Churaman

From Jatland Wiki
(Redirected from Chauraman)
Author: Laxman Burdak IFS (R)

Churaman (r.1695 – 1721)
Churaman

Churaman or Chauraman (r.1695 – 1721) (चूड़ामण, भरतपुर) was Zamindar of Sinsini and the real founder of Jat State of Bharatpur in Rajasthan, India. He was a son of Bhajja Singh and the younger brother of Raja Ram. He was first unanimously elected leader of the Jats in A.D.1695. He made Jats a political power to reckon with in India.

Chauraman was also known by the name Thakur Churaman Singh (ठाकुर चूड़ामण सिंह).

Variants

Genealogy

Bhuri Singh (Sinsini) → Ruria Singh (Sinsini) → Khanchand (Sinsini) → 1. Bhajja Singh + 2. Brij Raj

Bhajja Singh (r.1688-1691) → Raja Ram (b.?, r.1670 – 1688)

Brij Raj (d.1682) → 1. Churaman + 2. Bhao Singh (d.1682)

ChuramanMuhkam Singh (Thun)

Bhao Singh (d.1682) → Badan Singh (b.?, r.1722 – 1756) (Deeg) → 1. Suraj Mal (Bharatpur) +2. Pratap Singh (Weir)

History

After untimely death of Raja Ram in the battle of Bijal between Shekhawats and Chauhans on 4th July 1688, old father of Raja Ram, Bhajja Singh became the leaders of the Jats. Aurangzeb played a trick to create rivalry between the Jats and the neighbouring Kachwah rulers of Amber. To attain this goal he appointed Raja Bishan Singh of Amber as Faujdar of Mathura. The Kachwahas were bent upon subjugating the Jats, who were fighting for their freedom from the Mughal rule. Bishan Singh gave a written promise to the Emperor to destroy the fort of Sinsini. The Mughal and the Rajput armies jointly attacked Sinsini and captured it after a struggle lasting for five months, in January 1690. In this battle 200 Mughals and 700 Rajputs were killed against 1500 Jats.

Faujdar Churaman (1695-1121 A.D.)

Ram Sarup Joon[1] writes that ..After the death of Bhaja Singh, his grandson Churaman (son of the younger brother of Raja Ram


History of the Jats, End of Page-156


assumed the leadership of the Jats. He was brave, and perseverance, and soon consolidated his strength. He raised an Army of 500 Cavalry and 1,000 Infantry, and with the alliance of Chief Nand Ram of Hathras and Mursan started attacking royal treasuries and Parganas. Churaman established his Headquarters-in a fort which he constructed in the marshy Jungles with impregnable mud walls and deep motes. This fort was latter called Bharatpur. Jats came readily to his army which soon expanded to 12,000. He preferred to collect arms rather than money. The movement of royal caravan was practically stopped within his territory. In 1704, he regained the fort of Sinsini from the Moguls. When a war was going on between Bahadur Shah and Azam, the two sons of Aurangzeb, Churaman plundered both the armies near Samugarh. Later, Bahadur Shah, who emerged victorious offered to appoint him Sardar of 500 horsemen, and 1,000 footmen to win over his support. This lure, however, did not work with Churaman and he remained independent. The declining power of Moghul Empire enabled Sardar Churaman to extend his influence upto River Chambal. He had always an eye on the throne of Delhi. Once he came close to it under the pretext of helping Jahandar Shah and then plundered him near Agra. This act of Sardar Churaman annoyed Farukh Siyar. Churaman was persuaded to seek apology at the instance of Chelaram, the Governor of Agra and Shamsuddin. He presented himself in the royal court but as the entire force of Jats was at the back of Churaman the king did not consider it prudent to punish him. Instead, to win his favour he was granted permission to collect taxes on the road from Delhi to Chambal. This liberal concession from the Emperor made Churaman the undisputed ruler of the territory. This was not liked by the Rajputs who inspite of their services to the king found a Jat winning favour. Sawai Raja Jai Singh received large funds from the Moghul courts and with the support of Bhim Singh Hada, of Kotah, Gaj Raj Singh Rathore of Mewar, and Budh Singh Hada


History of the Jats, End of Page-157


of Bundi, besieged the fort of Thun in 1716. Mohakam Singh son of Churaman and his nephew Roop Singh, put up a stiff resistance to the forces of Jai Singh with the help of other Jats.

Later, Sardar Abus Samad came from Lahore to help Jai Singh. He was a rival of Syed Abdullah and the Syed could not tolerate his success.

Therefore, he corresponded with Churaman and persuaded him to pay Rs 36 Lakhs. The Jats vacated the fort of Thoon but it was not considered a victory for either of the two parties. Churaman became a trusted friend of the Syed Brothers. After the death of Farusksiyar he joined hands with Syed Hussain Ali, and besieged Neku Shah in the fort of Agra. Hussain Ali promised to give him the title of Raja but before fulfilling his promise, he died. In 1726, Syed Abdullah declared war against Mohammed Shah and Churaman helped him by attacking and plundering the camp of the latter. Thereafter, he considered himself a full independent ruler.

It was an irony of fate that Sardar Churaman remained mostly engaged with outsiders and forgot to keep his house in order. There arose some difference between him and his nephew Badan Singh. Sardar Churaman imprisoned Badan Singh. Annoyed with this treatment, Badan Singh joined Raja Jai Singh against his uncle. Churaman became disgusted with these family tangles and committed suicide by taking poison.

The death of Churaman left a void in the Jat echelons. Raja Jai Singh exploited this, besieged the sons of Churaman with 14,000 troops and captured Churaman's fort. It is said that the fort was captured after 2 moths siege only after Badan Singh divulged the vulnerability of the fort to Raja Jai Singh. The sons of Churaman left the place and took shelter with Raja Ajit Singh of Bundi.


History of the Jats, End of Page-158


Churaman expanded his base

In 1702 after the death of Bhajja Singh, Churaman came on front. Within a short period Churaman gathered 500 horse riders and thousands of soldiers. Nand Ram, the Zamindar of Hathras, also joined him along with 100 horse riders. Churaman recruited the famous brigand of Mendoo and Mursan in his army. He constructed a fort at place known as ‘Thoon’ at a distance of 150 km in west of Agra. Within a short span there were 80 villages under the Thoon state. There was an army of 14 – 15 thousands.

Such a big army needed a lot of money. Churaman decided to gather booty from rich states of Kota and Bundi. He acquired Sinsini from the Mughals in 1704. In 1705 there was a war with Mughal subadar Mukhtar khan of Agra and with Rajabahadur in 1707 at Sinsini. In the second war at Sinsini 1000 Jats were lost but they got the victory.

The Battle of Jajau and rise of Churaman

Genealogy of Bharatpur Rulers

Aurangzeb died in 1707. Taking advantage of the weakness of Mughal rule Churaman planned to expand his state. His rise started from the battle of Jajau in 1707. After the war was over he looted both armies of Azam as well as Muazzam. Churaman showed wisdom and decided to be honest to the New Mughal ruler with a view to protect huge wealth of booty, he appeared before Bahadurshah on 15 September 1707 and presented gifts in his honour.

In January 1709 Churaman entered into an agreement with Jai Singh, looking to the possibilities of victory of Rajputs in the battles of Sambhar and Kaman and Bahadurshah’s intention to arrive at compromise with them. Under the garb of agreement Churaman intensified his campaign to abolish Rajput Zamindaris and capturing back the Jat areas occupied by Kachwahas. He succeeded in getting back Sogar, Bhusawar, Kaman, Khohari, Kot, Khunthare, Ithera, Jadila and Chaugdara.

In 1710 Churaman joined Bahdurshah in his campaign against Sikhs. He took part in the battles of Sadhaura and Lohagarh and went up to Lahore with Bahadurshah. Then Churaman was excused unconditionally and he returned to his old Mansab.

After the death of Bahadurshah his son Jahandarshah became the successor. In 1713 when there was a war between Jahandarshah and Farrukhsiyar, Churaman looted both during the course of this succession war. This way he got a lot of wealth in booty. Similarly he captured elephants of the Royal army during the battle of Hasanpur.

Rahjan to Rahdar

Farrukhsiyar appointed Raja Chhabilaram Nagar and later Khan-a-dauran as Subadar of Agra with orders to punish Churaman. Khan-a-dauran and Amir-ul-Umra, who had acquired Faujdari of Mathura wanted to maintain law and order and peace in the areas of their possessions and finding themsselves helpless before Churaman, they cultivated friendship with him and prepared him to appear before the Emperor in the Royal Darbar. Therefore, on 27 September 1713 Churaman appeared before the Mughal Emperor who raised his status by granting him the title of Rao and Rahdari rights over the Royal Highways from Barapula to Sikandara.

In 1715 Farrukhsiyar gave Ikram, Aghapur, Malah, Badhagaon, Bharatpur and Rupwas parganas in Jagir. Even after this Churaman continued to sack along with Rustam and Khemkaran Sogaria. With such allurement also Farrukhsiyar could not curb the activities of Churaman so he sent Raja Jaisingh of Jaipur for subjugation in 1716. Churaman won the war. Rajput and Mughal armies returned back.

In 1719 when there was a war between Nikosiyar and Shamsherkhan, Churaman helped Shamsherkhan under the leadership of Govind Singh, the son of Nand Ram of Hathras. On 13 November 1720 he looted Abdullakhan and got 20 lakh gold coins in the booty. This way Churaman had become the real ruler from Delhi to Chambal on the land west of Yamuna.

Churaman had organized his state with great labour, tact and struggle. He was not having the formal title of Raja but the real undisputed ruler of area under his occupancy.

Badan Singh, the nephew of Churaman, was always with Churaman in every campaign. Badan Singh wanted the Jagir of Sinsini to support his increasing family. But Mohkam Singh, the ambitious son of Churaman was not in favour of giving the Jagir of Sinsini to Badan Singh. The conflict between the ambitions of Mohkam Singh and Badan Singh became the cause of death of Churaman, who consumed poison and died on 20 September 1721.

Founder of Jat State of Bharatpur

Churaman : Founder of Jat State of Bharatpur

Churaman had extraordinary organizational capacities, wonderful political vision and cunningness of a great Raja. With these qualities he could convert the Jat rebellion started by Gokula into a form of a powerful state. Churaman was in real sense the founder of Jat State of Bharatpur.

The emergence of Badan Singh

Girish Chandra Dwivedi[2] mentions....The emergence of Thakur Badan Singh as the leader of the Jats, marks the dawn of a new era in their history. It signalled the ascendancy of the forces of stable conquest and steady growth over those of dubious and erratic expansion.1 However, the situation that he inherited was difficult,2 if not "almost hopeless".3 Far from being a homogenous unit,4 the Jats, so accustomed to clannish and individual independence, were broadly divided on policy matters into two hostile camps. Dispossessed Muhkam Singh with his continual machinations to regain the leadership posed a potential threat to the new chief. There is little doubt that the adherents of Churaman and his sons, like Khema,5 Bhure Singh and Daya Ram6 of Mendu.XV


1. Iqbal, 210; Memoires des Jats, 16, Qanungo, Jats, 60; Bhatnagar, Jai Singh, 103.

2. Author's article, 'Badan Singh Ke Kal Main Bharatpur Ka Pradeshik Vistar' (Hindi), Uplabdhi, (Samvat 2025), 66.

3. Contra see Sarkar, Fall, II, 427.

4. Author's article referred to above.

5. We have no definite information about the doings of Khema during Jai Singh's second seige of Thun. However, we do come across a reference in Shah nama Munawwar Kalam (Shivdas 103), showing Khema offering presents (two mohars) to the Emperor along with the imperial grandees just before the Nauroze festival in 1133 A.H. (C. third week of July, 1721). This leads us to infer that this chieftain continued to pretend his loyalty and thereby escaped being chastised by Jai Singh.

6. Bhure Singh and Daya Ram respectively were the son and grandson of Nanda Jat (see Imad, 82). It seems that Nanda died at this time for we do not find his name being mentioned any more-leaving Bhure and Daya Ram as his successors at Mendu.

XV. The author mis-takes Mendu for Mudsan, the fort of the successors of Nand Ram Jat of Thenua clan. Suraj Mal crushed the Bhadoria Rajputs of Agra district and the Porach Rajput taluqdar of Mendu in Aligarh district. He did not spare even independent Jat Zamindar of Mudsan, and evicted him from his fort. See J.N. Sarkar, Fall, II, (1991 ed.) p. 266; Allygurh Statistics, 239; S.PD., XXI, 100 and XXVII, 206; Rajwade I, 285, 295.

Mendu is situated 20 miles south, Hathras, 22 miles south of Aligarh, both on N. Rly. and Mudsan lies 7 miles west of Hathras. For correct situation of these places, see, J.M. Siddiqi, Aligarh District: A Historical Survey, 110, 113 fn. 4, 207, f.n. 6,210 f.n. 7, 211 f.n. 6.

Jagbir Singh informs that Raja of Mudsan shifted to Sasni about 12 miles east of Mudsan. Suraj Mal put Mendu under the control of Daya Ram/ Baran Singh of Hathras. After the death of Maharaja Suraj Mal his successor Jawahar Singh handed over Mudsan again to Raja of Sasni, who returned back to his old fort. Jagbir Singh, The Jat Rulers of Upper Doab, p.128 also 9. For the detailed history of the successors of Nand Ram called Nanda Jat of Thenua clan and the description of their garhis- Mudsan, Hathras, Sasni, Beswan and Tochhigarh etc. See Jagbir Singh's said book.

होडल

होडल (AS, p.1031): होडल दिल्ली-मथुरा रेल मार्ग पर दिल्ली से 53 मील दूर है। 1720 ई. में दिल्ली के मुग़ल सम्राट मोहम्मदशाह रंगीले और सैयद अब्दुल्ला की सेनाओं में इस स्थान के निकट हुआ था। इस युद्ध में भरतपुर का संस्थापक चूड़ामन जाट भी अब्दुल्ला की ओर से लड़ा था। अब्दुल्ला की सेना पूरी तरह से नष्ट हो गई थी। अब्दुल्ला तथा उसके भाई हुसैन का परवर्ती मुग़लकालीन इतिहास के लेखकों ने नृपकर्ता कहा है क्योंकि इन्होंने दिल्ली के तख़्त पर एक के बाद एक कई बादशाहों को मनमाने तरीके से बिठाकर राज्यशक्ति स्वयं अपने हाथ में रखी थी। भरतपुर के राजा सूरजमल ने होडलनिवासी चौधरी काशी की पुत्री से विवाह किया था जो आगे चलकर रानी किशोरी या हसिया रानी कहलाई। रानी किशोरी का भरतपुर-राज्य के इतिहास में प्रमुख स्थान है। उसने भरतपुर को कई बार आकस्मिक राजनीतिक दुर्घटनाओं से बचाया था। [3]

वीर चूड़ामणि

वीर चूड़ामणि

ठाकुर देशराज लिखते हैं कि यह भज्जासिंह जी के पुत्र और वीरवर राजारामजी के छोटे भाई थे। जदुनाथ सरकार ने इनके विषय में लिखा है-

“चूरामणि में जाटों की जैसी स्थिरता और मराठों जैसी धूर्तता मौजूद थी । राजनैतिक चालाकी उसमें कूट-कूट कर भरी गई थी।”

वह अनुचित दया और शत्रु पर उदारता दिखाने के सिद्धांत के काहिल थे। सन् 1702 ई. में अपने बूढ़े पिता भज्जासिंह के स्वर्गवास के पश्चात् सिनसिनवार जाटों का नेतृत्व आपने ही संभाला। ब्रज के जाटों में गोकुला वीर, कान्हा रावत वीर की मृत्यु के बाद विद्रोह की कमान डीग क्षेत्र में वीरवर राजाराम और चूड़ामणि ने, खुटेल पट्टी क्षेत्र में हाथी सिंह और फौदा सिंह ने , चाहरवाटी में अनूप सिंह, रामकी चाहर (1732) ने संभाली. कुछ समय के लिए क्षीण हुई जाट शक्ति को गोवर्धन क्षेत्र में दुबारा स्थापित करने ने हाथी सिंह, फौदा सिंह, सीताराम खुटेल का योगदान रहा. राजा हठी सिंह ने मानसी गंगा पर दुबारा मनसा देवी के मंदिर का निर्माण करवाया जिसको आज भी ब्रह्म घाट पर देखा जा सकता है. थोड़े ही दिनों में इन्होंने 500 सवार और हजारों पदाति सैनिक संग्रह कर लिए और हाथरस के जाट-नरेश नन्दराम के साथ मिलकर मेंडू और मुरसान के प्रसिद्ध लुटेरों को अपनी सेना में भर्ती कर लिया। आगरे से पश्चिम 46 कोस दूरी पर, घने जंगलों में, थून नामक स्थान पर एक दुर्ग बनाया। थोड़े ही दिनों में थून-राज्य में 80 गांव हो गए। सेना भी 14-15 हजार उसके पास रहने लगी। इतनी बड़ी सेना के लिए धन की भारी आवश्यकता थी। इसलिए कौटा-बूंदी के सम्पन्न इलाके को भी इन्होंने लूटा।


जाट इतिहास:ठाकुर देशराज,पृष्ठान्त-637


सन् 1704 ई. में सिनसिनी को मुगल हाकिम से छीनकर अपने राज्य में मिला लिया। सन् 1705 ई. में आगरे के मुगल-सूबेदार मुख्तारखां और सन् 1707 ई. में राजाबहादुर से सिनसिनी के मैदान में लड़ाई हुई। दूसरी लड़ाई में एक हजार जाट शहीद हुए और दस गाड़ी हथियार उनके दुश्मन के हाथ लगे, किन्तु विजय जाटों की ही रही।1

मुग़ल इतिहासकारों के अनुसार चूड़ामणि और हठी सिंह और नंदा जाट अमर सिंह जाट ने खुर्जा परगना में 1687 में मुगलों की छावनी लुट ली थी, जिसका बदला लेने के लिए बेदारबख्त को भेजा पर वह असफल रहा. सन् 1707 ई. में औरंगजेब की मृत्यु हो गई। चूरामणि ने ऐसे समय पर राज्य बढ़ाने की सोची, किन्तु नीतिमत्ता के साथ इस काम में हाथ डालने लगे। औरंगजेब के बहादुरशाह के शासनकाल में जब बहादुरशाह और आजम में जाजऊ गांव के पास लड़ाई हुई तो चूरामणि ने अवसर के अनुसार हारने वाले को लूटकर जीतने वाले के साथ अपनी सहानुभूति प्रकट की। सन् 1711 ई. में चूरामणि ने बहादुरशाह के साथ पंजाब जाकर उसके अयोग्य लड़कों के गृहयुद्ध को भी देखा था।


बहादुरशाह के बाद उसका लड़का जहांदारशाह राज्य का मालिक हुआ। सन् 1713 ई. में जब जहांदार और फर्रुखसियर में लड़ाई हुई तो युद्ध के अंत में चूरामणि ने दोनों को लूट लिया। इस लूट में उन्हें बहुत-सा धन प्राप्त हुआ। इसी प्रकार हसनपुर की लड़ाई के समय उन्होंने शाही-सेना के हाथियों को छीन लिया। इस पर क्रोधित होकर मुहम्मद अमीनखां ने अफगानों की सेना सरदार चूरामणि का दमन करने के लिए भेजी। अजीजखां ब़ंगश अफगान, सआदतखां और उमरखां रुहेला कई हजार सेना तथा सैकड़ों तोप लेकर अकेले चूरामणि को नष्ट करने के इरादे से अमीनखां के सहायक हो गए। यही क्यों, राजा गोपालसिंह भदौरिया और राजा राजबहादुरसिंह किशनगढ़ भी मुसलमानों का साथ देने लगे थे। चूरामणि ने बड़ी वीरता और सावधानी से काम लिया। पहली बार के आक्रमण में शत्रुओं की सेना के दो भाग कर दिए। अपनी सेना बीच में घुसा दी। दो हमले दक्षिण और पूर्व से उनके शेष सैनिकों ने किए। सारे दुश्मन भाग खड़े हुए। जाटों ने शत्रुओं को भागते समय लूट लिया। एक हजार बैलों और ऊंटों से भरा हुआ धन और सामान चूरामणि के हाथ लगा। ‘फादर वेण्डल’ ने लिखा है कि निकोसियर बादशाह के भाई जफर को जबकि वह आमेर जा रहा था, चूरामणि ने लूट लिया। इस लूट में उन्हें पचास हजार मुहरें हाथ लगीं।

दिल्ली के तत्कालीन बादशाह ने शान्ति बनाए रखने के लिए चूरामणि से प्रस्ताव किया और उनके स्वीकार कर लेने पर 1500 जत का मनसब, 500 घोड़े पुरस्कार और ‘राहदार’ की उपाधि दी। कामकाज के इबारतनामे में लिखा है कि -

“चूरामणि का राज इतना बड़ा हो गया था कि उसको पार करने में 20 दिन लगते थे।”

1.मसीरुल उमरा नामक पुस्तक से


जाट इतिहास:ठाकुर देशराज,पृष्ठान्त-638


सन् 1715 ई. में बादशाह फर्रुखसियार ने इकरन, अधापुर, मलाह, बाढ़ा गांव और भरतपुर तथा रूपवास के परगने जागीर में दिए। किन्तु फिर भी वह रुस्तम और खेमकरन सोगरिया के साथ मिलकर लूट-पाट करते रहे। इनको इतने लोभ-लालच देने पर भी फर्रुखसियर जब शान्त न कर सका तो उसने जयपुर के राजा सवाई जयसिंह को सन् 1716 ई. में इनको दमन करने भेजा। इस युद्ध में जीत चूरामणि की हुई और राजपूती तथा शाही सेना वापस लौट गई। सन् 1719 ई. में जब निकोसियर और शमशेखां की लड़ाई हुई तो चूरामणि ने हाथरस के नंदराम के पुत्र गोविन्दसिंह की अध्यक्षता में सेना देकर शमशेरखां की सहायता की। 13 नवम्बर सन् 1720 को अब्दुल्लाखां को लूट लिया और 20 लाख मुहरें उससे प्राप्त कीं। चूरामणि देहली से चम्बल तक जमुना के पश्चिमी प्रदेश के वास्तविक शासक हो गए थे।1 थून और सौंख की गढ़ी को जीतने के लिए एक शाही सेना दिल्ली से रवाना की गयी. इसकी सूचना चूड़ामणि को गुप्तचरों से मिलने पर सिन खुंट की पंचायत की गयी जिसमे फौदासिंह को गोवर्धन से सिनसिनवार सरदारी के जंगल तक अपने छापामार सैनिकों को तैनात करने का आदेश पंचायत में दिया गया. साथ ही चूड़ामणि को थून के किले को मजबूत करने और हाथी सिंह को सौंख में रसद और हथियारों का संग्रह करने का निर्देश दिया गया. मुगलों की शाही सेना ने राधाकुंड पर कैम्प लगाया जिसको तोमरवंशी खुटेल जाटों ने छापामार कर लुट लिया

सरदार चूरामणि के स्वर्गवास के सम्बन्ध की घटना कई प्रकार से वर्णन की जाती है-कोई कहता है लड़ाई में मारे गए, कोई कहता है हीरे की कनी खा ली।

इनकी मृत्यु के पश्चात् गृह-कलह आरम्भ हो गया। इनके बेटे हुकमचन्द ने जो कि बादशाहों की अधीनता में रहने के कायल न थे, अपने चचेरे भाई बदनसिंह को कैद कर लिया। बदनसिंह जब कैद से छोड़े गए तो उन्होंने बादशाह की सहायता लेकर थून पर चढ़ाई कर दी। राजा जयसिंह मदद को आए। यदि बदनसिंह साथ न होते तो जयसिंह को थून के किले में मारा डाला जाता, क्योंकि सुरंग से किला उड़ा देने की तैयारी कर ली गई थी। इस गृह-युद्ध का ब्रज में इस प्रकार गायन होता है-

“लेन चहत है दिल्ली आगरा घर की थून दई, बन्धु-बैर अनवन के कारण कैसी कुमति ठई।”

स्वदेश-बन्धु जाटों के राज्य थून को विजय करने के उपलक्ष में, राजा सवाई जयसिंह ने, धर्मद्रोही बादशाह से ‘राजराजेश्वर श्री राजाधिराज’ की उपाधि प्राप्त की।

Vakil Report 33

श्री महाराजाधिरांज सलामती

अरजदासती करार मीती फागण बदि 13 दीतवार की लीषी हजुरी भेजी छै ती सौ सारी हकीकती अरज पहुची होयली जी | मीती फागुण बदी 14 सोमवार साहीजादै जीहादार स्याह बहादर पातसाहजी सौ अरज करि जो कसबा इदरी कै पासी नाहर मेरां करोलां नै रोक्या है सो हुकम होय तो नाहर की सीकार षेली आउ तब पातसाहजी रुषसद कीयां सो (-)-लवा लसकर समेती साहीजादैजी कुच करी गया जी | अर लसकर मै यह षबरी है जो कोकलतास षा की जागीर पाणीपथ मै है अर वहा उन के घर हैं सो उहा उन के मीजमानी-षाणै जाहीगे |

श्री महारांजाजी सलामती - मीती फागुण बदी 14 नै पातसाहजी को कुच हुवो सो बुड़ीया कै उरै कोस दोय पेसषानो षड़ो हुवो छौ तीठै दाषील हुवा जी | अर नवाब षान षाना कै नाक कै आजार ज्यादां सो नाक मै राधी पड़ै छै अर जोक तो लगाइ थी पणी फुरसती न हुइ फेर भी ओरु जोक लगांइ है तीह वासतै नवाब षान षांना वा महाबत षाजी का मुकाम हुवा जी | सो भंडारी वा बंदै भी इन कै साथी मुकाम कीया जी |

श्री महारांजाजी सलामती - बीजै स्यंघजी चुरामणी जाट को नवाब षांन षांना कै अधिकार देषी अर डेरै बुलाया अर घोड़ा सीरोपाव उन कों दीयां अर चुरांमणी सौ कही जो तुम नवाब सौ अरज करि हम कों मुथरा (sic!) की फोजदारी दीलावों तब चुरांमणी कही जो फुरमावोलो सो करोलो तब चुरांमणी कीसन स्यंघ नरुका का-मीलांबा वेइ अरज करी तब कही जो तुम हम पासी ले आवो | तब दुसरै दीन चुरांमणी कीसन स्यंघ कों ले गयां तब

बीजै स्यंघजी कीसन स्यंघ नै सीरोपाव दीयां अर साह बलु नै परवानो लीष दीयो जो तुम बनाउड़ सौ मुजायम मती हों म्हे या सौ औठै समझी लेस्यां अर षोहरी (?) रुसतम दील षा साहीजादौ रफील स्याह की जागीर मै थी सो इजारै लीइ रुपया अर आधा बट बीजै स्यंघजी को दीयां अर आधा रुसतम दील आपणै रांषी सो उठा की फोजदारी आधी तो बलु नै हुइ जी अर आधी (------) परी रुसतम दील आपणा आदमी बीदा कीया जी | अर आगरे की गीरद वाइ का परगनां सब चुरांमणी जाट इजारै लीयां अर चुरांमणी जाट वा कीसन स्यंघ कीया षरी है जो मुथरा के आस-पास की गठी ठाहणै कों बीदा हो ही सो सीरोपाव अलाहीदा हुवा छै सो जब पावैला तब अरज लीषौलो जी |

श्री महारांजाजी सलामती - जाट का मामला नवांब षांन षांना की मारफती ऐसा बधी गया है जो क्यौ अरज पहुचाबा मै आवै नही जी |

श्री महारांजाजी सलामती - गरु की लसकर मै या षबरी होय रही है जो नाहणी का रांजा का लोगा सौ लड़ाइ करी नीकसी गया जी | सो यह षबरी बहोत गरम है जी | अर कहै है जो भुटंतर के पहाड़ो मै गयां अर पातसाहजी इस हि त्रफ झुकलाय झुकलाय डेरां करै हैं कोस आठ दस नाहणी का रांजा का पहाड़ रहै है |

श्री महांरांजाजी सलामती - मीती फागण बदी 15 मंगलवार साहीजादौ अजीम सानजी माफीक हुकम पातसाहजी कै नवाब षांन षांना कै डेरै आये थे तब चलती बेर हाथी वा घोड़ा नो वा जोवाहर नीजरी कीयां सो रषाया नही | कही जो हमारे ही है हम तो तुम को देषणै को आये थे अर तीसरै पहैर नवाब दरबार कीयां तब भंडारी वा षानाजाद जाय (-)-रायत कै वासतै र्पया गुजरांन्या सो रषाया जी | मीती फागण सुदी 2 सं॰ 1767 |||||

हिन्द का वीर योद्धा राजा चूड़ामन सिनसिनवार

संदर्भ : फेसबुक पर नीरज सिंह का लेख

वंश परिचय : जिस समय हिन्द में अत्याचार अपनी परकाष्ठा की सीमा लांग चूका था। उस समय हिन्द के ब्रज क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण के वंशज सिनसिनी के जागीदार (राजा) ठाकुर (राजा) ब्रजराज सिंह और उनकी रानी अमृत कौर के घर 1695 वि स को चूड़ामन का जन्म हुआ। इनका ननिहाल चिकसाना गाँव में बिसायती गोत्र के जाट चौधरी चंद्रसिंह के घर था। ब्रज राज के उनकी रानियों से 7 लड़के हुए जिनमे चूड़ामन सबसे बड़े थे।

चूड़ामन की शादी मथुरा जिले में हुई उनके 9 लड़के उनकी रानियों से थे। जिनके नाम क्रमशः मोहकम सिंह, ज़ुलकरण सिंह, थानसिंह, बख्तावर सिंह, चाँद सिंह, कीरत सिंह, सुजान सिंह,देवीसिंह,जय करण सिंह थे।

चूड़ामन अपने पिता ब्रजराज का सुयोग्य पुत्र, भावसिंह का भ्राता तथा वीर राजाराम का चचेरा भाई था। इतिहासकारों ने इसको चूड़ामन, चूरामणि, चूड़ामणि एवं चूरामन नामों से पुकारा है।

हिन्द सरताज: चूड़ामन में जाटों जैसी दृढ़ता और मराठों जैसी चतुराई व राजनैतिक दूरदर्शिता कूट-कूटकर भरी हुई थी। कार्यकुशलता तथा अवसरवादिता ही उसके जीवन के प्रमुख अंग थे। वह राजनीति का प्रयोग केवल राजनीति के लिए ही करता था, मानवीय भावनाओं के लिए नहीं। इसी के सहारे उसने औरंगजेब जैसे सम्राट् को नाकों चने चबवाये थे। वही एक ऐसा व्यक्ति था जिसने 17-18वीं शताब्दी में शत्रुओं का मानमर्दन कर, उत्तरी भारत में जाट शक्ति को भारत की प्रमुख शक्तियों में स्थान दिलाया था। उसी के प्रयत्नों के फलस्वरूप जाटशक्ति का तेजस्वी सितारा उत्तरी भारत के राजनैतिक आकाश में जगमगा उठा था। वीरता तथा बुद्धिमत्ता इन दो गुणों के मेल ने ही चूड़ामन को इस योग्य बनाया कि जाटों की विद्रोही शक्ति को राज्यशक्ति के रूप में बदल सका। सही अर्थों में वह भरतपुर के प्रथम ऐतिहासिक जाटराज्य का निर्माता था। चूड़ामन खुद को किसान बोलते थे इसलिए कभी ताज धारण नहीं किया, जबकि मुग़ल उनको राजा समझते थे शाही दरबार में। उनको निमंत्रण भेजा जाता था पर वो उसको यह कहलवा देते कि वो एक साधारण किसान है।

चूड़ामन ने अपने पिता ब्रजराज के जीवनकाल में रूपवास, बाड़ी, बसेडी, सिरमथरा, बयाना तथा कठूमर के बीहड़ जंगल नवीन छापामार दल संगठित कर लिए थे। इन दलों ने पांच-छः वर्ष तक आगरा, दिल्ली तथा रणथम्भौर मुगल सरकारों के मध्य भाग में लूटमार हमला करके अराजकता को फैलाया। मुगल सरकारों के सूबेदार तथा परगनों के फौजदार क्रान्तिकारी समूह की गतिविधियों को नियन्त्रित रखने में पूर्णतः असफल रहे। अपने पिता ब्रजराज तथा ज्येष्ठ भ्राता भावसिंह की मृत्यु के बाद वह अपने लड़ाकू जाट सैनिकों के साथ कठूमर परगना को छोड़कर अपनी जन्मभूमि (सिनसिनी परगना) में वापिस लौट आया। 1702 ईस्वी में सिनसिनवार पाल के समस्त गांवों के सिनसिनवार जाट मुखियाओं की एक पंचायत बैठी और उस पंचायत ने फतेसिंह (सुपुत्र राजाराम) को अयोग्य समझकर चूड़ामन को सिनसिनवार जाट पंचायत का प्रधान निर्वाचित किया।

चूड़ामन का अदम्य साहसिक कार्य: चूड़ामन ने जाटों का मुखिया बनते ही मुगलों और उनके रिश्तेदार राजपूत अत्याचारो का दमन शुरू किया इसमें उसने तंवरवंशी ठेनुवा नंदराम जाट ने सहयोग किया इन्होंने मिल के मुग़ल सेनापति राजपूत हरिसिंह को युद्ध में मार दिया। मुग़ल छावनी पर हमला करके धन इर् शाही तोप जीत ली।

चूड़ामन ने कोटा और बूंदी के हाड़ा राजपूत रियासत के शाही काफिले तक लूट लिए। उसने अपने खजाने को छुपाने के लिए दलदली क्षेत्र में एक गुप्त तहखाना बनाया जहा आज का भरतपुर शहर बसा हुआ है। उसने आगरा से लाकर चर्मकार दलित को यहाँ बसाया।

चूड़ामन और सोगर गढ़ के मुखिया रुस्तम सोगरवार ने मिल के सिनसिनवार और सोगरवार का एक संगठन बनाया जिसका नाम सिन-सोग रखा गया जो बहुत ही कामयाब रहा।

चूड़ामन ने थून में एक किले का निर्माण करवाया जो उस काल का मिट्टी से निर्मित एक द्ववतीय किला गढ़ था।

फर्खुसियार(मुग़ल बादशाह) के हरम में उस समय जोधपुर राजा अजीतसिंह राठौड़ राजपूत की पुत्री इंद्रा कँवर थी। राजपूत इंद्रा कँवर को हरम से मुक्त करवाने में असमर्थ थे इसलिए उन्होंने चूड़ामन से मदत ली। चूड़ामन महाराज इंद्रा कँवर को मुस्लिमों के हरम से छुड़ा के लाये थे।

जब राजपूत राजा क्षत्रशाल बुंदेला के कालपी और जबलपुर पर मुग़ल नायक मुहम्मद बग्स पठान ने कब्ज़ा कर। लिया तब चूड़ामन ने मोहम्मद बग्स पठान को मार के राजपूत राजा को उसका राज्य दिलवा दिया।

जोधपुर राजा ने चूड़ामन की मदद से सांभर, डीडवाना, टोड़ा परगने जीत लिए।

दिसम्बर, 1712 ई० में उत्तर में दिल्ली सीमान्त प्रदेश से दक्षिण में चम्बल नदी पर्यन्त, पूर्व में आगरा से पश्चिम में आमेर (जयपुर) राज्य की सीमाओं तक चूड़ामन का राज्य था।

1702 में मुखिया बने चूड़ामन ने सिनसिनी पुनः जीत ली पर मुग़ल और जाटों के मध्य सिनसिनी को ले कर युद्ध चलता रहा और अंतिम रूप से जाजऊ (जाजो) के युद्ध के बाद ही चूड़ामन का स्थायी अधिकार हो पाया।

जाजो (Jajau) युद्ध और चूड़ामन: सम्राट् औरंगजेब की मृत्यु (फरवरी 20, 1707 ई.) होने पर उसके अयोग्य पुत्रों के मध्य उत्तराधिकार के लिए युद्ध हुआ। यह निर्णायक युद्ध औरंगजेब के दो पुत्रों आजम और मुअज्ज़्म ‘शाह आलम प्रथम’ के मध्य, जून 8, 1707 ई० को जाट इलाके में, आगरा के दक्षिण में 20 मील पर जाजो के स्थान में हुआ। इस समय चूड़ामन अपने वीर सैनिकों के साथ युद्ध का रुख देखता रहा और आक्रमण के लिए मौके की तलाश करता रहा। पहले उसने मुअज्जम के कैम्प को लूटा। जब उसने देखा कि आजम हारने लगा है तब मौके का फायदा उठाकर वह भी आजम पर टूट पड़ा और उसके कैम्प को भी लूट लिया। इस लूट के फलस्वरूप चूड़ामन बहुत धनी बन गया। मुग़लों की नकदी, सोना-चांदी, अमूल्य रत्नजड़ित आभूषण, शस्त्रास्त्र, घोड़े, हाथी और रसद उसके हाथ लगे। इस धन के कारण वह जीवन भर आर्थिक चिन्ताओं से बिलकुल मुक्त रहा।

Further reading

External links

References


Back to The Rulers