Mehkar
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Mehkar (मेहकर) is a city and taluka in Buldhana district in the Indian state of Maharashtra. It was previously known as 'Meghankar Nagari'. Mehkar is on the banks of the Painganga River (Pranhita).
Variants
- Meghankara मेघंकर = Mehakara मेहकर, जिला बुलढाणा, महाराष्ट्र (AS, p.757)
- Mehakara मेहकर = Meghankara मेघंकर (AS, p.760)
- Meghankar Nagari (मेघंकर नगरी)
Location
It is located 69 KM towards South from District head quarters Buldhana. Mehkar is a Town in Mehkar Taluka in Buldhana District of Maharashtra State, India. It belongs to Vidarbha region . It belongs to Amravati Division. Mehkar Pin code is 443301 and postal head office is Mehkar.[1]
मेहकर नगर पैनगंगा नदी के तट पर बसा हुआ है । ये महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अंतर्गत आता है । पूर्व में यह मेघनकर नगरी के नाम से जाना जाता था । ये बुलढ़ाना जिला मुख्यालय से 69 किमी दक्षिण में है ।
Jat gotras
- Inaniya इनाणिया
History
मेघंकर = मेहकर
मेहकर (AS, p.757): जिला बुलढाणा, महाराष्ट्र में खामगांव से 50 मील दूर स्थित है. यह प्राचीन तीर्थ गंगा (पेनगंगा नदी) के तट पर है इसका वर्णन मत्स्य पुराण 22,40; ब्रह्मपुराण 93,46 तथा पद्मपुराण उत्तर. 175, 181,4,1 आदि ने है. यहां के खंडहरों से प्राप्त हुई कई मूर्तियां लंदन के संग्रहालय में सुरक्षित हैं.[2]
Notable persons
- श्री राजेन्द्र चौधरी इनाणिया,कृषि उपज मंडी में सर्विस -08087200753/ 8435533622
- श्री प्रकाश जी बंशीलाल जी चौधरी- 9850363874/ 9422884874
- श्री सत्यनारायण बद्रीनारायण इणानिया, कृषि
- किशोर जी मोतीसिंह इनामिया, कृषि
- सुभाष जी हनुमान जी इणानिया
Population
मेकर की जनसंख्या 45248 है जिसमें 23274 पुरुष और 21974 महिलाएं हैं । 9068 मकान हैं । लगभग 07 इनाणिया गौत्रिय जाट परिवार हैं ।
External links
Source
- Santosh Kumar Thakur (Khenwar) 9826546968