Nrisinh Das

From Jatland Wiki

नृसिंहदास जी (Nrisinh Das) का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले की चोहटन तहसील के बिसारणीया गाँव में वैशाख सुदी 13 संवत 1938 को पन्नाराम जाखड़ के घर हुआ.

जोधपुर कल्याण भवन विजय चौक स्थित रामद्वारा के मठाधीस

आपको संवत 1949 में जोधपुर के प्रसिद्द रामस्नेही संत कल्याण दास जी महाराज अपना शिष्य बनाने के लिए जोधपुर ले गए. आप कल्याण भवन विजय चौक स्थित रामद्वारा के मठाधीस बने. बालपण में आपकी रूचि अपराधों की खोज में थी. अब भी पुलिस की अपराध पकड़ने में सहायता करते हैं. इन सेवाओं के उपलक्ष में सरकार की और से आपको कई प्रसंसा पत्र भी मिले हैं. हिन्दू समाज के उत्थान और गौरव के कामों में आपने सदैव सहानुभूतिपूर्वक सहयोग दिया.

सन्दर्भ

  • जोगाराम सारण: बाड़मेर के जाट गौरव, खेमा बाबा प्रकाशन, गरल (बाड़मेर), 2009 , पृ. 191

Back to The Social Workers