Bhugwara
Bhugwara (भुगवारा) is a village in Kareli tahsil in Narsinghpur district in Madhya Pradesh.
Location
गांव का नाम : भुगवारा तहसील : करेली, जिला : नरसिंहपुर ग्राम पंचायत : भुगवारा. भुगवारा करेली से 4 किलोमीटर तथा नरसिंहपुर से 18 किलोमीटर की दूरी पर बसा है । आस-पास के गांव सुरंगी , कुम्हेडी , खैरी, जानौर,कठोतिया, गिधवानी, जोवा, सास बहू , कपूरी, रहली ।
Jat Gotras
History
Notable persons
प्रमुख व्यक्ति
- Beni Singh Kiledar - Jagirdar
- Raghunath Singh RS Kiledar Freedom Fighter and Lok Sabha MP
- Mahendra Singh Kiledar, Freedom Fighter, MLA and Minister
- Virender Singh Kiledar Kareli Municipality Chairman and Freedom Fighter
- स्वर्गीय श्री देवेंद्र सिंह किलेदार
- डॉ राजेंद्र सिंह किलेदार ,पूर्व मध्य प्रदेश कोंग्रेस कमेटी अध्यक्ष
- श्रीमती रेखा किलेदार , पूर्व जिला कन्सूमर फ़ोरम जज
- स्व. श्री दीपेंद्र सिंह किलेदार
- श्रीमती मंजू किलेदार
- भूपेंद्र सिंह किलेदार
- श्रीमती मंजरी किलेदार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
- स्व.श्री कृष्ण कुमार किलेदार
- श्रीमती राधा किलेदार, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास
- नवाब सिंह किलेदार
- स्व. श्रीमती सुधा किलेदार
- श्री सिद्धार्थ किलेदार का जन्म 19.11.1983 को भुगवारा में हुआ। आपकी प्रारंभिक शिक्षा The Scindia School ग्वालियर में संपन्न हुई इस दोरान पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद, सामान्य ज्ञान, डिबेट आदी प्रतियोगिताओं में अन्य नामी बोर्डिंग स्कूल्ज़ के साथ भाग लिया और सर्वोच्च स्थान प्राप्त किए है। आपकी स्नातक डिग्री मुंबई विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध कॉलेज Sydenham कॉलेज ओफ़ कामर्स से हुई वहाँ भी आपने लगातार ३ साल भारत से सबसे बड़े कॉलेज फ़ेस्टिवल मल्हार में कई पदक जीते और परिवार का नाम रोशन किया।उसके पश्चात मास्टर ओफ बिज़्नेस अड्मिनिस्ट्रेशन यूनिवर्सिटी ओफ़ पुणे के FMS से उत्तीर्ण होकर भारत की सबसे बड़ी FMCG कम्पनी में नोर्थ ज़ोन हेड बनके १० साल कार्यरत रहे। शुरू से ही मन में अपने शेत्र में कुछ करने कि चाह रही इसलिय बड़े शहरो में रहने और देश विदेश का भ्रमण करके भी अपनी जड़ो से जुड़े रहे अब अपने शेत्र में किसानो को २००० मेट्रिक टन कपैसिटी का व्यर हाउस प्रदान कर आधुनिक टेक्नीक के साथ मार्गदर्शन कर रहे हैं इस तरह आप अपने खेत खलियानों से भी जुड़े हुए है और साथ साथ अन्य व्यवसाय भी चला रहे है।
- श्री समीर किलेदार का जन्म 19.10.1984 को भुगवारा में हुआ। आपकी प्रारंभिक शिक्षा डेली कॉलेज इंदौर में संपन्न हुई । पुने विश्वविद्यालय से आपने स्नातक डिग्री और Marketing & IT में स्नात्कोत्तर डिग्री बाला जी एजूकेशन सोसायटी, पुने से प्राप्त की । वर्तमान में आप सीनियर सेल्स मैनेजर, भारत ,सवीस एमएनसी में कार्यरत हैं । आपने देश विदेश का भ्रमण किया है । समाज सेवा के प्रति आपकी गहन रुचि है और जब कभी आपको समय मिलता है आप समाज सेवा के लिए समर्पित भाव से तैयार रहते हैं ।
- मानसी किलेदार का जन्म 19.09.1989 उच्च शिक्षा यूनिवर्सिटी ओफ़ बॉम्बे से प्राप्त कर बॉम्बे में कार्यरत।
- अनीला किलेदार का जन्म 01.10.1989 उच्च शिक्षा इंदौर से प्राप्त कर इंदौर में कार्यरत।
- Apurva Kiledar DSP Madhya Pradesh
Gallery
-
श्री रघुनाथ सिंह पुत्र श्री बेनी सिंह, भुगवारा तहसील करेली जिला नरसिंहपुर
-
अतीत के स्वर्णिम क्षण और कीलेदार बंधु
-
-
-
-
Population
जनसंख्या :1211, पुरुष-636, महिलाएं-575 (जनगणना वर्ष 2011 के आंकड़ों के अनुसार) कुल परिवार : 274
External links
Source
- Santosh Kumar Thakur (Khenwar)
- Sameer Singh Kiledar
References
Back to Jat Villages