Laprana
Laprana (लपराणा/ लापराणा) is a village in Shamli tahsil of Shamli district, Uttar Pradesh.
Location
Origin
Jat Gotras
History
All Jats of Tomar Gotra migrated to this village from Kishanpur Biral village of Desh-khap.
प्रवीण कुमार जाट
लेखक: चौधरी कृष्ण सिंह गाॅहल्याण
जाट वीरो व जाट विरांगनाओ के परिवार में जन्मे भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार जाट वीर का जन्म 2 अक्टूबर 1986 को शामली के गांव लपराना में खैवाल जाट वीरों के परिवार मे हुआ. प्रवीण कुमार खैवाल जाट वीर के पिता चौधरी सकत सिंह खैवाल जाट वीर उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर रहे हैं. माता मुर्ति देवी खैवाल जाट विरांगनां है. एक भाई राज खैवाल जाट वीर है. पत्नी सपना चौधरी और एक पुत्री साया खैवाल और एक पुत्र रणविजय सिंह खैवाल जाट वीर है. प्रवीण कुमार खैवाल जाट वीर को भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार माना जाता है. प्रवीण कुमार खैवाल जाट वीर का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुआ वे दाहिने हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज रहे हैं. प्रवीण कुमार खैवाल जाट वीर देश के चुनिंदा गेंदबाजों में से एक है जो खैवाल जाट वीर गेंद को दोनों दिशाओं में बड़ी कुशलता से स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं. वे अच्छी बल्लेबाजी भी करते रहे हैं प्रवीण कुमार खैवाल जाट वीर ने उत्तर प्रदेश टीम के लिए कुछ मैचों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका भी निभाई है.
प्रवीण कुमार खैवाल जाट वीर ने पहला प्रथम श्रेणी मैच 2005 में खेला प्रवीण कुमार खैवाल जाट वीर ने रणजी ट्रॉफी के पहले ही सत्र में 41 विकेट लिए और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ युवा क्रिकेटर चुने गए. जल्दी ही इस खैवाल जाट वीर का चयन भारतीय टीम में हो गया. हालांकि इनका अंतरराष्ट्रीय कैरियर बहुत लंबा नहीं रहा. प्रवीण कुमार खैवाल जाट वीर ने पहला इंटरनेशनल मैच 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला. इन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला. प्रवीण कुमार खैवाल जाट वीर ने 6 टेस्ट 68 वनडे और 10 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इन्होंने टेस्ट मैचों में 27 विकेट लिए हैं और 14.90 की औसत से 149 रन बनाए हैं. इसी तरह इन्होंने वनडे क्रिकेट में 77 विकेट लिए और 13.90 की औसत से 292 रन बनाए हैं. टी-20 मैचों में इन्होंने 8 विकेट लिए और 2.33 की औसत से 7 रन बनाए हैं. प्रवीण कुमार खैवाल जाट वीर 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी हो सकते थे परन्तु चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका. जब विश्व कप के लिए टीम की घोषणा हुई तो प्रवीण कुमार खैवाल जाट वीर उसमें शामिल थे. प्रैक्टिस के दौरान प्रवीण कुमार खैवाल जाट वीर को चोट लग गई जिस कारण इस खैवाल जाट वीर को टीम से बाहर होना पड़ा. चोट का यह सिलसिला आगे भी जारी रहा. प्रवीण कुमार खैवाल जाट वीर 2012 के बाद भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सके.
वर्ष 2018 में इन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया. अब वे बतौर कॉमेंटेटर सक्रिय हैं. प्रवीण कुमार खैवाल जाट वीर की बल्लेबाजी से एक समय में क्रिकेट खिलाड़ी खौफ खाया करते थे. यह प्रवीण कुमार खैवाल जाट वीर की प्यारी माता जी और वाइफ सपना चौधरी के साथ खूबसूरत तस्वीर है.
चंद्रवंशी जाट वीरो का इतिहास नामक पुस्तक के रचियता गाॅहल्याण जाट खाप सचिव लेखक चौधरी कृष्ण सिंह गाॅहल्याण, अध्यक्ष जाट संगठन
Population
Notable Persons
- Praveen Kumar Khaiwal - Cricketer
Gallery of Laprana people
-
Praveen Kumar
External Links
References
Back to Jat Villages