Jagram Puri
जगरामपुरी जी (b. 1949 -) (Jagram Puri) का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले की चोहटन तहसील के तारातरा गाँव में डूंगरराम सारण और वीरों देवी मायला गाँव गरल के घर हुआ.
डूंगरराम ने अपने पूर्वज रामदान के वचन के ऋण को उतारने के लिए दूसरे पुत्र जगराम को तारातरा के महंत धर्मपुरी को विक्रम संवत 2006 में भेंट किया. जगराम का नामकरण संस्कार जगरामपुरी के रूप में किया, उस समय आपकी आयु 6 मास थी. छोटी उम्र होने के कारण बचपन में पालन पोषण उनकी माताजी ने किया. संवत 2014 माघ माह में तारातरा मठ में लाकर विधिवत सन्यास संस्कार किया गया.
आप मितभाषी, सेवाभावी, गोभक्त, संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान् हैं.
सन्दर्भ
- जोगाराम सारण: बाड़मेर के जाट गौरव, खेमा बाबा प्रकाशन, गरल (बाड़मेर), 2009 , पृ. 186-187
Back to The Social Workers