Kolsiya

From Jatland Wiki
(Redirected from Kolsia)
Location of Kolsiya in Jhunjhunu district

Kolsiya (कोलसिया) (Kolsia) is a large village in Nawalgarh tehsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.

Jat Gotras in the village

History

हरसावा के नेहरा गोत्र की वंशावली में

हरसावा के नेहरा गोत्र की वंशावली में नरहड़/देवरोड़ के बसाये जाने का उल्लेख है. बाहुकपाल चौहान संघ में सम्मिलित हुए. संवत 1130 (=1073 ई.) में उनके लड़के नरपाल नेहरा हुए जिन्होने नेहरा गोत्र को प्रसिद्धि दिलवाई.

नरपाल नेहरा ने मकराना की धरती छोड़कर अपने नाम पर संवत 1172 (=1115 ई.) में गांव नरहड़ बसाया उनके लड़के दो हुए नगराज और उदय पाल. नगराज के बेटे हरपाल और मेव. हरपाल के छोटे भाई रायमल. हरपाल के हरदेव और बणबीर के जुगराज के रतन सिंह के खींवराज, कंवरपाल, कस्तूर. खींवराज के माधव सिंह के रिछपाल के गोपाल, रूपलाल और दुहड़. गोपाल के कालू के हांसू और बाढ़सिंह. हांसु नेहरा ने संवत 1320 (1263 ई.) में हिसार बसाया.

हांसु के 14 लड़के हुये- 1. बड़े समुदर सिंह, 2. दुल सिंह, 3. चुण्डजी, 4. सोमसिंह, 5. बल्लू, 6. बुधपाल, 7. चोहिल, 8. भीव सिंह, 9. पदम सिंह, 10. माणक, 11. दे पाल, 12. लहरु, 13. काछु, 14. अमरथ सिंह. इनके नाम से 14 थाम्बा नेहरा जाटों के कहलाए. बादशाह गयासुद्दीन तुगलक (r. 1320-1325) से झगड़ा हुआ और झगड़े में राव हांसू वीरगति को प्राप्त हुए.

हिसार को छोड़कर हांसू के लड़कों ने गांव दहरोड़ बसाया. कालांतर में प्रत्येक लड़के के वंशज विभिन्न गाँवों में जाकर बस गए.

8.भीव सिंह के लड़कों ने गांव कोलशिया बसाया.

(देखो - हरसावा)

Population

As per Census-2011 statistics, Kolsiya village has the total population of 4063 (of which 2046 are males while 2017 are females).[1]

Notable persons

External links

References


Back to Jat Villages