Manak Chand Yati

माणकचंद यति (b. 1913 - d. 1982) (Manak Chand Yati) का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले की चोहटन तहसील के सोडियार गाँव में खींयाराम पूनिया के घर हुआ संवत 1970 में हुआ.
छोटी उम्र में ही माता-पिता का साया सर से उठ गया. इस कारण बचपन में पालन पोषण उनकी ननिहाल में नानाजी बगताराम साईं के संरक्षत्व में साइयों का तला (नेतराड़) में हुआ. आप बचपन से ही चुन्नी लाल यति के साथ चोहटन में एक जैन उपासरे में उनके शिष्य के रूप में रहने लगे.
आपने इस क्षेत्र में शिक्षा की कमी को देखते हुए स्वयं की संपत्ति तथा चंदा मांग कर नेतराड में छात्रावास बनाया और राज्य सरकार को समर्पित किया. शिक्षा विभाग ने संत की यादगार बनाये रखने के लिए शाला का नाम श्री माणकचंद यति राजकीय माध्यमिक विद्यालय रखा.
कार्तिक कृष्णा 13 संवत 2039 को बालोतरा नगर में ब्रह्मलीन हो गए.
सन्दर्भ
- जोगाराम सारण: बाड़मेर के जाट गौरव, खेमा बाबा प्रकाशन, गरल (बाड़मेर), 2009 , पृ. 188-189
Back to The Social Workers