Bajrangdeo Acharya

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Bajrangdeo Acharya

Bajrangdeo Acharya Ji was born at village Tamadiya in Chaksu tahsil of Jaipur district in Rajasthan. Sect - Ramanand. His Ashram 'Shri Ram Dham' is situated at Tamadiya in Chaksu tahsil of Jaipur, Rajasthan. His father was shri Kalyanji Dhayal and mother was Smt Gulab Devi.

जीवन परिचय

भक्त शिरोमणि श्री धन्ना पीठाधीश्वर जगत गुरु आचार्य प्रवर श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज,

श्री धन्ना पीठ, श्री राम धाम तामड़िया, चाकसू - जयपुर।

शिरोमणि श्री धन्ना पीठाधीश्वर आचार्य प्रवर स्वामी श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज अपनी जन्म एवं तपो साधना स्थली श्री राम धाम तामड़िया में विराजते हैं, जहां पर राम दरबार तिरुपति बालाजी, शंकर भगवान, कर्मा बाई, धन्ना भगत, वीर तेजाजी जैसे महापुरुषों का पावन स्थान है।


बजरंग देवाचार्य जी महाराज ने सत्यवादी गौरक्षक लोक देव वीर तेजाजी और भक्त शिरोमणि धन्ना जी की महिमा को देश और दुनिया में प्रचारित प्रसारित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।

श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज तेजा जी एवं धन्ना जी के नाम से 25 बीघा कैंपस में शिक्षण संस्थान भी शुरू करने जा रहे हैं।

जन्म

धन्ना पीठाधीश्वर श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज का जन्म जयपुर जिले के चाकसू उपखंड के ग्राम तामड़िया में पिता श्री कल्याण जी धायल के घर मां गुलाब देवी की पावन कोख में हुआ।

बजरंग देवाचार्य जी शुरू से ही खेती-बाड़ी के साथ भगवान की ध्यान साधना में लीन रहते थे और लगभग 25 वर्ष की अवस्था में आपने संपूर्ण रूप से गृह त्याग कर आश्रम व्यवस्था में ही अपना जीवन समर्पित कर दिया और अपनी निजी खातेदारी की लगभग 20 बीघा जमीन पर राम धाम आश्रम का निर्माण कर दिया।

समाज सुधार कार्य

श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज ने धन्ना पीठाधीश्वर बनने के बाद भक्त शिरोमणि श्री धन्ना जी की जन्म भूमि ग्राम चोरू में धन्ना जी का बहुत भव्य मंदिर निर्माण करवाया है । साथ ही धन्ना जी की तपो साधना स्थली धुआ कला में भी मंदिर निर्माण एवं धर्मशाला का निर्माण करा कर समाज की आस्था का बड़ा केंद्र विकसित किया है।

श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज मुख्यतः धन्ना पीठ के मुख्यालय श्री राम धाम तामड़िया में रहते हैं और समय-समय पर धन्ना जी की जन्म भूमि चोरू और तपो साधना स्थली धुआ कला में भी प्रवास करते हैं ।

श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज ने नासिक, उज्जैन, प्रयागराज, और हरिद्वार के महाकुंभ में अपना दिव्य और भव्य अखाड़ा लगाकर संत समाज में श्रेष्ठता प्राप्त की है ।

आपकी सादगी , सरलता और सहजता से भक्त शिरोमणि धन्ना जी की महिमा और अधिकाधिक प्रचारित व प्रसारित हो रही है।

भक्त शिरोमणि श्री धन्ना पीठाधीश्वर बजरंग देवाचार्य जी महाराज ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में धन्ना जी के स्थान है और सैकड़ों शिक्षण संस्थाओं के संरक्षक के रूप में मार्गदर्शन भी प्रदान किया है।

राजस्थान मेरिट अवार्ड समारोह समिति एवं जेवीपी मीडिया ग्रुप के विभिन्न रचनात्मक प्रकल्प में धन्ना पीठाधीश्वर श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज का विशेष सानिध्य मिलता रहा है जिसके माध्यम से हजारों विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन एवं समुचित मार्गदर्शन मिला है।

श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में ही तेजा फाउंडेशन का 17 मार्च 2019 का कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ जिसमें दानवीरों ने भी दिल खोलकर दान किया । इस अवसर पर बजरंग देवाचार्य जी महाराज ने भी ₹51000/- की राशि समाज के होनहार विद्यार्थीयो की शिक्षा के लिए भेंट की।

शिक्षा चिकित्सा एवं समाज सेवा के लिए विश्वविख्यात त्रिवेणी धाम के संत श्री नारायण दास जी महाराज की शिष्य श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज भी देश प्रदेश में शिक्षा के विकास के लिए लगातार कार्यरत हैं।

आपने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तामड़िया में सद्गुरु रामानंदाचार्य हॉल एवं श्री धन्ना भगत कक्ष का निर्माण करा कर सरकार को समर्पित किया है, जिसके लोकार्पण में केंद्रीय मंत्री सी. आर. चौधरी भी शामिल हुए थे।

जे वी पी मीडिया ग्रुप के एंकर संपादक हरिराम किवाड़ा ने श्री धन्ना पीठाधीश्वर बजरंग देवाचार्य जी के प्रेरक जीवन और सामाजिक सेवा कार्यो पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी किया है ।

वास्तव में श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज अपने साधुता के जीवन के साथ साथ समाज के कल्याण के लिए भी उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।

ऐसे महान संत को हम सबका सादर प्रणाम।

तेजा फाउंडेशन के भव्य वार्षिक समागम समारोह 17.3.2019 में सम्मान

तेजा फाउंडेशन के वार्षिक समागम 17.3.2019 में श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज का सम्मान

शिक्षा व समाज सेवा के ज़रिए सामाजिक उत्थान सुनिश्चित कर राष्ट्र निर्माण के पुनीत कार्य में योगदान देने को संकल्पित तेजा फाउंडेशन का वार्षिक समागम रविवार 17 मार्च 2019 को भक्त शिरोमणि श्रीमद धन्ना पीठाधीश्वर श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज एवं श्रीमद दादू पीठाधीश्वर श्री गोपाल दास जी महाराज के पावन सानिध्य में हरिवन पैलेस, मानसरोवर, जयपुर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर आपने लोकदेवता तेजाजी को पुष्प अर्पण किए और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया. आपने उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित किया और तेजा फाउंडेशन के मिशन की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया.

लेखक

हरिराम किवाड़ा

पिक्चर गैलरी

External links

References


Back to The Reformers