Kirodi Mal Sihag

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Kirodi Mal Sihag is a martyr from village Pipal Ka Bas, nr Mandawa in Jhunjhunu tahsil & district in Rajasthan.

प्रतिमा अनावरण समारोह

विधायक रीटा चौधरी ने कहा है कि देश की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीद ही देश की धरोहर है। युवाओं में देश के प्रति मर मिटने का जज्बा होना चाहिए।

इसलिए उन्हें शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। विधायक गुरूवार को पीपल का बास में शहीद किरोडीमल सिहाग की पुण्यतिथि व प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोघित कर रही थीं। उन्होंने शहीद के माता-पिता और वीरांगना के त्याग को नमन किया।

विधायक ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को संस्कारवान बनाएं। पूर्व मंत्री रामनारायण चौधरी ने कहा कि हमे गर्व है ऎसे लाडलों पर जिन्होंने सीने पर गोली खाकर गांव व देश का नाम रोशन किया है। टमकोर सरपंच गोकुलचंद सोनी ने रणबांकुरों की शहादत को रेखांकित किया। युवा नेता पीरू खान जाबासर ने कविता के माध्यम से युवाओं को शहीदों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक रीटा ने शहीद सिहाग की प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमानसिंह मोगा ने की। विशिष्ट अतिथि व्यवसायी सुरजीत दुलड, हनुमानपुरा के सरपंच हरफूलसिंह दुलड, सज्जन पूनिया, पूर्व उपजिला प्रमुख राजेन्द्र चौधरी, जिला परिषद सदस्य विद्याधर बुडानिया व भारू के पूर्व सरपंच रामलाल ईश्वरलाल थे। विधायक ने शहीद वीरांगना सुमन देवी, माता नारायणी देवी, पिता ईश्वरराम सिहाग व शहीद की बहन, कोदेसर की पूर्व सरपंच कमला देवी व सुबिता देवी को शॉल ओढाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। पूर्व सरपंच हरिराम चंदवा ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन राजकीय माध्यमिक विद्यालय मौजास के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल ने किया। अध्यापक महेश जांगिड व विनोद शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

शहीद सिहाग का शहादत दिवस मनाया

खबर - सूर्यप्रकाश लाहोरा

शहीद की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज - मंडावा, पीपल का बास गांव में शुक्रवार को शहीद किरोड़ीमल सिहाग का शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। आरम्भ में शहीद की बहन पूर्व सरपंच कमला चंदवा ने शहीद की आदमकद प्रतिमा की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर व माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच हरिराम चंदवा, संजय तेतरवाल, छात्र नेता प्रदीप खीचड़, शहीद विरांगना सुमन, माता नारायणी देवी, पुत्र रोहित, विद्याधर बुरडक़ हरलाल सिहाग, हनुमान खीचड़, सोहनलाल, बीरबल गावडिय़ा, देवकरण खीचड़, पंच धर्मेन्द्रसिंह, मैनपाल, दुर्गाराम, रमेश जांगिड़, मोहनलाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। इसके बाद शहीद की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संजय तेतरवाल ने किया। तेतरवाल, चंदवा व खीचड़ ने आयोजको को सफल आयोजन के लिए 5100-5100 रूपये प्रदान किए। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मंडावा व सीगडी के मध्य हुआ जिसमें मंडावा की टीम ने जीत हासिल की। आठ दिवसीय इस टीम में 32 टीमें भाग ले रही है।[1]


Back to The Brave People/Back to The Martyrs