Nagda Ujjain
- For similar towns see Nagda
Nagda (नागदा) is a city and a tahsil in Ujjain district in Madhya Pradesh. It is an industrial town in the Malwa region of western Madhya Pradesh and is situated on the bank of Chambal River.
Variants
Origin of name
The name of the town was actually from sanskrit word Nagadaha (नागदाह) which means cremation/burning (dah) of nagas. The ancient city was developed by king Janmejay. Janmejaya was a Hindu King of Pandava Dynasty Nagda has also been mentioned in the literature of Kalidasa. There is puranic mythological legend heard about nagaraja Taxaka and Dhanavantari in this part of Malwa region in Madhya Pradesh. Emperor Janamejaya ascended to the throne of Hastinapura upon the death of his father Parikshita. According to legend, Parikshita, the lone descendant of the House of Pandu, had died of snakebite. He had been cursed by a sage to die so, the curse having been consummated by the naga-chieftain Takshak. Janamejaya bore a deep grudge against the serpents for this act, and thus decided to wipe them out altogether. He attempted this by performing a great Sarpa satra - a sacrifice at Nagda that would destroy all living serpents. All the nagas had been destroyed in this nagayagya except Taxaka, who is believed to have obtained boon from Lord Vishnu. Local tradition goes that Taxaka resides at Takhaji in Mandsaur district.
Presently, Nagda is a major industrial town having manufacturing unit of Viscose fibre, thermal power plant & chemical plant were developed by Grasim Industries Limited. Its a major railway junction on the Delhi-Mumbai railway line.
Nagda is located at 22.78°N 75.27° ECoordinates: 22.78°N 75.27°E.[1] It has an average elevation of 529 metres (1735 ft) above sea level. As of 2001 India census, Nagda had a population of 96,525. Males constitute 52% of the population and females 48%. Nagda has an average literacy rate of 69%, higher than the national average of 59.5%: male literacy is 77%, and female literacy is 60%. In Nagda, 14% of the population is under 6 years of age.
History
Villages in Nagda tahsil
Akya Najik, Akyakoli, Alot Jagir, Alsi, Amlawad Junnardar, Antraliya, Arolya Dewda, Arolyajassa, Atlawada, Azimabad Pardhi, Bachhoda, Bagla, Baijnathkhedi, Banbana, Banbani, Banwada, Barkheda Madan, Barkheda Najeek, Bedawan, Berchha, Bhagatpuri, Bhakarda, Bhatera, Bhatisuda, Bhilsuda, Borkheda Pitramal, Chambal Padlaya, Chawand, Chidi Rawadiya, Chinkuganj, Dabri, Dallaheda, Dhoomaheda, Didiyakhedi, Geedgarh, Gurachha, Guradiya Sanga, Guradiyapitramal, Gurla, Hapakheda, Hatai, Hebatpur Bhimpura, Heedi, Itawa, Jalodiya Khacharod, Jalodiya Unhel, Jhanjhakhedi, Jhiranya Khacharod, Jhiranya Unhel, Jiyajigarh, Kachnariya, Kalalkhedi, Kalsi, Kankarda, Karnawad, Karondiya, Khajuriya, Khimlakhedi, Khokri, Kilodiya, Kiradiya, Kundla, Lasudiya Jaisingh, Lasudiyachuwad, Lekodiya Anjana, Madhavgarh, Mahu, Makla, Malikhedi, Matra, Mohna, Mundla, Nagda (M), Nagjhiri, Nawada, Nayan, Nimbodiya Khurd, Nimbodiyakalan, Ninawatkheda, Nipanya, Pagara, Palkhi, Pankhedi, Parmarkhedi, Parolya Padma, Paslod, Pipalya Dabi, Pipalya Molu, Pipalya Rani, Pipalya Sarang, Pipalyasees, Piploda Sagotimata, Punakheda, Raiyapur, Rajgarh, Rajla, Rajota, Ramabaloda, Ratanyakhedi, Rathda, Rohal Kalan, Rohalkhurd, Roopakhedi, Rupeta, Sarwana Unhel, Simrol, Surjakhedi, Takrawada, Tootiyakhedi, Umariya, Unhel (NP),
History
नागदा मध्य प्रदेश
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...नागदा (AS, p.485) मध्य प्रदेश में उज्जैन से लगभग 30 मील (लगभग 48 कि.मी.) उत्तर-पश्चिम में, पश्चिम रेलवे के मुम्बई-दिल्ली मार्ग पर, चम्बल नदी के तट पर स्थित है। भारतीय इतिहास में महत्त्वपूर्ण स्थान रखने वाले नागदा का मालवा के परमार नरेशों के अभिलेख में 'नागह्रद' नाम मिलता है।
जूना नागदा नाम के पुराने गाँव में चम्बल नदी के तट पर प्रागैतिहासिक संस्कृतियों के अवशेष यहाँ की गई खुदाई में प्राप्त हुए हैं। इनमें लघु पाषाण तथा कई कीमती पत्थरों की गुरियाँ और मिश्रित मृदभांड शामिल हैं। श्री अमृत पांड्या के मत में, जिन्होंने यहाँ उत्खनन किया था, माहिष्मती संस्कृति, जिसके अवशेष महेश्वर और प्रकाश में मिले हैं और चम्बल घाटी की संस्कृति में काफ़ी समानता है और वे समकालीन जान पड़ती हैं। नागदा से उत्खनित सभ्यता को श्री अमृत पांड्या ने मोहनजोदाड़ो और हड़प्पा की सभ्यता से भी प्राचीन सिद्ध करने का प्रयास किया है।
नागदा परिचय
नागदा पर किये गये उत्खनन में प्रारंभिक लौह संस्कृति के प्रमाण मिले हैं। नागदा से दस प्रकार के लोह उपकरण मिले हैं, जिनमें दुधारी, कटार, कुल्हाड़ी का मूँठ, चम्मच, चिमटी, कुल्हाड़ी, छल्ला, बाणाग्र, चाकू और हँसिया उल्लेखनीय हैं।
सांस्कृतिक प्रमाण: नागदा और एरण के उत्खननों एवं अन्य स्थलों की खुदाई के आधार पर उस पुराने मत को औचित्यपूर्ण नहीं माना गया है, जिनमें इन पुरा स्थलों पर ताम्र-पाषाणिक संस्कृति की परिसमाप्ति के तत्काल बाद ऐतिहासिक युग की संस्कृति का प्रारम्भ माना जाता है। अब यह तथ्य संस्थापित हुआ है कि इन पुरा स्थलों पर भी, जहाँ पर संस्कृति के सातत्य की बात कही गयी थी, ऐसे प्रमाण मिलते हैं, जिनसे यह स्पष्ट हो जाता है कि ताम्रपाषाणिक संस्कृति की परिसमाप्ति और प्रारम्भिक ऐतिहासिक युगीन संस्कृति के बीच में अनेक वर्षों का अंतराल रहा होगा।
संदर्भ: भारतकोश-नागदा
जात इतिहास
दलीपसिंह अहलावत[2] ने लिखा है....राजा मान बौद्धधर्म का अनुयायी था और इस प्रान्त में हारीत नाम का साधु नवीन हिन्दू धर्म का प्रचार कर रहा था। श्रौत चरितामृत में भी इस बात को स्वीकार किया है कि हारीत ने बाप्पा को इसलिए काफी मदद दी कि वह उनके मिशन को पूरा करने के लिए योग्य पुरुष था। हारीत अपने षड्यन्त्र में सफल हुआ। सारी सेना और राज्य की जनता राजा मान मौर्य के विरुद्ध हो गई और मान से चित्तौड़ छीन लिया गया। सी० वी० वैद्य के अनुसार बाप्पा रावल चित्तौड़ के मौर्य राजा का सामन्त था। रावल के माने छोटा राजा के होते हैं। उदयपुर के उत्तर में नागदा नाम का छोटा सा गांव है। वहीं बाप्पा रावल राज्य करता था। आसपास में बसे हुए भीलों पर उसका राज्य था। बौद्ध धर्म के विरोधी हारीत ने उसे शिक्षा-दीक्षा दी। नागदा के आसपास के भीलों को उसका सहायक बना दिया। वह अपनी भीलों की एक सेना के साथ मान राजा के यहां नौकर हो गया। उधर हारीत, राजा मान के विरुद्ध काम करता रहा। अवसर पाकर बौद्ध राजा मान को हटाकर बाप्पा को चित्तौड़ का शासक बना दिया। धीरे-धीरे मेवाड़ से वे सब राज्य नष्ट हो गये जो मौर्य के साथी थे। सिंध के साहसी राय मौर्य जाट का राज्य चच ब्राह्मण ने और चित्तौड़ का मौर्य जाट राज्य हारीत ब्राह्मण ने नष्ट कर दिया। इस तरह से सिंध और मेवाड़ से मौर्य जाट राज्य को समाप्त ही कर दिया गया। चीनी यात्री ह्वेनसांग और सी० वी० वैद्य ने सिंध और चित्तौड़ के इन राजाओं को मौर्य ही लिखा है। जाट गहलोत और राजपूत गहलोत गोत बाप्पा रावत गुहिल से दो श्रेणियां हो गईं।
Jat Gotras
Notable persons
- Ran Singh Dahiya - Nagda, Dhar, M P, MOb:9827723050
- Narayan Singh Sinsinwar, Nagda grasim
- Shailesh Choudhari Rawat Dy. Manager Nagda grasim - mob.9827459597
External links
References
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.485
- ↑ Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter XI, Page 1019
- ↑ Jat Vaibhav Smarika Khategaon, 2010, p. 75
- ↑ Jat Vaibhav Smarika Khategaon, 2010, p. 37
Back to Jat Villages