Magorra

From Jatland Wiki
(Redirected from Magora)
Jump to navigation Jump to search
गांव - मगोर्रा , महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर

Magorra (Magora) (मगोरा/मगोड़ा) is a village in Govardhan tahsil of Mathura district in Uttar Pradesh.

Location

Origin

The Founders

History

इतिहास

सम्राट अनंगपाल द्वितीय (1051ई.-1081 ई.): अनंगपाल द्वितीय ने 1051 ई.-1081 ई. तक 29 साल 6 मास 18 दिन तक राज्य किया। इनका वास्तविक नाम अनेकपाल था। इनकी मुद्राएँ तोमर देश कहलाने वाले बाघपत जिले में जोहड़ी ग्राम से प्राप्त हुई। लेख के अनुसार "सम्वत दिहालि 1109 अनंगपाल बहि "

इसका अर्थ है कि अनंगपाल ने सन 1052 ईस्वी में दिल्ली बसाई। पार्श्वनाथ चरित के अनुसार भी 1070 ईस्वी में दिल्ली पर अंनगपाल था। इंद्रप्रस्थ प्रबंध के अनुसार भी इस बात की पुष्टि होती है। महाराजा अनंगपाल तोमर की रानी हरको देवी के दो पुत्र हुए। बड़े सोहनपाल देव बड़े पुत्र आजीवन ब्रह्मचारी रहे। और छोटे जुरारदेव तोमर हुए जुरारादेव को सोनोठ गढ़ में गद्दी पर बैठे जुरारदेव तोमर के आठ पूत्र हुए -

1. सोनपाल देव तोमर - इन्होंने सोनोठ पर राज्य किया

2. मेघसिंह तोमर - इन्होंने मगोर्रा गाँव बसाया

3. फोन्दा सिंह तोमर ने फोंडर गाँव बसाया

4. गन्नेशा (ज्ञानपाल) तोमर ने गुनसारा गाँव बसाया

5. अजयपाल तोमर ने अजान गाँव बसाया

6. सुखराम तोमर ने सोंख

7. चेतराम तोमर ने चेतोखेरा गाँव

8. बत्छराज ने बछगांव बसाया

इन आठ गाँव को खेड़ा बोलते हैं। इन आठ खेड़ों की पंचायत वर्ष अनंगपाल की पुण्यतिथि (प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ला-पूर्णमासी ) पर कुल देवी माँ मनसा देवी के मंदिर अनंगपाल की समाधी और किले के निकट हज़ार वर्षो से होती आ रही है। इस का उद्देश्य पूरे वर्ष के सुख दुःख की बाते करना, अपनी कुल देवी पर मुंडन करवाना, साथ ही आपसी सहयोग से रणनीति बनाना था। वर्तमान में यह अपने उद्देश्य से दूर होता दिख रहा है। मंशा देवी के मंदिर पर प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ला-पूर्णमासी को एक विशाल मेला लगता है जिसमे सिर्फ तोमर वंशी कुन्तल जाते हैं। दिल्ली के राजा अनंगपाल ने मथुरा के गोपालपुर गाँव में संवंत 1074 में मन्सा देवी के मंदिर की स्थापना की। यह गाँव गोपालदेव तोमर ने बसाया। अनंगपाल तोमर/तँवर ने गोपालपुर के पास 1074 संवत में सोनोठ में सोनोठगढ़ का निर्माण करवाया। जिसको आज भी देखा जा सकता है। इन्होंने |सोनोठ में एक खूँटा गाड़ा और पुरे भारतवर्ष के राजाओं को चुनोती दी की कोई भी राजा उनके गाड़े गए इस स्तम्भ (खुटे) को हिला दे या दिल्ली राज्य में प्रवेश करके दिखा दे। किसी की हिम्मत नहीं हुई। इसलिए जुरारदेव तोमर के वंशज खुटेला कहलाये।

इनकी अन्य मुद्राओं पर श्री अंनगपाल लिखा गया है। इन्होने हरियाणा भाषा में भी नाम अणगपाल नाम सिक्कों पर अंकित करवाया है। इनके कुछ सिक्कों पर कुलदेवी माँ |मनसा देवी का चित्र भी अंकित है। ब्रज क्षेत्र और कृष्ण से प्रेम के कारन इन्होने कुछ सिक्को पर श्री माधव भी अंकित करवाया।

Ref - सम्राट अनंगपाल द्वितीय (1051ई.-1081 ई.) फेसबुक पर

Jat Gotras

Population

Interesting fact

You will be amazed to know the fact; this village has been registered in Hindi literature by a young author in his book "KUMBH MELA: ek doctor ki yatra" (I.S.B.N. 978-93-82937-11-1) . This travelogue is published by nikhil publishers & distributors, agra (contact number of publisher are 05623273188, 09415577954, 08979834445) . Page number 149 of first edition of this book has a clause which depicts the name of village 'Magorra' .

Notable Persons

  • Dr. Varun Kumar Chaudhary - MBBS, MD (Medicine) - physician from Magorra, who has passed his MBBS from King George Medical College, Lucknow. He has worked for Indian Air Force as Flight Lieutenant. Varun Chaudhary is the author of many poetries and a literature book 'kumbh mela: ek doctor ki yatra'. He is the second runner up of national level poetic maharathi contest. During school education, Varun represented Bharatpur district for two consecutive years (1994-95, 1995-96) at Rajasthan level in a science fair organised by NCERT.
  • Dr. Narendra Kuntal Kaka: He is a Scientist. He did his Ph.D from Department of Medicine, All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi. He did his PDF from University of Nebraska Medical Center (UNMC), USA. Currently, he is working on Pancreatic cancer disease at UNMC, USA. He is the first person of Khoontailpatti who did Ph.D from AIIMS and Scientist in USA. He got the scholarship from Indian Council of Medical Research (ICMR), New Delhi. He also got fellowship from Tata Cancer Hospital, Mumbai, Dept of Atomic energy, Govt of India. Mob:91 99530 91379. Email: narendra30@gmail.com
  • Dr. Shobhit Agrawal, MBBS, MS
  • Dr. Devendra Singh, MBBS, MS, MCh
  • Dr. Pawan Kuntal, BAMS
  • Pankaj Kumar, MBBS (Pursuing)
  • Mr. Yashpal Singh, IDES
  • Ritu Priya Kuntal d/o Pappu Singh (OBC): selected in UPPSC from village Magorra.
  • Prashant s/o Badam Singh selected in UPPSC from village Magorra.
गाँव मगोर्रा के वर्तमान तक सभी चिकित्सकों की सूची

डॉ (वैद्य). भोला सिंह जी, आयुर्वेदाचार्य उपाधि (स्वर्गीय)

डॉ (वैद्य). विशम्बर तिवारी जी, आयुर्वेदाचार्य उपाधि (स्वर्गीय)

डॉ. देवेन्द्र सिंह कुंतल, MBBS, MS, M.Ch

डॉ. शोभित अग्रवाल, MBBS, MS

डॉ. वरुण कुमार चौधरी, MBBS, MD (medicine), LSAS, certificate course in psychiatry from IMH Agra.

डॉ. रविन्द्र सिंह कुंतल, BHMS, MD (नगला चिंता)

डॉ. सचिन (पवन) कुंतल, BAMS

डॉ. महेंद्र कुंतल, BAMS

पंकज कुमार, MBBS (Pursuing)

मनीष खंडेलवाल, MBBS (Pursuing)

डॉ. तेजसिंह जी (रजिस्टर्ड)

डॉ. गोर्धन सिंह जी (रजिस्टर्ड)

डॉ. अशोक कुंतल जी (रजिस्टर्ड)

डॉ. हरिसिंह जी (रजिस्टर्ड)

डॉ. महेंद्र सिंह जी (रजिस्टर्ड)

डॉ. यतेंद्र कुंतल जी (रजिस्टर्ड)

डॉ. पी. सी. तिवारी जी (रजिस्टर्ड) स्वर्गीय

डॉ. कुकू तिवारी जी (रजिस्टर्ड) स्वर्गीय

डॉ. मोतीराम जी (रजिस्टर्ड) स्वर्गीय

Gallery

External Links

References


Back to Jat Villages