Kiratpur

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Location of Najibabad in Bijnor district

Kiratpur (कीरतपुर) village is in the Chandpur tahsil of Bijnor district in UP.

Location

Situated 400 km from the state capital Lucknow & 160 km from National Capital Delhi, this town lies on National Highway 119 between Najibabad and Bijnor.

Variants

  • Basi Kiratpur (बसी किरतपुर)
  • Kiratapura (किरतपुर) (जिला बिजनौर, उ.प्र.) (AS, p.190)

Jat Gotras

History

Basi Kiratpur as a part of the district Bijnor shares the same history for most of the time period. It was ravaged by Timur in 1399, no documented evidence exists about it till the time of Mughal emperor Akbar, when it formed part of the Mughal Empire and so continued undisturbed, except for occasional raids, as long as the power of the Moguls survived intact. In the early part of the 18th century, however, the Rohilla Pashtuns established their independence in the country called by them Rohilkhand and about 1748 the Rohilla chief Ali Muhammad made his first annexations in Bijnor, the rest of which soon fell under the Rohilla domination. The northern districts including Kiratpur were granted by Ali Muhammad to Najib Khan, who gradually extended his influence west of the Ganges and at Delhi, receiving the title of Najib-ud-daula and becoming paymaster of the royal forces. His success, however, raised up powerful enemies against him, and at their instigation the Marathas invaded Bijnor. This was the beginning of a feud which continued for years. Najib, indeed, held his own, and for the part played by him in the victory of Panipat was made vizier of the empire. After his death in 1770, however, his son Zabita Khan was defeated by the Mahrattas, who overran all Rohilkhand. In 1772 the Nawab of Oudh made a treaty with the Rohillas, covenanting to expel the Marathas in return for a money payment. He carried out his part of the bargain; but the Rohilla chieftains refused to pay.

In 1774 the Nawab concluded with the government of Calcutta a treaty of alliance, and he now called upon the British, in accordance with its terms, to supply a brigade to assist him in enforcing his claims against the Rohillas. This was done; the Rohillas were driven beyond the Ganges, and Bijnor was incorporated in the territories of the nawab, who in 1774 ceded it to the British East India Company. From this time the history of Bijnor is uneventful until the Mutiny of 1857, when (on 1 June) it was occupied by the nawab of Najibabad, a grandson of Zabita Khan. In spite of fighting between the Hindus and the Muslim Pashtuns the Nawab succeeded in maintaining his position until 21 April 1858, when he was defeated by the British at Nagina; whereupon British authority was restored.

किरतपुर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ...किरतपुर (AS, p.190) जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश कस्बा बहलोल लोदी के जमाने (पंद्रहवीं सदी का अंत) का है. नजीबाबाद के नवाब नजीबखां रूहेले की गढ़ी किरतपुर में अब भी है.

जाट इतिहास

दलीप सिंह अहलावत[4] ने लिखा है....

राज्य साहनपुर: जिस समय मुगलसम्राट् अकबर अपने समकालीन राजाओं को रौंदता कुचलता हुआ बढ़ता चला जा रहा था, उस समय उच्चाकांक्षाओं से प्रेरित होकर जींद राज्य में रामरायपुर ग्राम को छोड़कर कुछ काकराणावंशी जाट अपने बसरूसिंह (सुपुत्र नाहरसिंह) नेता के नेतृत्व में बहादुरगढ़ में आ बसे। यहां उन्होंने अपने प्रतिद्वन्द्वी भट्टी राजपूतों से बदला लेने के लिए शाही सेनाओं की सेवाएं स्वीकार कर लीं। दुल्हा भट्टी की कमान में लड़ने वाली राजपूत सेनाओं के साथ युद्धग्रस्त रहकर इन्होंने अपनी रणरसिकता से अपने वंश की प्रतिष्ठा को बहुत उन्नत किया। फलतः सरदार बसरूसिंह की मुगल सेना के प्रख्यात शूरवीरों में गणना की जाने लगी। “आईने अकबरी” और “जहांगीरनामे” में इनका उल्लेख आता है।

इस वीर योद्धा बसरूसिंह के चार पुत्र थे - रामसिंह, धर्मसिंह, आलमसिंह तथा पदारथसिंह। इनमें सर्वाधिक प्रतापी राय पदारथसिंह थे। इनके गौरवर्ण के तेजस्वी मुखमण्डल पर काली घनी मूंछें इतनी लम्बी थीं कि उन्हें मरोड़कर आप उन पर नारंगी रख लिया करते थे। इसीलिए उन्हें मूंछ पदारथसिंह तेगबहादुर के नाम पर भी प्रसिद्धि प्राप्त थी। ये बहादुरगढ़ से विशाल गोधन के साथ कनखल (हरिद्वार) और चण्डी से बालावाली तक के उस प्रदेश पर आकर शासक बन गए जो गंगा के दोनों ओर आज के बिजनौर और सहारनपुर जिलों में पड़ता है। इनकी गाय भैंसें नांगल के पास गंगा पार करके आज के नजीबाबाद क्षेत्र में चरने जाया करती थीं। वह स्थान “भैंस घट्टे की घटरी” के नाम पर आज भी विख्यात है। इन्हें अपने “धन” की रक्षार्थ वन के शेरों, चीतों आदि हिंसक प्राणियों का प्रायः आखेट करना होता था। राय मूँछ पदारथसिंह ने शहजादा सलीम (जहांगीर) को प्रभावित करके मित्र बना लिया और शेरों के शिकार के लिए अपने प्रदेश में आमन्त्रित किया। सलीम ने इधर आकर शेरों का शिकार खेला। उसने राय मूँछ पदारथसिंह को आखेट की सकुशल सम्पन्नता पर प्रसन्न होकर उसे तत्कालीन सूबेदार से जिला मुरादाबाद में लगने वाले परगने जलालाबाद, किरतपुर, मण्डावर के 300 गांवों पर अधिकार स्वीकार करा दिया। सन् 1603 ई० में इन्हें ‘राय’ की उपाधि खिलअत और “ता संग अज गंगा” गंगा से शिवालिक पहाड़ तक के प्रदेश पर शासक होने का ताम्रपत्र दिया गया। तब राय मूँछ पदारथसिंह ने बहादुरगढ़ से अपने परिवार को भी यहां बुला लिया। इन्होंने इधर आकर गंगा पार नांगल में एक कच्चा किला बनाया। माता सोती के नाम पर इस गांव को आबाद किया। आज भी इसे सोती की नांगल के नाम से प्रसिद्धि प्राप्त है। नांगल के अतिरिक्त राय मूँछ पदारथसिंह ने एक किला कच्चा बनवाया। उसके अन्दर विशाल हवेलियां बनवायीं। उसका नाम जलालुद्दीन अकबर के नाम पर जलालाबाद रखा। अगले वर्ष 1605 ई० में इन्होंने किला स्वर्णपुर जो आज साहनपुर के रूप में प्रसिद्ध है, पर अधिकार कर लिया। इस प्राचीन किले के इनके अधिकार में आने पर ये इस क्षेत्र के दूर-दूर तक एकछत्र अधिपति के नाम पर प्रख्यात हो गए।

Population

Notable Persons

External Links

References


Back to Jat Villages