Jatoli Thoon
Please click Jatoli for similarly named villages at other places.

Jatoli Thoon (जाटौली थून) is a large village in Deeg tahsil in district Bharatpur, Rajasthan.
Location
Founders
Jat Gotras
Population
According to Census-2011 information:
- With total 533 families residing, Jatoli Thoon village has the population of 3301 (of which 1788 are males while 1513 are females).[1]
History
दलीप सिंह अहलावत लिखते हैं -
...राजाराम ने सिनसिनी छोड़कर परगना कठूमर में जाटौली थून नामक गांव की जमींदारी सम्भाली और कुछ समय में ही उसने जाटौली थून में रहकर 40 गांवों की जमींदारी प्राप्त की और इन गांवों का शक्तिसम्पन्न सरदार हो गया था।[2]
....मार्च 1695 ई० में राजपूत सेनापति हरिसिंह के, नन्दा जाट के सैनिकों द्वारा मारे जाने और जुलाई, 1696 ई० में शहजादा बेदारबख्त के साथ राजा बिशनसिंह के काबुल चले जाने पर चूड़ामन को अपनी शक्ति बढ़ाने का अवसर मिला । उसने थून (जाटौली थून) में सिनसिनी से भी अधिक सुदृढ़ दुर्ग का निर्माण करके उसे अपनी शक्ति का केन्द्र बनाया। सौंख एवं सोगर के जाट भी चूड़ामन के साथ मिल गए। सोगर गढ़ी के सरदार जाट रुस्तम सोगरिया ने अपने सुयोग्य वीर योद्धा पुत्र खेमकरण को ठाकुर चूड़ामन के पास भेज दिया। इस प्रकार इन दो सरदारों ने सिन-सोग को पुनः मजबूत किया। अब चूड़ामन की शक्ति काफी बढ़ गई थी और वह “बिना ताज का जाट राजा” कहलाने लगा।[3]
Notable persons
External links
References
Back to Jat Villages