Mule
Mule (मूले/ मूळे) or Muley is a gotra or clan of the Jats who had converted from Hinduism to Islam. There are called Muslim Jats. Mula or Mule are found in the Rohtak. They called themselves Sheikhs and continued to interact with the Hindu Jats. Nauhwar khap includes Jats and Mule Jats.
Meaning
मूले का अर्थ है जो मूल रूप से जाट थे.
Mule Jat clans
History
Mulaka (मूलक) was a Janapada near Ashmaka country during pre-Buddhist period. It has been identified with area corresponding to Paithan on the banks of Godavari River in Aurangabad district, Maharashtra.[1]
चौहान खाप
18. चौहान खाप - उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में चौहान वंशी लाकड़ा गोत्र के जाटों के 5 गांव रमाला, किरठल, लूम्ब, तुगाना और असारा बसे हुए हैं. यहां के लोग अपने को चौहान लिखते हैं और इन 5 गांवों की यह चौहान खाप है. इस खाप का मुख्यालय रमाला गांव में है. इस खाप के गांव तुगाना की बड़ी चौपाल से भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पहली बार हथकड़ी लगी थी. इसी खाप पर गांव किरठल में उत्तरी भारत का प्रसिद्ध गुरुकुल है. यह खाप पृथ्वीराज चौहान की वंशज है. असारा गांव अब मूले जाटों की श्रेणी में आता है. राधेश्याम चौहान (जाट गरिमा पत्रिका के प्रकाशक), अपूर्व कुमार आईएएस किरठल के हैं तथा लेखक भी इसी खाप से संबंध रखते हैं.[2]
Distribution
- Asara (असारा) Village in Baghpat district in Uttar Pradesh is considered now a village of Mule Jats.
Notable persons
See also
External links
Gallery
References
Back to Categories of Jats/ Back to Jat Gotras