Mandi Himachal Pradesh

From Jatland Wiki
(Redirected from Mandav Nagar)
Mandi-district-map

Mandi (मंडी) is a major town in Mandi District in Himachal Pradesh.

Variants of name

Location

It is situated 153 kms north of state capital, Shimla. Located in the north-west Himalayas at an average altitude of 850 metres.

Origin of name

The name "mandi" (and the former name "Mandav Nagar")[4] has its roots from Great Sage Rishi 'Mandav' who prayed in this area, and the rocks turned black due to the severity of his penance.

While the city's name has always been pronounced "[mŋɖɪ]" in the local language, the anglicized version "Mandav Nagar" was the official name until it was changed to "Mandi".[5] This change is now the most widely used name for the city. Mandi is renowned for its 81 ancient old stone Shaivite temples and their enormous range of fine carving. Because of this, it is also often called the "Varanasi of the Hills".

Mention by Panini

Mandamati (मण्डमती) is mentioned by Panini in Ashtadhyayi. [6]

Jat clans

History

V. S. Agrawala[7] writes that Ashtadhyayi of Panini mentions janapada Trigarta (त्रिगर्त) (V.3.116) - It is mentioned by Panini as ayudhajivi sangha, and a confederation of six states known as Trigarta-Shashtha. The name Trigarta denotes the region drained by three Rivers: Ravi, Beas & Satluj, and corresponds to the Jalandhar group of states which had retained their geographical identity all these years. It contains Pātānaprastha (=Paithan or Pathankot) situated at the entrance of Kangra Valley. (p.53)


V. S. Agrawala[8] writes that The central portion of the Trigarta formed by the Valley of the Beas was also named Kulūta (same as the Uluka of Sabhaparva (27.5-16), now known as the Kulū. Its ancient capital was at Nagara on the Beas. Mandamati (Maṇḍamatī) was perhaps Maṇḍi, lying to south of Kuluta. Panini mentions special mention of Bhārgāyaṇa Gotra in the Trigarta Country (IV.1.111).


The princely state of Mandi was founded by Bahu Sen in 1200 AD. But Ajbar Sen was the one who founded the historical city of Mandi in 1526 AD. The Chiefs of Mandi State are said to be the descendants of common ancestors of the Chandravanshi line of Sen dynasty of Bengal who claim to be the descendants of Pandavas of Mahabharata times.

The present District of Mandi was formed with the merger of two princely states Mandi State and Suket (Sundernagar) on 15 April 1948, when the State of Himachal Pradesh was established. Ajbar Sen assassinated Mandi, it led to the beginning of the modern period of Mandi history. Old Mandi capital was abandoned and the site of present capital was acquired. Some historians put the selection of present capital in the year 1527 AD. The idol of Madho Rai, the presiding deity of Mandi and incarnation of Lord Vishnu is said to be made by Goldsmith Bhima, in 1648.

Maharaja Ranjit Singh occupied Mandi in 1839 but Ranjit Singh died on 27 June 1839. It was beginning of the disintegration of Jat Sikh power in the hills and British power emerged as most powerful. In 1849, Princely states of Mandi, Suket and Chamba were put under the control of Superintendent 'Cis-Satluj States'.

Lala Lajpat Rai visited Mandi during 1906 to organize the revolutionary activities. The revolt occurred in Mandi State against the repressive, corrupt and arrogant administration of Raja Bhawani Sen and his Wazir Jiwa Nand Paddha. This revolt was led by Shobha Ram in 1909. A Prominent revolutionary of Mandi, Hardev Ram joined a revolutionary band of patriots in 1913. He went to Shanghai, America and Japan where he met Lala Hardayal and Dr. Mathura Singh. Another revolutionary of Mandi Bhai Hirda Ram started participating in revolutionary activities in 1914. He joined Ras Behari Bose, Sant Baba Wasakha Singh Dadehar, Mathura Singh, Kartar Singh Sarba, Bhai Parma Nand and Pingle. In 1915, on the request of Sarla Devi, wife of Bhai Hirda Ram, the Viceroy converted his death sentence into life imprisonment. In the same year, Nagchala Dacoity in Mandi state took place. In Mandi's conspiracy case, Mandi revolutionary Sidhu Kharara was sentenced for seven years in 1917. Mandi Legislative Council was constituted in 1933. Swami Purna Nand of Mandi was elected as president of "Himalayan Hill states regional Council" (founded in 1945) & Pt. Padam Dev became its general secretary. The session of "Himalayan Hill states regional Council" was held at Mandi from 8 March 1946 to 10 March 1946. It was also attended by INA activists Dhillon, Sehgal and Shahnawaj. So finally, Mandi came into existence on 15 April 1948. Suraj Sen ruled over Mandi at time of Damdama Mahal of Mandi.[9]

मंडी, हि.प्र.

मंडी, हि.प्र. (AS, p.685): किंवदन्ती के अनुसार मंडी मांडव्य ऋषि के नाम पर प्रसिद्ध है। मंडी में भूतनाथ महादेव का मन्दिर है। इनकी पूजा नगर के अधिष्ठातृ देव के रूप में होती है। कहा जाता है कि मंडी की नगरी को बसाने वाले राजा अजबरसेन ने इस मन्दिर में प्रतिष्ठापित मूर्ति को प्राप्त किया था। 1520 ई. में बना त्रिलोकनाथ का मन्दिर कला की दृष्टि से उत्कृष्ट स्मारक है। इसके स्तम्भों पर पुष्पों तथा पशु-पक्षियों का मूर्तिमय अंकन बड़े कौशल से किया गया है। मंडी से 2 मील पूर्व रवालसर नामक सरोवर है, जिसे हिन्दू, बौद्ध तथा सिक्ख धर्म पवित्र मानते हैं। कहा जाता है कि गुरु नानकदेव इस स्थान पर एक बार आए थे।[10]

मंडी परिचय

मंडी सुंदरनगर से काफ़ी नज़दीक है और यह शहर लगभग राज्य के बीचो-बीच बसा हुआ है। व्यास नदी के किनारे बसा हिमाचल प्रदेश का ऐतिहासिक नगर मंडी लंबे समय से व्यहवसायिक गतिविधियों का केन्द्रन रहा है। मंडी नाम संस्कृभत शब्द मंडोइका से बना है जिसका अर्थ होता है खुला क्षेत्र। इसके आस-पास का इलाक़ा पर्वतीय है। जिससे होकर व्यास और सतलुज नदियाँ बहती हैं। किंवदन्ती के अनुसार मंडी मांडव्य ऋषि के नाम पर प्रसिद्ध है।

स्थिति: मंडी शहर, मध्य हिमाचल प्रदेश राज्य के उत्तरी भारत में स्थित है। मुद्र तल से 760 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह नगर हिमाचल के तेजी से विकसित होते शहरों में एक है। मंडी शहर रावी नदी के ऊँचे कग़ार पर राज्य की राजधानी शिमला से पश्चिमोत्तर में स्थित है।

सुकेत-मंडी परिचय

765 ईस्वी में सुकेत के गठन से पहले के इतिहास के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। यह क्षेत्र राना और ठाकुरों के नियंत्रण में था। साहित्य के शुरुआती उल्लेख में एकमात्र स्थान रिवालसर का स्कंद पुराण में तीर्थ यात्रा के पवित्र स्थान के रूप में उल्लेख आता है । कहा जाता है कि महाभारत के एक नायक करण ने एक छोटे से गांव करणपुर की स्थापना की थी। गुम्मा में एक मंदिर उस स्थान की ओर इशारा करता है जो पांडवों को जलाने के विफल प्रयास के बाद उनके द्वारा बनाई शरणस्थली थी। इसके अतिरिक्त शास्त्रीय साहित्य में इस राज्य के अस्तित्व का कोई ठोस उल्लेख नहीं मिलता है । तिब्बती परंपरा के अनुसार, पदम् संभव (750-800 ई.), महान बौद्ध भिक्षु , जिन्हें तिब्बत के राजा त्सोंग-डी-सन द्वारा बुद्ध धर्म के प्रचार के लिए बुलाया था, ज़ाहोर से सम्बन्ध रखते थे जो कि रिवालसर व इसके आसपास का ग्रामीण क्षेत्र है। इस आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि मंडी उस समय बौद्ध शिक्षा का एक महान स्थान रहा होगा।

मंडी और सुकेत के राजा बंगाल के सेन वंश, जो चन्द्रवंशी की परम्परा से थे, से सम्बन्ध रखते हैं। वे महाभारत के पांडवों से अपने वंश की कड़ी जोड़ते हैं। माना जाता है कि इनके पूर्वजों ने इंद्रप्रस्थ (दिल्ली) में 1,700 वर्षों के लिए शासन किया था। जब राजा खेमराज को उनके वजीर, बिसरप ने देश से निकाल कर स्वयं सिंहासन का पद संभाला, वे पूर्व दिशा में भाग गए और बंगाल में बस गए, जहां उनके 13 उत्तराधिकारियों ने 350 साल तक शासन किया। बाद में उन्हें वहां से भी पलायन करना पड़ा और वे पंजाब में रोपड़ में आ गए। लेकिन यहां भी राजा, रुप सेन की हत्या कर दी गई और उनके एक बेटे, बीर सेन को पहाड़ियों की तरफ भागना पड़ा। कहा जाता है कि बीर सेन ने ही सुकेत राज्य की स्थापना की।

सुकेत से मंडी का विभाजन 1200 ईस्वी में हुआ, उस समय तक यह सुकेत के ही अंतर्गत था । तत्कालीन प्रमुख साहू सेन का अपने छोटे भाई बाहू सेन से झगड़ा हुआ था, जो सुकेत छोड़ अपनी किस्मत तलाशने के लिए कहीं और चले गए। सुकेत छोड़ने के बाद बाहू सेन कुल्लू के मंगल में बसे, जहां उनके वंशज 11 पीढ़ियों तक राज करते रहे। जब प्रमुख क्रंचन सेन कुल्लू के राजा के खिलाफ लड़ते हुए मारा गया तब उसकी रानी जो उस समय गर्भवती थीं, सोकोट राज्य के प्रमुख अपने पिता के पास अकेली भाग गई। यहां रानी ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसे बान के पेड़ के नीचे पैदा होने के कारण बान नाम दिया गया। बान ने 15 साल की उम्र में किल्ती के प्रमुख को पराजित किया, जो राहगीरों को लूटने का काम करता था। सोकोट के प्रमुख के अपने कोई बेटा नहीं था अतः सोकोट के प्रमुख की मौत पर, बान सोकोट का प्रमुख बना। उन्होंने कुछ समय बाद सकोर के राणा को मार डाला और उस राज्य को भी जीत लिया । फिर उसने भुई को अपना मुख्यालय बनाया जो वर्तमान मंडी शहर से कुछ मील की ही दूरी पर है। सोलहवीं सदी की शुरुआत में मंडी एक अलग राज्य के रूप में उभरा। बान के वंशज अजबर सेन, जो की बाहू सेन से उन्नीसवीं पीढ़ी की संतान थे, ने 1527 ईस्वी में मंडी शहर की स्थापना की।

अजबर सेन मंडी के पहले महान शासक थे। वह अपने वंश में राजा का पद ग्रहण करने वाले वे शायद पहले व्यक्ति थे। उन्होंने उन प्रदेशों को समेकित किया जिन्हें उन्होंने विरासत में लिया था, और उसमें उन क्षेत्रों को भी जोड़ा जिसे उन्होंने अपने पड़ोसियों के हाथों से छीन लिया था । उन्होंने यहां चार मिनारों से सुसज्जित एक महल का निर्माण किया। उन्होंने भूत नाथ का मंदिर भी बनाया और उनकी रानी ने त्रिलोकी नाथ का निर्माण किया। उन्हीं के वंशज राजा सिधा सेन थे, जो 1678 ईस्वी में राजा गुर सेन के बाद राजा बने। मंडी उनके शासनकाल से पहले कभी इतना शक्तिशाली नहीं था और उसके बाद भी कभी नहीं हुआ । उन्होंने आस-पास के क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया। उन्हीं के शासनकाल के दौरान 17 वीं शताब्दी में गुरु गोविंद सिंह, सिखों के दसवें गुरु जी, मंडी पहुंचे थे। उन्हें कुल्लू के प्रमुख राजा सिंह ने कैद कर दिया था, जिनसे उन्होंने मुगल सेना के खिलाफ सहायता मांगी थी। उनके अनुयायियों का मानना है कि गुरुजी चमत्कारी शक्तियों का उपयोग करके भाग निकले। राजा सिधा सेन, जो स्वयं भी चमत्कारी शक्तियों के ज्ञानी माने जाते थे, ने गुरु जी का बहुत आतिथ्य व सत्कार किया।

उन्होंने “सिधा गणेश” और “त्रिलोकनाथ” के मंदिर भी बनाए। मंडी और सुकेत दोनों राज्यों का इतिहास आपस के व और दूसरे आस-पास के राज्यों के बीच युद्ध से भरा पड़ा है। ये दोनों राज्य हमेशा प्रतिद्वंदी और दुश्मन थे, लेकिन उनके युद्ध का कोई भी बड़ा परिणाम नहीं निकला । बल्ह की उपजाऊ घाटी पर अधिकार की इच्छा ही विवाद का आधार था। 21 फरवरी 1846 को मंडी और सुकेत के प्रमुख ब्रिटिश सरकार के लिए पहाड़ी राज्यों के सुपर अधीक्षक श्री आर्स्किन से मिले। वे अंग्रेजों के प्रति अपनी निष्ठा दिखाकर उनकी सुरक्षा हासिल करना चाहते थे । 9 मार्च 1846 को ब्रिटिश गवर्नमेंट और सिख दरबार के बीच एक संधि हुई, जिसके द्वारा बयास और सतलुज के बीच के पूरे क्षेत्र को ब्रिटिश सरकार के अंतर्गत किया गया था, और इसमें मंडी और सुकेत भी शामिल थे। 1 नवंबर 1921 को, मंडी और सुकेत दोनों राज्यों का राजनैतिक नियंत्रण पंजाब सरकार से भारत सरकार को स्थानांतरित कर दिया गया। 15 अगस्त, 1947, भारत की स्वतन्त्रता, तक दोनों राज्य भारत सरकार के राजनैतिक नियंत्रण में रहे।

हिमाचल प्रदेश राज्य के अस्तित्व में आने के बाद, मंडी का वर्तमान जिला 15 अप्रैल 1948 को दोनों रियासतों मंडी और सुकेत के विलय के साथ गठित किया गया। जिले के गठन के बाद से अब तक इसकी भौगोलिक सीमाओं में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

संदर्भ: मंडी-हिमाचल प्रदेश राज्य

External links

References