Brijendra Singh Khuntela

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Subedar Brijendra Singh Khuntela (Faujdar)

Subedar Brijendra Singh Khuntela (Faujdar) is from village Gunsara, tahsil Kumher, district Bharatpur, Rajasthan. He was awarded Veer Chakra for his bravery in Indo Pak War 1971. Unit - 4 Jat Regiment

सूबेदार बृजेन्द्र सिंह खूंटेला (फौजदार) का जीवन परिचय

सूबेदार बृजेन्द्र सिंह खूंटेला (फौजदार)

वीर चक्र

यूनिट - 4 जाट रेजिमेंट

लड़ाई - बेरीवाला पुल की लड़ाई

भारत-पाक युद्ध 1971

सूबेदार बृजेन्द्र सिंह फौजदार राजस्थान के भरतपुर जिले की कुम्हेर तहसील के गुनसारा गाँव के रहने वाले हैं। गाँव में इनको सम्मान से सूबेदार बाबा कहा जाता है।

03 दिसंबर, 1971 को पाकिस्तानी वायुसेना के जालंधर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर हमले के बाद भारतीय सेना को सचेत कर दिया गया। सूबेदार बृजेंद्र सिंह 4 जाट की डेल्टा कंपनी के सेकंड-इन-कमांड थे। इन्होंने जवानों के साथ पंजाब के गुरमुख गांव में दुश्मन के सामने मोर्चा संभाल लिया।

कमजोर मौर्चा समझ कर पाकिस्तान की 6 फ्रंटियर फोर्स ने फाजिल्का सेक्टर के बेरीवाला पुल पर कब्जा कर लिया था। पाकिस्तानी सैनिक सुसज्जित बंकरों में पूरी तरह से सुरक्षित थे और इस क्षेत्र में हावी थे। 03 दिसंबर 1971 की रात में भारतीय सेना की 18 कैवेलरी के टी-54 टैंकों और 4 जाट की डेल्टा कंपनी ने पुल से दुश्मन को हटाने के लिए जवाबी हमला किया।

भीषण लड़ाई के बाद, बेरीवाला पुल के अधिकांश बंकरों पर 4 जाट ने कब्जा कर लिया। लेकिन, अभी भी एक बंकर में दुश्मन मौर्चा संभाले हुए थे और मीडियम मशीनगन (MMG) की भारी गोलीबारी से भारतीय सैनिकों को गिरा रहे थे।

ऐसी स्थिति में सूबेदार बृजेन्द्र सिंह रेंगते हुए उस बंकर तक पहुंचे और गोलियां बरसा रही MMG को दुश्मन के हाथ से छीन लिया और बंकर में हथगोला फैंक कर तीन दुश्मन सैनिकों को ढेर कर दिया। इस दौरान सूबेदार बृजेंद्र सिंह का बायां हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। लेकिन, पुल को दुश्मन के कब्जे से मुक्त करा लिया गया।

सम्मान

सूबेदार बृजेन्द्र सिंह उनके अदम्य साहस और वीरता प्रदर्शन के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया।

दिसंबर 2020 में स्वर्णिम विजय मशाल के साथ सेना के अधिकारी इनके घर पहुंचे और इनको स्वर्णिम विजय मशाल सौंप कर इनका सम्मान किया गया।

गैलरी

Back to The Brave People