Sarah Dharmsala

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Kangra District Map

Sarah Dharmsala (सराह) is a suburb town of Dharamshala in tahsil Dharamshala of district Kangra in the state of Himachal Pradesh.

Variants

Location

Jat clans

History

Notable persons

Harnam Singh Kular
  • Harnam Singh Kular (1912- 02.09.2005) was a freedom fighter from Sarah locality in Dharamshala city of Kangra district in Himachal Pradesh. He joined Punjab Regiment during British rule in 1932. He fought wars in Belgium, Singapore, Burma and Malaya during Second World War and was awarded many bravery medals. He rebelled against the British officer for his unbecoming behaviour in 1945 and as a result was sent back to his home without medals and pension on extreme compensate grounds. He has not been officially awarded with the status of Freedom Fighter by the Govt.
  • B S Mahal (बीएस माहल) : तब होनहार फायर आफिसर, अब नदी बचा रहे, वर्ष 2010 में शिमला में हुए भीषण अग्निकांड में करीब 60 कश्मीरी युवाओं की जान बचाने वाले होनहार फायर आफिसर बीएस माहल को कौन नहीं जानता। चुनौती बने उस अग्निकांड में श्री माहल ने बड़ी बहादुरी से कीमती जानें बचाई थीं। मूल रूप से सराह के रहने वाले हैं, लेकिन अब भटेड़ (दोनों गांव धर्मशाला से सटे) में शिफ्ट हो गए हैं। पूर्व डिवीजनल फायर अफसर श्री माहल ने बैजनाथ से लेकर इंदौरा तक करीब 350 पीपल के ऐसे पेड़ सहेजे हैं,जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। श्री माहल ने कई लोगों को पेड़ गोद लेने में मदद भी की है। अब बाणगंगा की सहायक नदी मांझी के सबसे बड़े संरक्षक बनकर उभरे हैं। धर्मशाला शहर से निकाले गए प्रवासियों द्वारा भटेड़ में खड्ड किनारे ठिकाने बनाने से पानी दूषित हो रहा है। श्री माहल चाहते हैं कि हजारों लोगों को पालने वाली खड्ड दूषित नहीं होनी चाहिए। वह इसे लेकर कई बार सरकार से मांग उठा चुके हैं।[1]

External links

References