Nuwa

From Jatland Wiki
Location of Karkeri in Ajmer district

Nuwa (नुवा) is a village in Kishangarh tehsil in District Ajmer, Rajasthan.

Location

Origin

Jat Gotras

History

संत श्री कान्हाराम[1] ने लिखा है कि.... केरड़ा (बछड़ा) छुड़ाकर पुनः पनेर प्रस्थानतेजाजी मीणों से युद्ध जीत कर काणा केरड़ा (बछड़े) को लेकर नरवर की घाटी उसी रास्ते से पार करते हैं, जिस रास्ते से आए थे। परंतु आगे के रास्ते में थोड़ा बदलाव करते हुये सीधे पनेर की ओर चल पड़ते हैं। पनेर के नजदीक नुवा गाँव में बने तेजाजी के मंदिर के स्थान पर उस जमाने में एक कैर का पेड़ था। घायल तेजाजी ने कुछ देर के लिए उसी कैर के नीचे विश्राम किया था। वहाँ पर एक नुवाद गोत्री जाट ग्वाले से उन्होने पानी पिया था। फिर तुरंत पनेर की ओर प्रस्थान कर गए। उस ग्वाला ने उसी कैर के नीचे तेजाजी की स्मृति में थान बना दिया था। उस स्थान के पास ही बाद में नुवा नामक ग्राम बसा। ग्राम वासियों ने थान के स्थान पर अब भव्य तेजाजी मंदिर का निर्माण करवा दिया है।

Population

At the time of Census-2011, the population of Nuwa village stood at 1600, with 273 households.

Notable Persons

External Links

References

  1. Sant Kanha Ram: Shri Veer Tejaji Ka Itihas Evam Jiwan Charitra (Shodh Granth), Published by Veer Tejaji Shodh Sansthan Sursura, Ajmer, 2015. p. 258

Back to Jat Villages