Beragarh

From Jatland Wiki
(Redirected from Bairagarh)

Beragarh (बेरागढ़), also known as Sant Hirda Nagar (संत हिरदाराम नगर), is a village in district Bhopal in Madhya Pradesh.

Location

गांव/नगर : बैरागढ़ (Bairagarh), नया नाम : संत हिरदाराम नगर (Sant Hirda Nagar), तहसील: हुजूर, जिला : भोपाल म.प्र. बैरागढ़ के आस पास के गांव-- 1.हलालपुर, 2. खानूगांव, 3. भौंरी, 4. खजूरी सड़क, 5. भैंसा खेड़ी,

History

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का एक उपनगर है बैरागढ़ । बैरागढ़ में पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के विस्थापितों को बसाया गया था । इसे कुछ लोग सिंधी बैरागढ़ के नाम से भी जानते हैं। सिंधी बैरागढ़ इसलिए भी कहते हैं क्योंकि भोपाल के दुसरे उप नगर कोलार रोड क्षेत्र में भी एक गांव का नाम बैरागढ़ है । इसे बैरागढ़ चीचली के नाम से जाना जाता है ।

बैरागढ़ नगर पालिका निगम भोपाल के अंतर्गत आता है । इसकी आबादी लगभग एक लाख है । बैरागढ़ कपड़ों का बहुत ही बड़ा व्यवसायिक केन्द्र है । फुटकर व्यापारी यहां दूर-दूर से माल खरीदने आते हैं ।

Jat Gotras

बैरागढ़ में जाट समाज के लगभग 20 घर हैं और काफी संपन्न परिवार हैं ।

Population

Notable persons

  • 1. स्व. श्री गिरिराज सिंह छोंकर । ये शिक्षक थे । जाट समाज के प्रति समर्पित थे । शिक्षक होने के साथ-साथ इन्होंने अपनी मेहनत और साहस के दम पर काफी ख्याति अर्जित की । बैरागढ़ क्षेत्र में इन्होंने रहवासी कालोनियां काटी जिसमें जाट परिवारों को भी प्लाट दिए । इन्हीं के नाम से इनके सुपुत्र श्री रणजीत सिंह छोंकर (संपर्क मोबाइल नंबर 9755473324) जी.एस. कांवेंट स्कूल संचालित करते हैं ।
  • 2. श्री सुनील सिंह जाट । संपर्क सूत्र- मो.नं.9303136094, ये भारतीय जनता पार्टी के जाने-माने कार्यकर्ता हैं ।भाजपा बैरागढ़ मंडल के उपाध्यक्ष श्री जाट की गणना समाज सेवी के रुप में की जाती है । इनका एक श्रद्धा मैरिज गार्डन है । इनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीतासिंह जाट जिला पंचायत चुनाव लड़ चुकी हैं। यद्यपि वे चुनाव में विजयश्री हासिल नहीं कर पाई और थोड़े मतों के अंतर से चुनाव हार गई।
  • 3.श्री राधेश्याम जी जाट, मो.नं. 9755337025, श्रद्धा ज्वेलर्स के नाम से व्यवसाय करते हैं ।
  • 4.श्रीमती क्रांति सिंह, सेनि डिप्टी डायरेक्टर । Mob: 9981102500
  • 5.श्री जगवीर सिंह सांगवान, 9827359149
  • 6. श्री धर्मवीरसिंह सिंह, 9617147430
  • 7. श्री उमेश सिंह डागर
  • 8.श्री मुनीन्द्र कुमार
  • 9. श्री पृथ्वी सिंह,शास सेवा 9993364790
  • 10. श्री रनवीर सिंह चाहर
  • 11. श्री विजयपाल सांगवान 9893244006
  • 12. श्री रामगोपाल चौधरी 9827015513
  • 13. श्री के पी सिंह, 9755337055
  • 14. श्री धर्मपाल सिंह, 9893488197
  • 15. श्री राजेन्द्र सिंह,वकील 9977096557

External Links

Source

जानकारी स्रोत - संतोष ठाकुर (खेनवार) भोपाल (9826546968)

Gallery

References


Back to Jat Villages