Santosh Khedar

From Jatland Wiki

Santosh Khedar is from Kolsia village in Nawalgarh tehsil of Jhunjhunu district in Rajasthan. She is a Progressive and Innovative Farmer.

संतोष खेदड़ की सफलता की कहानी

"सिंदूरी अनार" की जैविक खेती करने वाली एक सफल महिला किसान की बात। झूंझनू जिले के "कोलसिया" गांव की बेटी संतोष खेदड़ व बेरी गांव (सीकर जिला) की बहू सफलतम महिला किसान है। 5 बीघा खेत की मालकिन संतोषजी ने 2008 मे अनार व सेव की जैविक खेती की शुरुआत की। इस महिला किसान के "सिंदूरी अनार" का खेत इतना विशिष्ट है कि जिसको देखने के लिए दूर-दूर से किसान आये है व स्वयं क्रषिमंत्री प्रभूदयालजी सैनी भी आये। (उत्पादित अनार का वजन 500 gm.से 700gm.है) 35 लाख रुपए सालाना कमाई ये महिला किसान अपनी मेहनत व बुद्धि से इस छोटे से खेत से करती है। किसानो को जैविक खेती का प्रशिक्षण देना व नर्सरी बनाकर किसानो को उच्च गुणवत्तापूर्ण पौधे मुहैया करवाने का कार्य भी ये करती है।अपने पुत्र व पुत्री को शिक्षित करने के पश्चात इन्होने उनको खेती कार्य से ही जोङा है।

उल्लेखनीय तथ्य ये है कि बेटी की शादी मे इन्होने दहेज के स्थान पर अनार व सेव के पौधे दिये जिनसे विकसित बगीचे से इनकी बेटी आज आर्थिक आत्मनिर्भर है। बारातियों को भी विदा के समय दो दो पौधे ही दिये। काबिलेतारीफ है आजीविका के साथ पर्यावरण की शुद्धता को समायोजित करना।इस महिला किसान के जीवन पर डिजीटल मीडिया डी डी किसान ने फिल्म भी बनाई है व जी न्यूज राजस्थान ने इनकी जीवन कथा को प्रसारित भी किया है।

पुरस्कार

राजस्थान एग्रीमेंट मीट ग्राम 2016 मे "सिंदूरी अनार"के बेहतरीन उत्पादन के लिए केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा एक लाख के नकद पुरस्कार के अलावा 2016"जैविक खेती राज्य स्तरीय पुरस्कार," 2018 केशवानंद क्रषि विश्वविद्यालय द्वारा सम्मान 2018 मे भारतीय किसान संघ द्वारा "किसान वैज्ञानिक" उपाधि,2019 IISF KOLKATA द्वारा सम्मान व 2019 मे ही एग्रो बिजनेस ओसीपी फाऊंडेशन मोरक्को द्वार सम्मानित होने के अलावा बहुत बार स्थानीय स्तर पर सम्मान। । ये हमारे जाट किसान समाज की वो महिलाये है जिन्होने अपनी मेहनत, प्रतिभा, साहस व लगन से सफलता का ये मुकाम हासिल किया है।

संतोषजी खेदड़ को कुम्भाराम आर्य किसान फाऊंडेशन में किसान प्रकोष्ठ मे "प्रदेश सचिव " व हमारे महिला समूह के प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय संगठन मे भी ये जुड़ने की इच्छुक है। स्वागत है महिला किसान संतोष जी का हमारे परिवार में !

Source

Gallery

External links

References


Back to The Innovators