Magan Chand Khichar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
शहीद मगनचंद खीचड़

Magan Chand Khichar (15.8.1932-3.9.1965), from village Bakra, district Jhunjhunu, Rajasthan, became martyr on 3.9.1965 during Indo-Pak War-1965 fighting bravely with the enemies.

शहीद मगनचंद खीचड़ का जीवन परिचय

शहीद मगन चंद जी खीचड़ जन्म दिनांक 15 अगस्त 1932 को श्री नन्द राम जी खीचड के घर गाँव बाकरा , वर्तमान तहसील नवलगढ़, जिला झुन्झुनू, राजस्थान में हुआा था | इनकी माताजी का नाम बुजी देवी था| इनकी बडी बहन का नाम माली देवी व छोटे भाई का नाम श्री बुधराम जी खीचड है|

शिक्षा

मगनचंद जी खीचड ने सरकारी स्कूल बाकरा में कक्षा 10 तक शिक्षा ली | इनका विवाह गाँव उदावास में पना देवी से कडवासरा परिवार में हुआ था | इनके दौ बेटिया मोहनी देवी व तारामणी देवी व एक बेटा श्री मदन लाल जी खीचड हुए |

भारतीय सेना में भर्ती

देश प्रेम का जज्बा व मातृभूमि की सेवा का स्वपन मन में संजोए श्री मगनचंद जी खीचड दिनांक 22 जुलाई 1950 को भारतीय सेना की armoured corpe (20 Lancer) रेजीमेट में भर्ती हुए| भारतीय सेना में अपने कार्यकाल के दौरान सदैव मातृभूमि को समर्पित रहे तथा समर्पण की परिणीति 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान 3 सितम्बर 1965 को उनकी शहादत के रुप में हुई| उनका जीवन व शहादत पूरे भारत देश को मातृभूमि की सेवा हेतु प्रेरणा देता रहेगा |

शहीद को सम्मान

राजस्थान सरकार ने सरकारी स्कूल का नामकरण उनके नाम से करके शहादत को अमरत्व प्रदान किया |

बाहरी कड़ियाँ

स्रोत

प्रबोध खीचड़, खीचड़ों की ढाणी, बछरारा, रतनगढ़, चुरू, राजस्थान द्वारा ई-मेल से उपलब्ध कराई है। (Mob: 9414079295, Email: prabodhkumar9594@gmail.com)

गैलरी

संदर्भ


Back to The Martyrs