Kurda Ram Ghumanda

From Jatland Wiki

Kurda Ram Ghumanda or Kurda Ram Thalor was a freedom fighter and social worker from village Ghumanda in Ratangarh tahsil of Churu district in Rajasthan.

जीवन परिचय

जाट कीर्ति संस्थान चुरू द्वारा 31.8.2017 को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ में प्रदान किया गया सम्मान

चौधरी कुरड़ाराम थालोड़ के पिताजी का नाम दुरजा राम तथा उनकी माताजी का नाम खेती देवी था। दिनांक 31.8.2017 को चौधरी कुरड़ाराम की बेटी बालीदेवी ने जाट कीर्ति संस्थान द्वारा दिया गया सम्मान प्राप्त किया।

घुमाना गाँव का जलसा

गणेश बेरवाल[1] ने लिखा है ... घुमाना गाँव रतनगढ़ तहसील से अढ़ाई कोस अगुना स्थित है। जलसे का आयोजन हो रहा था कि जागीरदार के 350 लोगों ने जलसे पर हमला करने की सोची और गढ़ से निकले। करणी माता की जय बोलकर मंदिर के आगे जलसे की ओर बढ़े। जागीरदारों के नारे सुनकर कार्यकर्ताओं में एक कुरड़ा राम की माताजी खेती देवी ने जलसे में आकर पूछा कि उनके पास लाठियाँ हैं कि नहीं, उन सब के पास लाठियाँ थी जो देखकर बड़ी खुश हुई और उनकी पीठ थपथपाई। थोड़ी दूर जागीरदार चले लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि जलसे में बहुत आदमी हैं तो वे चुपचाप वापस चले गए।

External links

References

  1. Ganesh Berwal: 'Jan Jagaran Ke Jan Nayak Kamred Mohar Singh', 2016, ISBN 978.81.926510.7.1, p.56

Back to The Freedom Fighters/Freedom fighters from Churu district