Mehkar

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Map of Buldhana District

Mehkar (मेहकर) is a city and taluka in Buldhana district in the Indian state of Maharashtra. It was previously known as 'Meghankar Nagari'. Mehkar is on the banks of the Painganga River (Pranhita).

Variants

Location

It is located 69 KM towards South from District head quarters Buldhana. Mehkar is a Town in Mehkar Taluka in Buldhana District of Maharashtra State, India. It belongs to Vidarbha region . It belongs to Amravati Division. Mehkar Pin code is 443301 and postal head office is Mehkar.[1]

मेहकर नगर पैनगंगा नदी के तट पर बसा हुआ है । ये महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अंतर्गत आता है । पूर्व में यह मेघनकर नगरी के नाम से जाना जाता था । ये बुलढ़ाना जिला मुख्यालय से 69 किमी दक्षिण में है ।

Jat gotras

History

मेघंकर = मेहकर

मेहकर (AS, p.757): जिला बुलढाणा, महाराष्ट्र में खामगांव से 50 मील दूर स्थित है. यह प्राचीन तीर्थ गंगा (पेनगंगा नदी) के तट पर है इसका वर्णन मत्स्य पुराण 22,40; ब्रह्मपुराण 93,46 तथा पद्मपुराण उत्तर. 175, 181,4,1 आदि ने है. यहां के खंडहरों से प्राप्त हुई कई मूर्तियां लंदन के संग्रहालय में सुरक्षित हैं.[2]

Notable persons

  • श्री राजेन्द्र चौधरी इनाणिया,कृषि उपज मंडी में सर्विस -08087200753/ 8435533622
  • श्री प्रकाश जी बंशीलाल जी चौधरी- 9850363874/ 9422884874
  • श्री सत्यनारायण बद्रीनारायण इणानिया, कृषि
  • किशोर जी मोतीसिंह इनामिया, कृषि
  • सुभाष जी हनुमान जी इणानिया

Population

मेकर की जनसंख्या 45248 है जिसमें 23274 पुरुष और 21974 महिलाएं हैं । 9068 मकान हैं । लगभग 07 इनाणिया गौत्रिय जाट परिवार हैं ।

External links

Source

References