Laudona
Laudona (लौदौना) Lodona Urf Alampur Ismile is a Jat village tehsil Jewar in Gautam Budh Nagar district in Uttar Pradesh. PIN:203141
Location
It is situated on the bank of Sub Canal(Bambah), nearest villages are Gothani, Udaipur, Jawan, Ibrahimpur, Chhapanaa etc.
Jat gotras
- Laur,
History
इतिहास
गांव लोदाना जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश।
दशरथ पुत्र राजा रामचंद्र के पुत्र लव और कुश हुए थे। लव का राज्य लाहौर के आसपास का क्षेत्र था। इसी प्रकार लव वंशी देश के विभिन्न क्षेत्रों में बसते रहे थे। इस तरह तीन बुजुर्ग खिल्लू सिंह, विल्लू सिंह और कुंवर सिंह जट्टारी जिला अलीगढ़ के गांवों में आकर बसे। खिल्लू सिंह और विल्लू सिंह ने गांव गौरौला नगलिया दो गांव खरीदे इसके साथ साथ गांव फौजुआ की जमीन भी इनकी निजी जमीन थी जो किसी और गोत्र के भाईयों को सौंप दी। कुंवर सिंह ने गांव माचड़ खरीदा और अपनी पुत्री की शादी गांव श्यारौल में कर दी थी। गांव माचड़ में रहते हुए उनका किसी वर्ग समूह से विवाद हो गया जिसमें स्यारौल गांव के व्यक्तियों उनका भरपूर सहयोग किया, फौजदारी के समय उनकी लड़की के ज्येष्ठ की मृत्यु हो गई। अत: माचड़ गांव का 75 प्रतिशत भाग बेटी पक्ष को दे दिया,शेष 25 प्रतिशत भाग पर उन्हीं की संतानों में से एक संतान आज भी आबाद है। इसी 25 प्रतिशत भू भाग का कुछ हिस्सा गांव भभोकरा निवासी जाट भाईयों को दे दिया। सन 1563 ईस्वी में कुंवर सिंह ने गांव लोदाना बसाया। इसी के साथ साथ कुंवर सिंह ने माचड़ गांव से लगभग 3 किमी उत्तर दिशा में हटला गांव वर्तमान में जिस भू भाग को हटला बाबा कहते हैं खरीदा तथा एक किमी उत्तर दिशा में आलमपुर गांव खरीदा। यह दोनों गांव भू खंड के हिसाब से छोटे छोटे गांव थे को खरीदा और आबाद किया । ये दोनों गांव ही गांव लोदाना है। सरकारी अभिलेखानुसार गांव का नाम आलमपुर हटला उर्फ लोदाना है।
चौधरी चरण सिंह मुखिया जी लव वंशी भाई चारे के लिए कार्य करते थे। आर्य हितेन्द्र कुमार लोर के पिता ब्रजेंद्र सिंह आर्य मथना इंटर कॉलेज के प्रथम प्रधानाचार्य रहे थे। लव वंशी ही वर्तमान में अपना गोत्र लोर लिखते हैं।
श्रीराम जन्मोत्सव एवं राम नवमी महोत्सव-2024
गांव लोदाना जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में विगत एक वर्ष (2023) पहले अखंड ज्योति गांव बलई जिला पलवल हरियाणा से आई थीं। गांव लोदाना (जिला गौतम बुद्ध नगर) मंदिर स्थल जहां एक वर्ष (रामनवमी वर्ष 2023 से रामनवमी वर्ष 2024) तक निरंतर ज्योति जलती रही थी । रामनवमी (चैत्र मास शुक्ल पक्ष नवमी वर्ष , संवत 2081, 17 अप्रैल 2024, दिन बुधवार) की पूर्व संध्या पर काव्य संगीत का आयोजन हुआ, रामनवमी के अवसर पर जाट समाज के लव वंशी गोत्र (लोर, लोरा, लोर खत्री, लैलर, खत्री, लोयल, लोल एवं बड़ गौती ) के जाट समाज के विभिन्न क्षेत्रों (उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान) के प्रतिनिधि उपस्थिति हुए। आपसी भाई चारा, समाज कल्याण, समाज कुरीतियों, समाज व्यक्ति परिचय आदि विषयों आपसी चर्चाएं हुईं। समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और समाज के पदाधिकारियों का साफा बांधकर सम्मान और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी आगुंतकों को गांव समाज की तरफ से भोजन आदि की व्यवस्था की गई। अगले वर्ष (2025) का रामनवमी का कार्यक्रम गांव गिडोह जिला मथुरा उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। अखंड ज्योति गांव गिडोह के प्रतिनिधियों को ससम्मान प्रदान की गई।
गांव लोदना व्यवस्था समिति ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Notable persons
- Shefali Chaudhary (Laur) - was the first lady officer to get Shaurya Chakra in Indian Air Force. She became martyr of 24.3.1996 showing act of bravery. She was from Laudona, Bulandshahr
- Manvir singh (Lor) - Retd Field officer LIC , 9675280404,
- Karamvir Singh (Lor) - 9667941704 Retd from RTO deptt.
Gallery
External Links
References
Back to Jat Villages