Manik Chand Krishnia

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Manik Chand Krishnia (8.9.1936 - 16.3.2019)

Manik Chand Krishnia (8.9.1936 - 16.3.2019) (स्व.माणिकचन्द कृष्णियां) was an educationist and social worker from village Kasania Ka Bas (Harnathpura, Jhunjhunu district in Rajasthan.

जीवन परिचय

प्रेरक व्यक्तिव स्व.माणिकचन्द कृष्णियां (8 सितम्बर 1936 - 16 मार्च 2019):-

सरल,सादगी,सौम्यता व शालीनता के धनी श्री माणिकचन्दजी का जन्म कृष्णियां के बास (हरनाथपुरा) में पिता श्री मोतीरामजी व माता श्रीमती ऊर्वशी देवी के घर एक साधारण किसान परिवार में हुआ।आपकी शादी श्रीमती नविता देवी (नयासर) से हुई।

विषम सामाजिक व संघर्षशील परिवेश में पास के गांवों के विद्यालयों से प्राथमिक व कानोडिया विद्यालय से इंटरमिडियट की शिक्षा प्राप्त की। सैकण्डरी के बाद आर्थिक अभाव (दिखावे व अनावश्यक खर्चे) व माता पिता का शिक्षा के महत्व के प्रति अज्ञानतावश पढाई छोड़ने व सरकारी नौकरी में तय वांछित आयु न होने के कारण कुछ महीनों घर बैठने के बाद उदयपुरवाटी तहसील में पटवारी की नौकरी (जिला बोर्ड) से जीवन आरम्भ करने के लिए बाध्य होना पड़ा। यहां डेढ दो वर्ष के सेवाकाल में सामन्ती व्यवस्था में दो विरोधी वर्ग जागीरदार व किसान के वर्गीय चरित्र ने उनके जीवन को बहुत प्रभावित किया। यहां मनुष्य के आतंक व पीड़ा को एक साथ देखा और अनुभव किया कि मनुष्य की खुशहाली , समर्थ भविष्य निर्माण और पीड़ा मुक्त समाज के निर्माण के लिए सही शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है।

शिक्षक के रूप में

सरकार की तय वांछित आयु के बाद पटवारी की नौकरी छोड़ शिक्षक के पद पर सरकारी नौकरी में आ गये। अध्यापन शैली विद्यार्थियों के समग्र जीवन पर केन्द्रीत रहती थी। बच्चों में अच्छी समझ पैदा कर उन्हें अच्छे इंसान बनाने के लिए प्रेरित करते। उनमें मेहनत,सहयोग,ईमानदार व अनुशासन जैसे गुणों का महत्व बताते व अपनाने को प्रोत्साहित करते।स्कूलों में खेलकूद की सामग्री व लाइब्रेरी में अच्छी किताबों का संकलन करने व बच्चों को इनका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते। विद्यार्थियों में अपनत्व स्थापित करने व प्रेमपूर्वक व्यवहार के कारण इनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनते ही नहीं अपितु उन पर अम्ल करने की कोशिश भी करते।

समाज सुधारक

प्रारम्भ से ही परम्परागत रूढिवादी व्यवस्था के विरूद्ध संघर्ष करके प्रगतिशील विचारधारा के प्रबल समर्थक बन गए। निडर स्वभाव के धनी होने के कारण छूआछूत, पाखण्ड, अंधविश्वास व भूत प्रेत जैसी बुराइयों के विरूद्ध व तात्कालीन सांमती व्यवस्था के खिलाफ समाज को जागरूक करते थे। समाज में चिन्तन मनन व वैज्ञानिक सोच को बढावा दिया। समय के साथ बने अनावश्यक रिति रिवाजों को बेहिचक छोड़ने की पहल कर देते थे। घूंघट प्रथा का त्याग व मृत्यु के बाद हरिद्वार जाने की परम्परा को छोड़ने की पहल अपने से ही शुरू की। पूजा पाठ,मूहूर्त,मन्दीर मस्जीद से कोसों दूर रहे । शान्तचित्त से तथ्यात्मक व तार्किक रूप से बात रखने से बहुसंख्यक को प्रभावित करते रहे। शिक्षा व स्वास्थ्य पर निवेश (investment) को प्राथमिक व महत्वपूर्ण मानते थे।

परिवार को देन

शिक्षा- 10 nth के बाद शिक्षक के रूप में अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए स्वयं की शिक्षा निरन्तर रखी व M.A (Raj univ) हिन्दी विषय में 59.4% से पास की। B.ED, M.ED किया । सैकण्डरी स्कूल के प्रधानाध्यापक पद से रिटायर होने के बाद पंचायत समिति के सदस्य का चुनाव जीते व प्रधान में बहुमत पाकर भी विड्रा करना पड़ा क्योंकि सुमित्रा सिंह जी व शिशरामजी ओला ने दबाव बनाया कि आप जैसे ईमानदार व सिद्धान्तवादी के लिए राजनीति नहीं बनी है। अपने सिद्धान्तो पर अडिंग रहने से राजनीति में आगे नहीं बढे।

छोटे भाइयों को नियमित विद्यार्थी के रूप में उच्च व अच्छी शिक्षा दिलाई।

1. रामप्रतापजी कृष्णियां M.A (Raj Univ), स्कूल लेक्चरर

2. मोहनलाल जी कृष्णियां M.A (Raj Univ) RAS

बच्चों को नियमित विद्यार्थी के रूप में उच्च व अच्छी शिक्षा दिलाई।

1. सतीस चन्द्र - B.TECH (BITS Pilani), IAS (पंजाब कैडर, बिना आरक्षण, कोचिंग के गांव में तैयारी कर)

2. विवेक आनन्द - B.TECH (BITS Pilani), PH.D USA ,Professor

3. रविन्द्र कृष्णियां - M.A ECONOMICS (Raj Univ), सीनियर सैकण्डरी स्कूल प्रिंसिपल

4. अजय कृष्णियां - M.SC MATHS,(Raj Univ) स्कूल लेक्चरर

5. सुमन M.SC MATHS (Raj Univ), Engg College Lecturer

पुत्रवधू सुनीता कृष्णियां 11+ पढाया ,M.A Hindi n M.A English (Raj Univ)-सीनियर सैकण्डरी स्कूल प्रिसिंपल

व्यक्तित्व

अनुशासन, मेहनत, ईमानदार, जरूरतमंद को क्षमतानुसार तन मन धन से सहयोग,गरीबों के प्रति सहानुभूति व समाज के प्रति संवेदनशील,नशे व धूम्रपान से दूर , तर्कशील व वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसी आदतों का निर्माण किया व इन्ही आदतों ने हमें संयुक्त, सुसंस्कृत व सुशिक्षित बनाया। "इनका पूरा जीवन अनुभव और ज्ञान का निचोड़ था।बच्चों जैसी ऊर्जा,जिज्ञासा व ज्ञान की तल्ख आप में जीवन के अन्तिम क्षणों तक बनी रही। "

स्रोत

  • सुमन कृष्णियां

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

Back to The Social Workers