Khandwa Sehore

From Jatland Wiki
District map of Sehore

Khandwa (खंडवा) is a village in Shyampur tahsil in Sehore district in Madhya Pradesh.

Location

Village - Khandwa (खंडवा) Tehsil Shyampur , District Sehore , M.P. गांव का नाम - खंडवा ग्राम पंचायत- खंडवा ,पोस्ट - श्यामपुर , पिन कोड 466651. तहसील- श्यामपुर, जिला - सीहोर ,म.प्र. खंडवा ग्राम के आस पास ग्राम चांदबड़ , सौंठी , पडियाला , पनबिहार , मुख्यतारनगर , रावनखेड़ा , कदरावाद , सरखेड़ा , धोबीखेड़ी , खादमपुर , गुलखेड़ी , खजूरियाखुर्द बसे हुएं है ।

The Founders

Jat Gotras

इस गांव में बड़ला , ढाका , भिचर , ढुक्या , मया , कालिराना , खेजड , देदड , गोदारा , बडीयार , जानी , मुडेल , गोल्या गौत्रिय जाट परिवार निवासरत हैं । गांव में लगभग 28 सम्पन्न‌ किसान परिवार हैं । दो तीन परिवार राजनीति में अच्छा खासा दखल रखते हैं ।

History

Jat Monuments

निर्माणाधीन जाट धर्मशाला और मन्दिर , गांव खंडवा , तहसील श्यामपुर जिला सिहोर म.प्र.

गांव में एक जाट धर्मशाला 80 फीट × 100 फीट के भूखंड पर निर्मित है और 30 फीट × 50 फीट के भूखंड पर भोजन शाला निर्मित है। यह उल्लेखनीय है कि इसका निर्माण इस गांव के जाट परिवारों ने आपसी सहयोग से किया है । किसी भी बाहरी व्यक्ति से दान या चंदा नहीं लिया है । धर्मशाला‌ के‌ ऊपरी भाग में एक बड़ा मंदिर भी निर्माणाधीन है ।

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन के इस पवित्र पर्व पर, मैंने आहुति शिक्षा एवं मानव अधिकार सेवा फाउंडेशन के निशुल्क शिक्षा केंद्र में अध्ययनरत छोटी बहनों से राखी बंधवाई।

उनके नन्हें हाथों से सजी राखी ने मेरे दिल को गहराई से छू लिया।

उन मासूम चेहरों की आंखों में झलकती उम्मीदों ने मुझसे वादा करवाया—मैं उन्हें बेहतर शिक्षा का हर संभव अवसर प्रदान करूंगा।

इस अवसर पर, मैंने उनसे आशीर्वाद के रूप में अपने लक्ष्य निशुल्क विद्यालय की स्थापना के लिए शुभकामनाएं लीं।

उनके सपनों को साकार करना अब मेरा संकल्प है, और मैं इसे पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास करूंगा।

विजेंद्र सिंह जाट संस्थापक: आहुति शिक्षा एवं मानव अधिकार सेवा फाउंडेशन

Population

गांव की जनसंख्या लगभग 5200 है जिसमें 2700 के करीब वोटर हैं ।

Notable Persons

  • स्व. श्री मांगीलाल जी जाट का नाम बड़े ही आदर से लिया जाता है । वे कई वर्षों तक ग्राम सरपंच रहे थे । इनके सुपुत्र श्री राम अवतार जी जाट भी ग्राम सरपंच के पद पर रहे हैं । वर्तमान में श्रीमति पवित्रा जी जाट पत्नी श्री राम अवतार जी जाट ग्राम सरपंच हैं।
  • श्री जगदीश जी ढाका , उन्नत कृषक के साथ साथ आप राजनीति में अच्छा खासा दखल रखते हैं ।
  • श्री हरिराम जी मया, उन्नत कृषक
  • श्री बाबूलाल जी गोल्या , उन्नत कृषक एवं धर्मशाला की जमीन आप ही के द्वारा दान में दी गई हैं।
  • श्री विजेन्द्र सिंह जाट, ये एक उभरते हुए युवा नेता हैं । इनकी जीवटता और कार्य करने की विलक्षण शैली को देखते हुए इन्हें अखिल भारतीय जाट महासभा के सीहोर जिले का अध्यक्ष बनाया गया है । इनके द्वारा अखिल भारतीय जाट महासभा रक्त समूह संचालित किया जा रहा है । इस समूह द्वारा अभी तक सैंकड़ों लोगों के लिए रक्तदान किया जाकर उनकी जान बचाई है ।इनका संपर्क नं.9893688226 है ।
  • हरी राम जी गोदारा, कृषक

External Links

Gallery

Source

जानकारी स्रोत - संतोष ठाकुर (खेनवार) भोपाल (9826546968)

References


Back to Jat Villages