Dharmender Dalal

From Jatland Wiki
Dharmender Dalal

Darmender Dalal (धर्मेद्र दलाल) is wrestler from Village Mandothi, Bahadurgarh, Haryana. He won Gold medal in Senior national championship, in Grecko Roman 120 KG category. His coach is Capt Guru Chandrup.

Career

Dharmender recently won:-

  • 1. Bronze for India, in world championship held in France.
  • 2.He won Silver medal for India in the last commonwealth games.
  • 3.Bronze Medal at Commonwealth Games 2010 in 120 Kg Greeco Roman Style

खेल प्रेमियों व नेताओं ने खुशी जताई

मांडौठी गांव के पहलवान एवं कुश्ती सम्राट गुरु कैप्टन चांदरूप के शिष्य धर्मेद्र दलाल ने थाईलैंड के तपाया शहर में आयोजित एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में ग्रीकोरोमन कुश्ती के 120 किलोग्राम वजन में भारत को पहली बार सिल्वर मेडल दिलाया। विजेता पहलवान का एयरपोर्ट पर ही गुरु कैप्टन चांदरूप, धर्मेन्द्र के बड़े भाई हिंद केसरी सोनू पहलवान, कदम सिंह, वजीर सिंह, उनके चाचा कैप्टन जगदेव सिंह, प्रीत पहलवान ने ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया।


मांडौठी के पहलवान धर्मेद्र दलाल ने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को पछाड़ते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। उसकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। धर्मेद्र की इस जीत पर इनेलो के हलका अध्यक्ष कर्मबीर राठी ने कहा कि पहलवान धर्मेद्र ने यह पदक हासिल करके न केवल अपना बल्कि अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। पार्टी के अन्य नेता नरेद्र देशवाल, दयानंद दलाल, पं. अतर सिंह शर्मा जय सिंह दलाल, महेद्र दलाल, नरदेव दहिया, धर्म कादियान, राज सिंह राठी, राजेश पार्षद सहित अन्य नेताओं ने पहलवान धर्मेद्र की जीत पर खुशी जताई है।[1]

External Links

References


Back to The Wrestlers