Hanumana Ram Jhuriya
Hanumana Ram Jhuriya (born:1.1.1952) is an innovator, a progressive farmer and social worker from village Sulkhania in Ratangarh tehsil of Churu district in Rajasthan. His contact Mob: 8239660850, 9166552801
The Innovation
He is known for preserving Sulkhania variety of Bajra seeds. The village Sulkhania is famous for its unique variety of Bajra found in this village only. His forefathers have conserved this variety since last 300 years. The innovator has been meticulously growing this bajra since last 40-45 years for his consumption and conserving the seeds through selection method. With the advent of high yielding Bajra seed varieties the local variety was at verge of extinction. But Hanumana Ram Jhuriya decided to grow and preserve the local variety. At present he is the only farmer in India who is growing and conserving the unique Sulkaniya variety of Bajra. He has 4 Ha of land with him out of which 2 Ha is reserved for the seeds and rest for household consumption.
Hanumana ram is a religious man who has devoted his whole life in conservation of this variety, the seeds of which were provided to his forefathers some 300 years ago by a religious man. When rest of his village switched over to cultivating hybrid pearl millet varieties, he proudly continued his mission of conserving Sulkhaniya Bajra till date.
He has studied upto 5th standard, but has interest in poetry and composes verses and poems in his free time. There are 7 members in his family- wife and five children. Agriculture is his main occupation and has been involved in farming for last 45-50years. Each year at the time of harvesting, he carefully selects the best ear heads for seeds to be planted next year. The grains when separated from the ear heads are mixed with neem leaves and can be stored upto 5 years.
The salient features of Sulkhaniya variety of Bajra
The salient features of the Sulkhaniya variety of Bajra are:
- High yielding (20-25 Qtl/Ha)
- Extra long ear-heads (60-90 cms) with compact seeding
- Drought tolerant
- Good quality of grains and fodder
- Bold, Nutritious grains, sweeter taste, Grains are tastier than other Bajra varieties
- High fodder yield, rich in sweetness, preferred by cattle. Fodder is sweeter so has high market value
A team of experts comprising of Dr. Junaid Akhtar (Program Coordinator, KVK, Fatehpur), Dr. S. K. Choudhary (Assistant Plant Protection Officer, Central Integrated Pest Management Centre, Jaipur), Shri B. L. Asiwal (Scientist, KVK, Fatehpur) and Shri Hardev Choudhary (Innovation Officer, NIF, Gandhinagar) also visited for on-site evaluation and conducted a meeting of villagers to discuss the various qualities of the variety. Farmers’ field trials in Rajasthan and Gujarat
The seeds of the variety can be procured directly from the farmer at his address: Vill: Sulkhaniya, Teh: Ratangarh,Distt: Churu – 331022, Rajasthan. Contact: 09166287876, 09166552801
President's Award to Hanumana Ram Jhuriya
Hanumana Ram Jhuriya was awarded by President of India for conserving local variety of Bajra seeds. He was awarded 9th National Grassroots Innovation Award-2017 by National Innovation Foundation for Sulkhaniya Bajra - Traditional Pearl Millet Variety on 4 March 2017 at Rashtrapati Bhawan, New Delhi. [1]
External links
जीवन परिचय
हनुमाना राम झुरिया का जन्म गाँव सुलखनिया, तहसील रतनगढ़, जिला चुरू राजस्थान में पिता श्री टोडा राम के यहाँ 1.1.1952 को एक साधारण किसान परिवार में हुआ। आपके दादा का नाम केशाराम था जो परसा राम के पुत्र थे। परसा रामके पिता माना राम गाँव मरड़ाटू से यहाँ आए थे। आपके तीन पुत्र हैं - 1. महावीर प्रसाद (32), 2. सुखबीर (26) और 3. मोहनलाल (23)
सुलखनिया बाजरा: पारंपरिक बाजरा की संशोधित किस्म
सुलखनिया बाजरा जल्द बोई जाने वाली बाजरे की किस्म है। यह शुष्क और अर्ध-शुष्क दोनों क्षेत्रों के लिए बेहतर है। यह किस्म सूखा-सहिष्णु है और शुष्क मौसम का लंबे समय तक सामना कर सकती है। इसमें सामान्य रूप से बोई जाने वाली अन्य क़िस्मों से अधिक पैदावार होती है। उच्चतम पैदावार (20-25 कुंटल/हेकटर) वाली इस किस्म में सघन बीज के साथ लंबी बालियाँ होती हैं। इसका अनाज पौषक तत्वों से भरपूर, गुणवता युक्त व मीठा होता है। इसमें प्रति पौधा में करीब 6-10 बलियाँ होती हैं जिसमें पैदावार 90-100 प्रतिशत होती है। यह फसल 90 दिनों में पककर तैयार होती है। इसमें चारे की कुल पैदावार 40 कुंटल/हेकटर तक होती है। सुलखनिया बाजरा खाने में अन्य बाजरा प्रजातियों से स्वादिष्ट होता है। बाजरा पुष्प गुच्छ (सीटा) 60-90 सेमी तक लंबा होता है।
सुलखनिया गाँव में इनके पूर्वज कोई 300 साल से सुलखनिया बाजरा बीज बौते रहे हैं। पिछले वर्षों में अधिकतर किसानों ने बाजरे की अन्य प्रजातियाँ बौनी शुरू करदी थी जिससे सुलखनिया बाजरा प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर पहुँच गई थी। लेकिन हनुमानाराम झूरिया ने यह निश्चय किया कि वह इस प्रजाति को किसी भी कीमत पर विलुप्त होने से बचाएगा। हनुमाना राम पिछले 40-45 वर्षों से सुल्खनिया बाजरा की बुवाई करते आ रहे हैं। उनके पास 4 हेक्टर जमीन है जिसमें से 2 हेक्टर बाजरा बीज के लिए उपयोग करते हैं और शेष अन्य खाद्यान उत्पादन के लिए। बाजरा बीज के लिए उपयोग की जाने वाली जमीन पर अन्य बाजरा का मिश्रण नहीं होने देते हैं जिससे इसकी गुणवत्ता प्रभावित नहीं हो। बीज के लिए वे सर्वोत्तम गुणवाले पुष्प गुच्छ (सीटा) का चयन करते हैं।
नवाचारक किसानों को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार
सुलखनिया के हनुमानाराम झूरिया को बाजरे की पारंपरिक बीज कोे संरक्षित करने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। [2]
स्वाभिमान संस्था नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन,भारत के लिए जमीन से जुड़े किसानों एवं कारीगरों तथा पारम्परिक ज्ञान धारक नवाचारकों को ढूढने का काम करता है। इसके परिणामस्वरूप दिनांक 4 मार्च 2017 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सीकर जिले के दो किसानों को राष्ट्रीय स्तर तथा राज्य स्तर के दो कृषकों के साथ ही इस संस्था से जुड़ कर किसानों के कार्यो का प्रबंधन,अनुमोदन एवं अनुसंधान सम्बन्धित सहयोग के लिए जिले के भरतिया कृषि विज्ञान केन्द्र,फतेहपुर को एकमात्र राष्ट्रीय स्तर पर डा. जुनैद अख्तर तथा डा.बनवारी लाल आसीवाल को प्रदान किया गया। डा. अख्तर ने बताया कि इस कार्यक्रम में सीकर एवं चुरू जिले के निम्न नवाचारक कृषकों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया[3]:
- श्रवण कुमार बाजिया - गिरधारीपुरा (दातारामगढ़), प्याज की फसल काटने की मशीन के लिए
- मदनलाल कुमावत - दातारामगढ़ को "ट्रेक्टर में डोजर ब्लेड जोडने वाला संषोधित फिक्सर" तैयार करने पर
- हनुमानाराम झुरिया - सुलखनिया (रतनगढ़) चुरू, को "बाजरे की पारम्परिक किस्म के संरक्षण" के लिए
- भारतीय कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. जुनैद अख्तर तथा केंद्र के प्रसार वैज्ञानिक डा. बनवारी लाल आसीवाल
- स्वाभिमान संस्था के चेयरमेन श्री सुण्डाराम वर्मा को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जो राज्य के जमीन से जुडे किसानों एवं कारीगरों को तलाशने का सराहनीय कार्य करते है।
- नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन,भारत के वैज्ञानिक डॉ हरदेव चौधरी ने सुलखनिया बाजरा की स्थानीय प्रजाति के संरक्षणकर्ता हनुमानाराम झूरिया सहित अन्य किसानों से प्रजाति की विशेषताओं संरक्षण एवं इसके प्रचार प्रसार को लेकर व्यापक स्तर दिनांक 4.1.2017 को सुलखनिया में किसानों की गोष्ठी की।
तस्वीर गैलरी
-
हनुमानाराम झूरिया राष्ट्रपति पुरस्कार के साथ
-
हनुमानाराम झूरिया राष्ट्रपति भवन में
-
हनुमानाराम झूरिया बाजरे की पूंजली (ढेरी) के पास
-
हनुमानाराम झूरिया बाजरे की बालियाँ लिए हुये
-
हनुमानाराम झूरिया बाजरे की सिट्टीयों के साथ
-
हनुमानाराम झूरिया बाजरे की सिट्टीयों से बुआई के लिए बीज तैयार करते हुये
-
बाजरे की सिट्टीयों की पूंजळी
-
नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन का प्रमाण पत्र
-
नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन पुरस्कार - 2017
-
नेशनल टेक्नोलोजी दिवस 11.5.2017 पर प्रमाण पत्र
-
राजस्थान पत्रिका समाचार 4.1.2017
-
अखबार में पुरस्कार का समाचार
-
हनुमानाराम झूरिया द्वारा नवाचार
-
जाट कीर्ति संस्थान चुरू द्वारा 31.8.2017 को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ में प्रदान किया गया सम्मान
References
- ↑ Source: Vikas Dahiya through Email: <adv.vikasdahiya@gmail.com>
- ↑ Bhaskar News Network, March 06, 2017
- ↑ कृषि जागरण, 28 मार्च , 2017
Back to The Innovators