Nimar region

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Nimar (निमाड़) is the southwestern region of Madhya Pradesh state in west-central India. Districts comprising Nimar are: 1. Barwani, 2. Burhanpur, 3. Khandwa, 4. Khargone

Variants

Location

The region lies south of the Vindhya Range, and consists of two portions of the Narmada and Tapti river valleys, separated by a section of the Satpura Range, about 24 km in breadth. On the highest peak, about 800 ft above the plain and 1800 ft above sea-level, stands the fortress of Asirgarh, commanding a pass which has for centuries been the chief highway between Upper India and the Deccan.[1]

Jat clans

  • Nimad (निमाड़)

History

Nimar formed a district of British India, in the Nerbudda Division of the Central Provinces. The administrative headquarters were at Khandwa; but the capital in Muslim times was Burhanpur. Nimar was also a district in the princely state of Indore lying west of the British district on both banks of the Narmada. From 1823 onwards this tract, then belonging to Sindhia rulers of Gwalior, was under British management; in 1861 it was ceded in full sovereignty to the British, but in 1867 it passed to Holkar rulers of Indore as the result of an exchange of territory.[2]

After Indian independence in 1947, The former British district became the Nimar District of the new state of Madhya Pradesh, with its administrative seat at Khandwa; the Nimar District of Indore state became the Nimar district of the new state of Madhya Bharat, with its administrative seat at Khargone. When Madhya Bharat was merged into Madhya Pradesh on 1 November 1956, The former Madhya Bharat district became West Nimar District, while the eastern district became East Nimar District. West Nimar district was split into the districts of Barwani and Khargone on 24 May 1998 and similarly East Nimar district was split into the districts of Khandwa and Burhanpur on 15 August 2003.

Districts of Nimar: 1. Barwani, 2. Burhanpur, 3. Khandwa, 4. Khargone

Nimadi language: The Nimar region is home to the Nimadi language, which is related to the Malvi language of Malwa as well as the other Rajasthani languages.

निमाड़

निमाड़ मध्य प्रदेश के पश्चिमी ओर स्थित है। इसके भौगोलिक सीमाओं में निमाड़ के एक तरफ़ विन्ध्य पर्वत और दूसरी तरफ़ सतपुड़ा हैं, जबकि मध्य में नर्मदा नदी है। पौराणिक काल में निमाड़ अनूप जनपद कहलाता था। बाद में इसे निमाड़ की संज्ञा दी गयी। फिर इसे पूर्वी और पश्चिमी निमाड़ के रूप में जाना जाने लगा।

संस्कृति और इतिहास: निमाड़ में हज़ारों वर्षों से उष्म जलवायु रहा है। निमाड़ का सांस्कृतिक इतिहास अत्यन्त समृद्ध और गौरवशाली है। विश्व की प्राचीनतम नदियों में एक नदी नर्मदा का विकास निमाड़ में ही हुआ। नर्मदा-घाटी-सभ्यता का समय महेश्वर नावड़ाटौली में मिले पुरा साक्ष्यों के आधार पर लगभग ढ़ाई लाख वर्ष माना गया है। विन्ध्य और सतपुड़ा अति प्राचीन पर्वत हैं। प्रागैतिहासिक काल के आदि मानव की शरणस्थली सतपुड़ा और विन्ध्य की उपत्यिकाएं रही हैं। आज भी विन्ध्य और सतपुड़ा के वन-प्रान्तों में आदिवासी समूह निवास करते हैं। नर्मदा तट पर आदि अरण्यवासियों का निमाड़ पुराणों में वर्णित है। उनमें गौण्ड, बैगा, कोरकू, भील, शबर आदि प्रमुख हैं।

निमाड़ का जनजीवन कला और संस्कृति से सम्पन्न रहा है, जहाँ जीवन का एक दिन भी ऐसा नहीं जाता, जब गीत न गाये जाते हों, या व्रत-उपवास कथावार्ता न कही-सुनी जाती हो।

निमाड़ की पौराणिक संस्कृति के केन्द्र में ओंकारेश्वर, मांधाता और महिष्मती है। वर्तमान महेश्वर प्राचीन महिष्मती ही है। कालीदास ने नर्मदा और महेश्वर का वर्णन किया है। निमाड़ की अस्मिता के बारे में पद्मश्री रामनारायण उपाध्याय लिखते है- "जब मैं निमाड़ की बात सोचता हूँ तो मेरी आँखों में ऊँची-नीची घाटियों के बीच बसे छोटे-छोटे गाँव से लगा जुवार और तूअर के खेतों की मस्तानी खुशबू और उन सबके बीच घुटने तक धोती पर महज कुरता और अंगरखा लटकाकर भोले-भाले किसान का चेहरा तैरने लगता है। कठोर दिखने वाले ये जनपद जन अपने हृदय में लोक साहित्य की अक्षय परम्परा को जीवित रखे हुए हैं।

निमाड़ का, जिले के रूप में गठन ब्रिटिशराज में नेरबुड्डा डिवीजन में हुआ, जिसका प्रशासनिक मुख्यालय खण्डवा में था, जोकि मुस्लिम शासको के दिनों में बुरहानपुर हुआ करता था।

संदर्भ: विकिपीडिया-निमाड़

अनुप

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ...अनुप (AS, p.21): नर्मदा तट पर स्थित माहिष्मती के परवर्ती प्रदेश या निमाड़ का प्राचीन नाम है। गौतमीबलश्री के नासिक अभिलेख में अनुपदेश को सातवाहन-नरेश गौतमीपुत्र के विशाल राज्य का एक अंग बताया गया है। कालिदास ने रघुवंश महाकाव्य (6,37) में, इंदुमती के स्वयंवर के प्रसंग में माहिष्मती-नरेश प्रतीप को अनूप-राज कहा है- 'तामग्रतस्तामरसान्तराभामनूपराजस्यगुणैरनूनाम्, विधायसृष्टिं ललितां विधातुर्जगाद भूय: सुदतीं सुनन्दा'।

रघुवंश महाकाव्य (6,43) में माहिष्मती का वर्णन है। गिरनार-स्थित रुद्रदामन् के प्रसिद्ध अभिलेख में इस प्रदेश को रुद्रदामन् द्वारा विजित बताया गया है- 'स्ववीर्यार्जितानाममनुरक्त प्रकृतीनां- आनर्त सुराष्ट्र श्वभ्रभरुकच्छ सिंधुसौवीर कुकुरापरान्त निषादादीनाम्'- अनुप या अनूप का शाब्दिक अर्थ 'जल के समीप' स्थित देश है।

External links

References

  1. "Nimar". Encyclopædia Britannica. 19 (11th ed.). Cambridge University Press. p. 701.
  2. "Nimar". Encyclopædia Britannica. 19 (11th ed.). Cambridge University Press. p. 701.
  3. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.21