Onkar Singh Master

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Onkar Singh Master (मास्टर ओंकारसिंह), from Ajroda (अजरौदा), Wair , Bharatpur was a Social worker in Bharatpur, Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....मास्टर ओंकारसिंह - [पृ.70]: जयपुर रोड पर हलेना के पूर्व की ओर में अजरौदा में मास्टर ओंकारसिंह का जन्म हुआ। उन्होने अपनी माली हालत बाहुबल से सुधारी। और अपने पसीने की कमाई में से सार्वजनिक कामों के लिए भी दिल खोलकर धन दिया।


[पृ.71]: मास्टर ओंकार सिंह ने अहमदाबाद जाकर मिल में काम किया। वहाँ 10 वर्ष के लगभग रहे। 1939 ई. में जब भरतपुर में सत्याग्रह चला तो आपने अहमदाबाद में स्थित भरतपुरी मजदूरों से पैसे की सहायता भिजवाई। जाट-वीर और जाट-जगत अखबारों की भी अपने सदा मदद की। इस समय आप अपने गाँव में ही रहते हैं।

आपके अहमदाबाद के साथियों में ठाकुर रामसिंह अरौदा और ठाकुर पौथीसिंह पथेना मशहूर हैं।

जीवन परिचय

गैलरी

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak