Karanga Bara
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Karanga Bara (करंगा बड़ा) is a village in Fatehpur tehsil of Sikar district of Rajasthan.
Location
It is located in south-west direction at a distance of about 15 km from Fatehpur Sikar. According to Census 2011 information the location code or village code of Karanga Bara village is 081280. Karanga Bara village is located in Fatehpur tehsil of Sikar district in Rajasthan, India. It is situated 15km away from sub-district headquarter Fatehpur (tehsildar office) and 65km away from district headquarter Sikar. As per 2009 stats, Biraniya is the gram panchayat of Karanga Bara village.[1]
Jat Gotras
Most of families in the village are of Jat Gotras. There are some Muslim families also.
गाँव का नामकरण
गाँव के नामकरण की जानकारी बुरड़क गोत्र के इतिहास में मिलती है। संवत 825 (768 AD) में बालरासर से उठकर चौधरी मालसिंह बुरड़क ने चैत सुदी राम-नवमी संवत 825 के दिन कारी गाँव बसाया। कारंगा गाँव का भूभाग उस समय कारी गाँव के अधीन होकर उसका एक भाग या अंग था इसलिये गाँव का नाम कारी+अंग = कारंगा कहलाया ।
History
संवत 825 (768 AD) में बालरासर से उठकर चौधरी मालसिंह बुरड़क ने चैत सुदी राम-नवमी के दिन कारी गाँव बसाया. गाँव में 90 हाथ गहरा पूणी पांच हाथ चोडा पक्का कुवा और पनघट कराया. चार मरवे बनाये और इसकी गूण उत्तर दिशा में रखी. गोपीनाथजी का मंदिर बनवाया. ब्राह्मण धनराज ने पूजा की. 51 बीघा जमीन मंदिर के लिए दी. कारंगा गाँव से आथुनी सवा दो सौ बीघा जमीन बीरभाण चोहान के समय छोड़ी. संवत 835 (778 AD) में कारी गाँव उस समय राव राजा बीरभाण चुहान हांसी के अधीन था. कारी गाँव का भाग (अंग) होने के कारण गाँव का नाम कारी+अंग = कारंगा पड़ा । (See:Burdak Gotra Ka Itihas)
उच्च माध्यमिक विद्यालय कारंगा के प्रधानाचार्य श्री विद्याधर सिंह नेहरा की सेवानिवृत्ति दिनांक 31 मार्च 2023 के विदाई समारोह के अवसर पर लेखक (लक्ष्मण बुरड़क) का कारंगा जाना हुआ। लेखक ने कुछ ऐतिहासिक तथ्यों की पुष्टि ग्रामीणों से की। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के पश्चिम में जोहड़ अब केवल 75 बिघा ही रह गया है शेष पर अतिक्रमण हो गया है।
गाँव के नामकरण तथा इतिहास की जानकारी ग्रामीणों को नहीं थी इसलिये इस अवसर उपस्थित सभी महानुभावों और विद्यार्थियों को इस संबंध में अवगत कराया।
प्रधानाचार्य श्री विद्याधर सिंह नेहरा की सेवानिवृत्ति
कारंगा बड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विद्याधर नेहरा की सेवानिवृत्ति पर उनकी माता श्रीमती मंगलादेवी नेहरा ने स्कूल के विकास के लिए ₹100000 नगद देकर एक मिसाल पेश की। समारोह की अध्यक्षता सहायक निदेशक शिक्षा विभाग बीएल स्वामी ने की। समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर केएन शर्मा थे तथा पूर्व सहायक निदेशक जगदीश प्रसाद चौटिया, भागीरथ सिंह नेहरा, एसीबीईओ बनवारी लाल नेहरा, सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा अधिकारी लक्ष्मण बुरड़क, सेवानिवृत्त अध्यापक शिवपाल सिंह नेहरा आदि विशिष्ट अतिथि थे। श्रीमती मंगला देवी ने इस अवसर पर कहा कि उनके पति श्री हरदेव सिंह नेहरा एक स्वतंत्रता सेनानी थे और वह शिक्षा के प्रति बहुत जागरूक थे। उन्होंने उन कठिन परिस्थितियों में भी अपने सभी लड़कियों को पढ़ाया तथा बेटे विद्याधरा को पढाकर अध्यापक बनाया।
इस अवसर के कुछ चित्र यहाँ दिए गए हैं:
Population
As per Census-2011 statistics, Karanga Bara village has the total population of 1681 (of which 803 are males while 878 are females).[2]
The total geographical area of village is 1415.95 hectares. Karanga Bara has a total population of 1,681 peoples, out of which male population is 803 while female population is 878. Literacy rate of karanga bara village is 60.86% out of which 72.35% males and 50.34% females are literate. There are about 312 houses in karanga bara village. Pincode of karanga bara village locality is 332301.[3]
When it comes to administration, Karanga Bara village is administrated by a sarpanch who is elected representative of the village by the local elections. As per 2019 stats, Karanga Bara village comes under Fatehpur assembly constituency & Jhunjhunu parliamentary constituency. Fatehpur is nearest town to karanga bara for all major economic activities, which is approximately 15km away.[4]
Notable persons
- Vikash Meel - Engineer NTPC, Date of Birth : 20-January-1987, VPO.- Karanga Bara teh.- Fatehpur , dist.-Sikar,Rajasthan, 332301, Present Address : NTPC, Jhajjar, Haryana,Mob: 9728908967, Email : vikashmeel@gmail.com
- Mahavir Singh Lamba - Mob:9929376915
- Shish Choudhary Lamba - Mob:9414676161, Email : luckylamba12@gmail.com
External links
- Information on Karanga Bara village - villageinfo.in website
- Villages in the Fatehpur tehsil, Sikar district
- Delimtation Commission Report
References
Back to Places