Juglal Singh Kuhad

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R), Jaipur

Juglal Singh Kuhad (born:20.12.1920) (जगलालसिंह कुहाड़), from ----, Jhunjhunu, was a social worker and teacher in Jhunjhunu district of Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....कुंवर जगलालसिंह कुहाड़ - [पृ.429]: आपका जन्म 20 दिसंबर सन् 1920 में कुहाड़ वंश के एक उच्च कुल में हुआ। आपने अपने गांव में सर्वप्रथम एंट्रेंस पास की। सन 1939 से बिरला एजुकेशन ट्रस्ट में कार्य आरंभ किया। अढ़ाई वर्ष तक पिलानी कार्य करने के पश्चात आप निजी गांव में तबादला करा लिया। अतः उस समय से ही आप अपने गांव के स्कूल की उन्नति कर रहे हैं। साढ़े तीन साल के सख्त परिश्रम से अपने गांव में मिडिल स्कूल की स्थापना करा दी है। इस समय यह स्कूल बहुत उन्नति कर रहा है। आशा है भविष्य में और भी अधिक उन्नति होती रहेगी।

आप अध्यापक होते हुए भी आस-पास के गांव में स्थानीय नेता के रुप में देखे जाते हैं। कौम की तरक्की के ख्यालों से आपका दिल सदा लबालब रहता है।

जीवन परिचय

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters