Bangothri Kalan

From Jatland Wiki
(Redirected from Bangothadi)
Location of Chirawa in Jhunjhunu district

Bangothari Khurd (बनगोठड़ी खुर्द) and Bangothri Kalan (बनगोठड़ी कला) (Bangothari Khurd/Bangothari Kalan) village falls in Surajgarh tahsil in Jhunjhunu district of Rajasthan.

Location

Founders

Jat Gotras

History

महरामपुर में किसानों की बृहत सभा आयोजित 1947

जयपुर राज्य किसान सभा ने महरामपुर में 16 फ़रवरी 1947 को किसानों की एक बृहत सभा आयोजित की. झुंझुनू के डिप्टी कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक, नाजिम और डिप्टी इंस्पेक्टर पुलिस बहुत से पुलिस दल के साथ पहुँच कर सारी शेखावाटी में दो महीने के लिए दफा 144 लगा दी. स्थल पर दफा 144 तोड़ने पर पंडित ताड़केश्वर शर्मा, राधावल्लभ अग्रवाल, दुर्गादत्त जयपुर, ख्याली राम मोहनपुरा, शिवकरण उपदेशक, माली राम अध्यापक, मान सिंह बनगोठडी और डूंगर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जयपुर राज्य किसान सभा ने धरा 144 उठाने की मांग की और न उठाने पर शेखावाटी की जनता के मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए विद्याधर कुलहरी, ईश्वर सिंह भैरूपुरा, देवासिंह बोचल्या, राधावल्लभ अग्रवाल और आशा राम ककड़ेऊ की एक सर्वाधिकार युक्त कमेटी बना दी जो जनता के सामने सविनय अवज्ञा भंगकरने का प्रोग्राम रखे और सत्याग्रह चलाये. साथ ही गाँवों में आये दिन होने वाले झगड़े-फसादों के समय रक्षार्थ 'किसान रक्षा दल' के संगठन का निर्णयलिया तथा 'किसान सन्देश' नामक बुलेटिन निकालने का निश्चय किया. (किसान सन्देश 13 मार्च 1947) (डॉ पेमा राम 216 )

Notable persons

  • Lal Singh Lamba (मास्टर लालसिंह लांबा), from Bangothri Kalan, Jhunjhunu, was a Freedom fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan. [4]
  • चौधरी धर्मवीर सिंह धनखड़ - इसी गांव में एक हमारे वफादार कौमी सिपाही चौधरी धर्मवीर सिंह हैं जो धनखड़ गोत्र के चौधरी नाहर सिंह जी के सुपुत्र हैं। आपने चौधरी मान सिंह जी के साथ में सदैव से कार्य किया है। उन्ही से आपने यज्ञोपवीत भी लिया था।[5]
  • चौ. अतरसिंह पूनिया एस.एच.ओ. ग्रा.पो. बनगोठड़ी जिला झुन्झूनु

Population

2653 persons (2011 Census)[6]

External links

https://villageinfo.in/rajasthan/jhunjhunun/chirawa/bangothri-kalan.html

References


Back to Jat Villages