Renu Singh Mohil

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Renu Singh Mohil

Renu Daljit Singh is a social worker, born on 4.7.1958 in the family of Pratap Singh Thakran, Ex. MLA from Gurgaon, Haryana. She married with Ch Daljit Singh Mohil ( Retd. Director S.P. CCSHAU Hissar Haryana) of village Dabra Hisar, Haryana.


परिचय

समाजसेवा में एक बड़ा नाम रेनू सिंह मोहिल। आपका जन्म 4 जुलाई 1958 को गांव खोर तहसिल पटौदी में गुड़गांव के पूर्व विधायक श्री प्रतापसिंह ठाकरान के घर हुआ। आप जन्म से विलक्षण प्रतिभा की धनी रही है।

आपके दादा श्री मल्हूकसिंह जी एक ख्यातनाम व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होने पाटोदी के महल का फाइनेंस करवाया था। इस प्रकार समाजसेवा का माहौल आपको जन्म से प्राप्त हुआ था। इसी का परिणाम है कि आज आप जाट कौम की महिला शक्तियों में शुमार हो।

परिवार

आपका विवाह गांव डाबड़ा जिला हिसार निवासी श्री दलजीत सिंह जी मोहिल के साथ संपन्न हुआ। आपके पति CCSHAU में Store purchase officer के पद पर कार्यरत रहे। वर्तमान में ये रिटायर्ड हो चुके है तथा अपनी धर्मपत्नी के साथ समाजसेवा में सक्रिय है।

आपके दो संताने है। बड़े बेटे श्री रक्षतसिंह जी फिलहाल Discover bank chicago में vice PR के पद पर सुसोभित है। तथा सुपुत्री श्रीमति दीपशिखा सिंह जी कुशल गृहणी है।

शिक्षा

आपने अपनी स्कूली शिक्षा वैलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून से पूरी की तत्पश्चात राजकीय महिला महाविधालय चंडीगढ़ से उच्च शिक्षा पूर्ण की।

वर्तमान पद

आप 1998 से वर्तमान तक अखिल भारतीय जाट महासभा में महिला विंग की जनरल सेकेट्री के पद पर आसीन है। जिसके वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष पटियाला महाराजा कैप्टन अमरिंदर सिंह जी है।

समाजसेवा

आप सन् 1998 से पूर्ण रूप से समाजसेवा में सक्रिय है। खास तौर पर जाट समाज के लिए आपके कार्य अतुल्य है। आपके द्वारा किये गये कार्यों की सूचि इस प्रकार है-


लेखक

बलवीर घिंटाला तेजाभक्त

External Link

Gallery


Back to The Leaders