Darbhashayanam

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Darbhashayan Ram

Darbhashayanam (दर्भशयनम्) is a religious spot about 10 kms from Ramanathapuram in Tamil Nadu. This is the place where Rama is said to have started constructing bridge so this place is also called Adi Setu or the legendary Adam's Bridge.

Origin

Darbhashayana (दर्भशयन) is a Sanskrit word which means Darbha (Kusha grass)+shayana (to sleep)

Variants

History

The region is well known since Puranic ages. The estate of Ramnad included the Hindu holy island city of Rameswaram, from where, legend has it that the Hindu god Rama launched his invasion of Ravana's Lanka. On the conclusion of the war and Rama's success in it, he appointed a Sethupathi or "lord of the bridge" to guard the way to the island. The "bridge" referred to here is the legendary Adam's Bridge or Rama's Bridge which was believed to have been constructed by Rama. The chieftains of Ramnad were entrusted with the responsibility of protecting the bridge, hence the appellation.

दर्भशयनम्

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...दर्भशयनम् (मद्रास) (AS, p.427) रामनाद अथवा रामनाथपुरम् से 6 मील दूर है. समुद्र यहां से 3 मील है. कहा जाता है कि समुद्र को पार करने के लिए श्री रामचंद्र ने समुद्र से 3 दिन तक प्रार्थना की थी और इसी स्थान पर कुश-आसन पर शयन कर उन्होंने व्रत का अनुष्ठान किया था जिसके कारण इस स्थान को दर्भशयन कहते हैं. बाल्मीकि रामायण में इस घटना का वर्णन इस प्रकार है-- 'तत: सागरबेलायां दर्भानास्तीर्यराघव:, अंजलिं प्राङ्गमुख: कृतवा प्रतिशिश्ये महोदधे', युद्ध कांड 21,1 अर्थात तब समुद्र के तीर पर कुश या दर्भ बिछाकर रामचंद्र पूर्व की ओर समुद्र को हाथ जोड़कर सो गए. 'स त्रिरात्रौषितस्तत्रनयज्ञो धर्मवत्सल: उपासत तदाराम: सागरं सरितांपतिम्', युद्ध कांड 27,11 अर्थात नीतज्ञ, धर्मपरायण राम ने विधिपूर्वक तीन रात वहाँ रहकर सरितापति समुद्र की उपासना की.


रामेश्वरम् से कुछ दूर दक्षिण में एक स्थान है, जिसे ‘दर्भशयनम्’ कहते है; यहीं पर राम ने पहले समुद्र में सेतु बांधना शुरू किया था। इस कारण यह स्थान आदि सेतु भी कहलाता है। [2]

External links

References