Bajrang Lal Nain

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Sepoy Bajrang Lal Nain

Sepoy Bajrang Lal Nain (17.04.1975 - 22.06.1999) is a Martyr of Kargil war from Rajasthan. He became martyr on 22 June 1999 during War with Pakistan fighting for Tololing peak. He was from village Sulkhania Bara in tahsil Rajgarh of Churu district in Rajasthan.

Martyr of Kargil war

He became martyr on 22 June 1999 during War with Pakistan fighting for Tololing peak. He was from Unit-224 Mediam regiment, 28 Rashtriya Rifles of Indian Army.

His family

He was born in the family of Shri Pitram Nain and Smt Achkori Dewi on 17 April 1975. His wife is presently at Pilani for getting the education of their Children.

गनर बजरंग लाल नैण का परिचय

गनर बजरंग लाल नैण

17.04.1975 - 22.06.1999

वीरांगना - श्रीमती राजकुमारी देवी

यूनिट - 224 मीडियम रेजिमेंट (आर्टिलरी रेजिमेंट)

ऑपरेशन विजय

कारगिल युद्ध 1999

गनर बजरंग लाल नैण का जन्म 17 अप्रैल 1975 को राजस्थान के चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के सुलखनिया बड़ा गांव में श्री पितराम नैण एवं श्रीमती अनकोरी देवी के परिवार में हुआ था। वह जम्मू कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर 28 राष्ट्रीय राइफल्स में भी तैनात रहे थे।

कारगिल युद्ध के ऑपरेशन विजय में हजारों फीट ऊंची बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर मौसम की प्रतिकूल स्थितियों में किलेबंद बंकरों में जमे शत्रु की भीषण गोलाबारी में भी अदम्य साहस से वीरतापूर्वक लड़ते हुए 22 जून 1999 को वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

सुलखनिया बड़ा गांव में इनका स्मारक बना हुआ है जहां इनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित है।

गनर बजरंग लाल नैण के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।

शहीद को सम्मान

सुलखनिया बड़ा गांव में इनका स्मारक बना हुआ है जहां इनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित है।

Source

External links

Gallery

References


Back to The Brave People/Back to The Martyrs