Harji Ki Garhi
Harji Ki Garhi (हरजी की गढ़ी) or Harjigarh (हरजीगढ़) or Garhi Suraj is a medium-size village in Khair tahsil in Aligarh district, U.P. It is one of the most famous Historical Jat villages in Tappal Block Aligarh, Uttar Pradesh.
Location
आसपास के गांव - बजौता ,खेड़ा किशन, खंडेहा, अटारी, मेवा नगला, नूरपुर, नगला बिरजा, कुराना, निगुना सिगुना, नांगल कलां, मानपुर, रसूलपुर, पलसेड़ा. गांव में शिव मंदिर , प्राइमरी स्कूल है । गांव हरजी की गढ़ी उर्फ गढ़ी सूरज टप्पल से 5 किमी तथा अलीगढ़ से 55 किमी की दूरी पर स्थित है ।
The founders
Jat Gotras
Population
The Harji Ki Garhi Urf Garhi Suraj village has a population of 1932, of which 1047 are males while 885 are females (as per Population Census 2011).[2]
History
इतिहास
दलीप सिंह अहलावत[3] लिखते हैं: चन्द्रवंश में अत्रि नामक जो वंश प्रचलित है उसके मूलाधार ब्रह्मा जी के पुत्र अत्रि ऋषि माने जाते हैं। अत्रि जाट गोत्र, ब्राह्मणों के अत्रि गोत्र से अलग है क्योंकि महाभारत भीष्म पर्व 10वां अध्याय श्लोक 67 में अत्रि वंश को शूद्र लिखा है। ब्राह्मण अपने गोत्र को शूद्र नहीं कह सकते[4]। एक शिलालेख मिला है जिसके लेख को पढकर कनिंघम ने लिखा है कि “अत्रि वंश (कुल) का शिवसेन था, जो पोथोहार का मण्डलेश्वर (Satrap of Pothohar) था[5]।” यह अत्रि जाट गोत्र है। अत्रि वंश, शतपथ ब्राह्मण, मार्कण्डेय पुराण और महाभारत में भी इसको जाति (संघ) लिखा है। महाभारत में लिखा है कि अत्रि गोत्र का राजा इन्द्रदमन ब्राह्मणों को अनेक प्रकार के दान देता था[6]। मध्यकाल में अलीगढ़ जिले के खडे़हा गांव से यह अत्रि जाटवंश लोकप्रसिद्ध हुआ। इसी गांव से चलकर इस वंश के लोग अलीगढ जिले की खैर और टप्पल तहसीलों में जाकर बस गये, जहां पर इनके 60 गांव हैं। इनमें घरबरा और हरजीगढ़ गांवों के जाट अति उन्नतिशील हैं। ये लोग खड़ेहा गांव से आकर इन गांवों में बसे, इसी कारण इनको खड़िया अत्रि कहते हैं।
Notable persons
- हरेन्द्र सिंह (सेवा निवृत्त दिल्ली पुलिस)
- गुलबीर सिंह
- सूरजपाल सिंह (एयर फोर्स)
- सुशील कुमार पूर्व प्रधान
- पन्नालाल पूर्व प्रधान
- वीनू प्रधान
- संजय पूर्व प्रधान
Picture gallery
External Links
References
- ↑ Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter III, p.183
- ↑ http://www.census2011.co.in/data/village/121739-harji-ki-garhi-urf-garhi-suraj-uttar-pradesh.html
- ↑ Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter III, पृ.183
- ↑ Bhim Singh Dahiya: Jats the Ancient Rulers (A clan study)/The Jats,p.24
- ↑ J.F. Fleet, Journal of Royal Asiatic Society, 1941 P. 103.
- ↑ Jats the Ancient Rulers, P. 278, B.S. Dahiya; महाभारत भीष्मपर्व अध्याय 9 में अत्रिवंश का जनपद भारतवर्ष में था।
Back to Jat Villages