Malkhan
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Malkhan was a Vatsa Gotra Jat King of Sarsa near Bhatinda. He was son of Bachchharaja and brought up by Chandela King Parmal. Malkhan's chief was Puran Singh Jat.
वत्स: ठाकुर देशराज
ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है....वत्स - [पृ.105]: हम कौशांबी के वत्सों की बात नहीं कर रहे हैं। हम तो उन वत्सों का थोड़ा सा हाल देना चाहते हैं जो कौशांबी को छोड़कर पंजाब में आ गए थे और अब जाटों में बच्छ कहलाते हैं। प्रद्योत के समय में बातिभय, जिसे कि आजकल बठिंडा कहते हैं, उस पर राजा उदयान राज करता था। इस उदयान की उज्जैन के राजा प्रद्योत से लड़ाई हुई थी। इसका मंत्री योधनारायण बड़ा योग्य पुरुष था वासवदत्ता संस्कृत काव्य इसी राजा की रानी के नाम पर बना है। इसी वत्स खानदान में कई पीढ़ियों बाद बच्छराज के घर में मलखान का जन्म हुआ था। बच्छ उस समय विपत्ति के दिन काट रहा था। मलखान की परवरिश चंदेल राजा परिमाल के यहां जस्सराज के लड़कों के साथ हुई थी। जस्सराज और वत्सराज (बच्छराज) दोनों
[पृ.106]: मित्र थे। बड़े होने पर मलखान ने अपने बाप दादाओं की भूमि भटिंडा के पास सरसा में अपना राज्य कायम किया। पूरनसिंह जाट, जो कि मलखान की सेना का एक प्रसिद्ध सेनापति था, मलखान का रिश्ते में चचेरा भाई होता था। इन बच्छ अथवा बछड़े जाटों की यूपी में भी आबादी है। बौद्ध ग्रंथों में वत्सों को गणतंत्री बच्छ के नाम से ही लिखा गया है।
दलीप सिंह अहलावत
दलीप सिंह अहलावत[2] के अनुसार लौरे या लौरा एक प्रसिद्ध जाट गोत्र है जो वत्स या बत्स जाट गोत्र की शाखा चौहान जाटों का शाखा गोत्र है। वत्स जाट गोत्र के योद्धा महाभारत युद्ध में पाण्डवों की ओर होकर लड़े थे। महाभारत युद्ध के बाद वत्स जाटों का राज्य पंजाब में भटिण्डा क्षेत्र पर रहा जिनका राजा उदयन था। फिर इनका शासन उज्जैन में रहा। इसी गोत्र के प्रसिद्ध वीर योद्धा आल्हा, उद्दल और मलखान थे। इसी वत्स वंश का शाखा गोत्र चौहान है। इन चौहान जाटों में लौह नामक वीर योद्धा हुआ जिसके नाम पर इन चौहान जाटों का एक संघ लौरा या लौरे कहलाया। चौहान जाट गोत्र के लोग राजपूत संघ बनने पर उसमें मिल गये वे चौहान राजपूत कहलाये और जो उस संघ में न मिले वे चौहान जाट ही रहे जो आज भी विद्यमान हैं। लौरा जाटों के भाट की पोथी के अनुसार ये जाट लोग अजमेर से हिसार जिले में आये जहां इन्होंने बालसमंद गांव बसाया जो लौरे जाटों का बहुत बड़ा गांव है। इसी गांव से निकलकर हरयाणा में अन्य गांवों में ये लोग आबाद हुए। जैसे जिला जींद में गढ़ी (राखी)½ और मिर्जपुर एवं मसूदपुर में कई घर हैं। जिला भिवानी में लेघा गांव में कई घर हैं। जिला सोनीपत में घिलोड़ कलां 2/3 (देशवाल गोत्र 1/3) और गांव पलड़ी में कुछ घर लौरा जाटों के हैं।
Malkhan and Puran Jat in Archaeological Survey of India Report
[p.15]: Prithi Raj, who was at Sambhar with a large army, immediately marched towards Mahoba, and first threatened Sirsa, or Sirwagarh, the Governor of which, Malkhan, sent pressing appeals for aid to Parmal, but Mahil Deva persuaded Parmal to reply lightly that, as he was Governor of Sirwa, he should defend it and drive out Prithi Paj, as, though the invasion was of such small moment that the Governor of a single district could hurl it back.
Malkhan, though greatly hurt at this supercilious reply.
[p.16]: nevertheless determined to do his utmost to resist. He despatehed Puran Jat, one of his chiefs, to secure the ghat near Gwalior, and prepared his forces to oppose Prithi Raj.
Prithi Raj had many brave commanders, all relatives of his own ; the names of some of them have been preserved, Janjhan Ray, Kaimach Ray, sons of Someswar, brothers of Prithi Raj ; Harwal Sing and Mardan Sing, sons of Prithi Paj ; Jangi Ray, Dimbha Ray, Nahar Deo and Nahar Pal, Dhandu Ray and Chawand Ray (Chohat Mal), commanders of the right and left. Prithi Paj at last advanced up to Sirwagarh, reaching it in 12 days from Sambhar ; he attacked it three times, and was repulsed, the third time with the loss of Dimbha Ray. At that time there appears to have been no ravines about Sirwagarh, and the expression “ kos bhare Sirsa-ke-kacchar gyo parke tha bharat se” shews that nearly a kos of level land then intervened between the fort and the kachar or steep bank of the river Pahoj.
A last great battle was fought, when Malkhan with desperate courage sallied forth to attack Prithi Raj himself in his camp. The battle raged all night, and Malkhan was killed when 2-1/2| dands were left of the night, but his headless body fought on and repulsed Prithi Raj. On the morrow, Sirwagarh submitted, and Malkhan’s wife became a Sati, giving over her husband’s command to his brother Alkhan with Prithi Raja’s approval. Prithi Raj then advanced unopposed, and sat down with a detachment near Mahoba, which, however, appears to have been entirely undefended by any works ; the main body of his troops being encamped at Basrahi near Jalalpur on the Betwa River.
References
- ↑ Jat Itihas (Utpatti Aur Gaurav Khand)/Pancham Parichhed,p.105-106
- ↑ जाट वीरों का इतिहास: दलीप सिंह अहलावत, पृष्ठान्त-1030-31
Back to The Rulers