Jeth Nath Paramhans
जेठनाथ परमहंस जी (b.1979 - ) (Jeth Nath Paramhans) का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले की चोहटन तहसील के शेरपुरा (लीलसर) गाँव में 13 जुलाई 1979 को रायमल राम बेनीवाल और माडू देवी के घर हुआ.
कोलू जसनाथ आश्रम के मठाधीस
आपका परिवार जसनाथी संप्रदाय से ताल्लुक रखता है इसलिए जसनाथ आश्रम कोलू के मठाधीस बन गए.
बायतू क्षेत्र के कोलू में स्थित जसनाथी संप्रदाय की बाड़ी (मठ) की स्थापना 19 वीं सदी के प्रारंभ में हुई. जसनाथ संप्रदाय के अनुयायी भगवा साफा पहनते हैं तथा नगाड़े की धुन पर अग्नि नृत्य करते हैं. आज से 500 वर्ष पूर्व बीकानेर में अवतरित जसनाथजी महाराज ने आम आदमी के सुखी जीवन के लिए 36 नियम बनाये. इन नियमों का पालन करने वाला जसनाथी कहलाता है. इनके उपासना स्थल को बाड़ी कहते हैं. इस संप्रदाय के अधिकतर अनुयायी जाट हैं तथा ये सिद्ध कहलाते हैं. बीकानेर स्थित कतरियासर इनका मुख्य धाम है. अन्य पीठों में मोराला (कोलू) स्थित बाड़मेर जिले का प्राचीन मठ जाना जाता है. कोलू बाड़ी की संस्थापिका सती माता सेवकाणी थी जिन्होंने अपने तपोबल से कई चमत्कार दिखाए जो आज भी जनमानस की जुबां पर बोल रहे हैं.
सन्दर्भ
- जोगाराम सारण: बाड़मेर के जाट गौरव, खेमा बाबा प्रकाशन, गरल (बाड़मेर), 2009 , पृ. 190
Back to The Social Workers