नदी का उल्लेख होने से यह जान पड़ता है कि इस देश में ज़िला बिजनौर और गढ़वाल (उत्तर प्रदेश) का कुछ भाग सम्मिलित रहा होगा। मालिनी गढ़वाल के पहाड़ों से निकल कर बिजनौर नगर से 6 मील दूर गंगा में रावलीघाट के निकट मिलती है। इसके आगे दूतों के हस्तिनापुर में पहुंच कर गंगा को पार करने का उल्लेख है। [68,13] प्रलंब बिजनौर ज़िले का दक्षिण भाग था, क्योंकि उपर्युक्त उद्धरण में उसे मालिनी के दक्षिण में बताया गया है। मालिनी इस ज़िले के उत्तरी भाग में बहती है।

External links

References