Harji Ram Legha
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Harji Ram Legha (05.02.1912-4.1998) was a Social worker from Sehniwala village in Nokha tahsil of Bikaner district in Rajasthan.
He was a founder member, a donor and a key person in the Establishment and expansion of Jat Dharmshala Kolayat, Jat Chhatrawas Bikaner and Jat Dharmshala Gajner Road Bikaner.
श्री हरजी राम लेघा का परिचय
समाज सेवा के अग्रदूत चौधरी हरजीराम लेघा (1912 से 1998) का जन्म गांव सिणियाला, तहसील नोखा में किसान श्री चुनाराम लेघा के घर हुआ. जाट धर्मशाला (श्री कोलायत जी), जाट छात्रावास (जयपुर रोड), जाट धर्मशाला बीकानेर की नींव रखने से लेकर निर्माण में महती योगदान रहा है. वह जीवन पर्यंत इन संस्थाओं के विकास हेतु प्रयासरत रहे. समाज में धार्मिक कार्यक्रमों में योगदान देने के साथ-साथ शिक्षा के प्रसार हेतु योगदान किया. कृषि, व्यापार व रोजगार के क्षेत्र में समाज के बंधुओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा. वे स्वभाव से स्पष्टवादी व सादगी पसंद व्यक्तित्व के धनी थे. समाज की सेवा में उन्होंने किसी काम को छोटा नहीं समझा. समाज सेवा के दायित्व को उन्होंने जीवन पर्यंत निभाया एवं कुरीतियों के घोर विरोधी रहे. वे आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी याद हमेशा बनी रहेगी. समाज उन पर गर्व करता है. उन्होंने अपने जीवन में कृषि, उन व अनाज संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान का कार्य किया.
बाहरी कड़ियाँ
चित्र गैलरी
-
जाट धर्मशाला बीकानेर के संस्थापक सदस्य व भामाशाह श्री हरजीराम जी लेघा (05.02.1912-4.1998)
-
जाट धर्मशाला बीकानेर के संस्थापक सदस्य व भामाशाह श्री हरजीराम जी लेघा (05.02.1912-4.1998)
सन्दर्भ
Back to The Social Workers