Gauraula

From Jatland Wiki

Gauraula (गौरौला) is a Village in Khair Tehsil in Aligarh District in Uttar Pradesh.

Location

Village Goraula (गोरौला), Pincode 202165 , Tehsil Khair, District Aligarh UP. Nearby vilaages - Palar , Birju Gadi , Khediakhurd , Dewaka , Utwara , Faizuka ,Simrauthi ,Managadi

History

इतिहास

गांव गौरोला , नगलिया गैरोला तहसील खैर जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश।

दशरथ पुत्र राजा रामचंद्र के पुत्र लव और कुश हुए थे। लव का राज्य लाहौर के आसपास का क्षेत्र था। इसी प्रकार लव वंशी देश के विभिन्न क्षेत्रों में बसते रहे थे। इस तरह तीन बुजुर्ग खिल्लू सिंह, विल्लू सिंह और कुंवर सिंह जट्टारी जिला अलीगढ़ के गांवों में आकर बसे। खिल्लू सिंह और विल्लू सिंह ने गांव गौरौला, नगलिया गौरोला दो गांव खरीदे इसके साथ साथ गांव फौजुआ की जमीन भी इनकी निजी जमीन थी जो किसी और गोत्र के भाईयों को सौंप दी। कुंवर सिंह ने गांव माचड़ खरीदा और बाद में गांव लौदाना जिला गौतम बुद्ध नगर बसाया।लव वंशी ही वर्तमान में अपना गोत्र लोर लिखते हैं।

गौरौला पुराना और बड़ा गाम है, इस गाम में लौर गोत्र के जाट हैं,बड़े बुजुर्ग बताते थे कि दिल्ली से ऊपर नरेला गाम से गौरौला गाम का पुराने समय से भाईचारे का नाता (रिश्ता) रहा है, गौरौला गाम में से पुराने समय में एक गाम और बसा था जो इसके बिलकुल साथ में बसता है, जिसे गौरौला का ही एक हिस्सा होने के कारन नगलिया गौरौला भी कहते हैं गौरौला गाम और नगलिया गौरौला गाम में लौर गोत्र के जाट हैं

Jat Gotras

Population

The Goraula village has a population of 3265, of which 1791 are males while 1474 are females (as per Population Census 2011).[1]

Notable persons

  • Monu Laur - Grand Father Ch. Prem Singh Laur.
  • Satbir Singh Pradhan
  • Satyendra Master
  • Jharagad Pradhan
  • Gajendra Singh

Gallery

External links

Author

Source - Ranvir Singh from Gwalior via WhatsApp Mob.94251 37463

References


Back to Jat Villages