Sahabi River

From Jatland Wiki

The Sahabi River or Sahibi River (Hindi: साहिबी/साहबी नदी), also called the Sabi River (Hindi: सीबी नदी), is a rain-fed river flowing through Rajasthan, Haryana and Delhi states. In Delhi, it is called the Najafgarh drain or Najafgarh Nallah, which ultimately ends in Jamuna River.

The Sahibi River originates from the eastern slopes of the Saiwar Protected Forest hills in Aravalli Range near Jitgarh and Manoharpur in Sikar district of Rajasthan state. After covering about 157 km distance in the Rajasthan state. After gathering volume from a hundred tributaries, the Sahibi River forms a broad stream around Alwar and Kotputli. The main tributaries of Sabi are Sota River, Kotkasim drain and Indori River (Indori Nallah). In some of its reaches, from Mandawar and Kotkasim to Haryana border, meandering of the river causes bank erosion.

It leaves Rajasthan state beyond Kotkasim in Alwar district near village Ujauli and covers a total distance of about 222 km up to Dhasa Bund (west Delhi).

Prior to 1960, the rain-fed Sahibi River entered Delhi near Dhansa and spilled its overflow in the Najafgarh Jheel basin, creating a seasonal lake. A vast area more than 300 square kilometres (120 sq mi) was submerged in some seasons. In the following decades, the Sahibi River flow reaching Dhansa was channelised by digging a wide drain and connecting it directly to the Yamuna River, completely draining the seasonal Najafgarh Jheel.

The Sahibi River flooded in 1977. In response, the Masani barrage dam was constructed near Masani. Several smaller dams have also been constructed throughout the hills of Rajasthan to store rainwater. The construction of dams has restricted the flow of water on the Sahibi River and it is now rare for water overflow from monsoon rains to reach up the Masani Barrage.

In earlier times, the river sometimes changed its route when it used to take route from Rewari, towards Jhajjar and Rohtak, thus flooding the area, which used to be boon for winter crops.


India Water Portal

http://hindi.indiawaterportal.org/taxonomy/term/1042/0

झज्‍जर - तीस साल पहले तक यहां बहने वाली 5000 वर्ष पुरानी 'साहबी' नदी में फिर से जलधारा फूटे तो मरु बना झज्‍जर का बड़ा इलाका फिर से लहलहा सकता है। ऋग्वैदिक काल की इस नदी के बारे में कहा जाता है कि कुदरत से इंसानी छेड़छाड़ के चलते यह झज्जर जिले में विलुप्त हो गई। इतिहासकारों के अनुसार ऋग्वेद के तीसरे मंडल के 23वें सूक्त में हरियाणा की नदियों का उल्लेख मिलता है जिनमें 'रसा' अर्थात 'साहबी' नदी का विस्तृत वर्णन है। राजकीय महाविद्यालय में इतिहास के प्रवक्ता एवं शोधकर्ता डा. जगदीश राहड़ ने बताया कि ऋग्वैदिक भौगोलिक पुस्तक में इतिहासकार एमएल भार्गव ने वर्णन किया है कि प्राचीन रसा (साहबी) नदी ऋग्वेद काल से दक्षिणी हरियाणा में बही है।


24hindinews.com : http://www.24hindinews.com/rewari-13209435/ महेश कुमार वैद्य, रेवाड़ी : अतीत में राजस्थान व हरियाणा के विशाल भू-भाग की प्यास बुझाने वाली लुप्त हो चुकी साबी (साहबी) नदी को फिर धरा पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। मैगसेसे पुरस्कार विजेता राजेंद्र सह सहित कई जल प्रेमियों ने इस दिशा में गंभीर पहल शुरू की है। साहबी बचाने की कवायद में जुटे साबी पुनर्जीवन चेतना यात्रा से जुड़े जल प्रेमी बुधवार को यात्रा के समापन पर जल पुरुष राजेंद्र सह के नेतृत्व में नई दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती को ज्ञापन देंगे। इस दौरान उनसे सरस्वती की तरह साबी जैसी अन्य नदियों को भी बचाने का आग्रह किया जाएगा। साबी बचाने के लिए राजघाट से सांकेतिक यात्रा के बाद 7 सितंबर को सीकर जिले के अजीतगढ़ स्थित धाराजी मंदिर से यात्रा की शुरुआत हुई थी। मंगलवार को यात्रा को रेवाड़ी के गांव खलियावास के निकट हाइवे पर बने साहबी ओवरब्रिज के पास से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता अर¨वद यादव ने बतौर मुख्य अतिथि यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया तथा लोगों से जल, जंगल व जमीन बचाने की अपील की। यह यात्रा एनआइआइटी यूनिवर्सिटी नीमराना के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर मेजर जनरल एके ¨सह के नेतृत्व में चल रही है। ¨सह ने भी लोगों को पानी बचाओ का मर्मस्पर्शी संदेश दिया। हरियाणा में यात्रा की बागडोर खोरी स्थित सक्रिय संस्था के सीईओ सुंदरलाल व जल बिरादरी से जुड़ी अन्य संस्थाओं के हाथ में है। साबी पुनर्जीवन चेतना यात्रा राजस्थान तथा हरियाणा के नदी क्षेत्र से सटे 40 से अधिक गांवों में नुक्कड़ सभा करते हुए दिल्ली पहुचेंगी। साबी बचाने निकले जल प्रेमियों को लोगों का साथ मिल रहा है। सुंदरलाल के अनुसार साबी के लिए राजस्थान व हरियाणा की कई सामाजिक संस्थाओं ने चेतना जागृत करने के लिए हाथ मिलाए हैं। नीमराणा की एनआइआइटी यूनिवर्सिटी की रिसर्च के बाद जल बिरादरी के कदम साबी बचाने की दिशा में आगे बढ़े हैं। रिसर्च में इस बात की उम्मीद जताई गई है कि साहबी को पुनर्जीवित किया जाना संभव है। यह रिसर्च पिछले वर्ष पूरी हुई थी।

External Links

Author of this page

--Dndeswal (talk) 00:19, 22 May 2016 (EDT)

References