Bhal Singh Jakhar
Author:Laxman Burdak, IFS (R), Jaipur |
Bhal Singh Jakhar (भालसिंह जाखड़), from Gadoli, Jhunjhunu, was a Freedom fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan. [1]
जीवन परिचय
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....भाल सिंह - [पृ.399]: गाडोली के चौधरी शिवकरण जी जाखड़ के सुपुत्र चौधरी भालसिंह जी का आज से लगभग 50 साल पहले जन्म हुआ था। आप जाट महासभा झुञ्झुणु महोत्सव के समय से ही कौम, समाज और देश का काम करते हैं। आप एक स्वयंसेवल वृत्ति के आदमी हैं। आपके बड़े लड़के सोहन लालजी हैं जो व्यापार का काम करते हैं।
किसान सभा का अनुमोदन
15 जून 1946 को झुंझुनू में किसान कार्यकर्ताओं की एक बैठक चौधरी घासी राम ने बुलाई. शेखावाटी के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया. अध्यक्षता विद्याधर कुलहरी ने की. इसमें यह उभर कर आया कि भविष्य में समाजवादी विचारधारा को अपनाया जाये. जिन व्यक्तियों ने किसान सभा का अनुमोदन किया उनमें भालजी गाडोली भी सम्मिलित थे. (राजेन्द्र कसवा, p. 201-03).
References
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.399
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.399
Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters